ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की लाइफ में जब से मालती मैरी आई है तभी से इस न्यू पेरेंट की लाइफ का सेंटर पॉइंट इनकी बेटी ही है। दोनों सेलेब्स अपने इंटरव्यू से लेकर सोशल पोस्ट तक में मालती के साथ अपने क्वालिटी टाइम और पैरेंटहुड पर बात करना पसंद करते हैं। हालांकि कपल ने इसके पहले कभी अपने फैन्स को मालती मैरी का चेहरा देखना का मौका नहीं दिया था, लेकिन अब एक इवेंट से मालती की क्यूट तस्वीरें सामने आई हैं और ये कहना गलत नहीं होगा कि प्रियंका ने भी शायद मन बना लिया था कि वो अब अपने फैन्स को मालती का चेहरा दिखा ही देंगी। हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार्स में जोनस ब्रदर्स को स्टार से नवाजा गया और इस मौके पर तीनों भाइयों की फैमिली साथ में आयोजन में मौजूद थी।
मालती ने इवेंट पर व्हाइट ड्रेस और क्यूट सा हेड बैंड पहना था और वो सारे समय प्रियंका की गोदी में ही दिखी।
एजेंसियों द्वारा ली गई तस्वीरों के अलावा मालती मैरी के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया में सर्कुलेट हो रहे हैं और मालती अपनी मॉम के गोद में भीड़ में भी काफी रिलैक्स और कूल लग रही है।
Meet Malti Marie!💕
— E24 (@E24bollynews) January 31, 2023
Priyanka Chopra and Nick Jonas’ daughter Malti just made her first public appearance!😍#PriyankaChopra #MaltiMarie #NickJonas pic.twitter.com/QufkLKti0J
इवेंट से कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोग मालती के क्यूट लुक्स और निक जोनस से मिलते लुक्स पर पॉजिटिव कमेंट दे रहे हैं।
प्रियंका ने भी इस इवेंट से एक फोटो और एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मालती का चेहरा आसानी से देखा जा सकता है। कमेंट में एक यूजर ने लिखा ने आपकी बेटी अपने पापा की डीएनए है।