बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की शादी को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है और उनके घर में एक और नई बहू भी आ गई है। जी हां, प्रियंका के जेठ यानि कि निक के बड़े भाई ‘जो जोनस’ ने हाल ही में अपनी मंगेतर सोफी टर्नर से शादी कर ली है। ये सरप्राइज वेडिंग लास वेगास में हुई है। शादी के कुछ घंटों पहले ही वो दोनों बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए और कुछ ही देर में उनकी वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे।
यहां हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं उनकी वेडिंग सेरेमनी का एक खास वीडियो, जिसे फेमस अमेरिकी डीजे डिप्लो (DJ Diplo) ने लाइव रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो में सोफी ब्राइडल गाउन में नजर आ रही हैं।
सोर्स – इंस्टाग्राम
पिछले दिनों खबर आई थी कि जो और सोफी टर्नर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं लेकिन उनकी इस सरप्राइज वेडिंग ने सभी को चौंका दिया। ऐसा लगता है कि वो नहीं चाहते थे कि उनकी वेडिंग पिक्स और वीडियो लीक हों लेकिन डीजे डिप्लो ने अपने इस वीडियो के जरिए शादी की सारी जानकारी फैंस के साथ शेयर कर दी।
सोर्स – इंस्टाग्राम
वहीं दूसरी तरफ निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रियंका चोपड़ा के साथ लास वेगास का एक वीडियो शेयर किया है। उनके गेटअप से लग रहा है कि ये वीडियो उनके भाई की वेडिंग सेरेमनी की है। देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने जहां एक तरफ ग्लिटरी सिल्वर कलर का गाउन पहन रखा है, वहीं निक कैजुअल कोट- पैंट में नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी कुछ दिन पहले ही प्रियंका मुंबई में थीं, जहां वो अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करती नजर आईं।
सोर्स – इंस्टाग्राम
बता दें कि जो जोनस, निक जोनस के बड़े भाई हैं। वो सोफी टर्नर को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे और दोनों की सगाई भी हो चुकी थी। प्रियंका और निक की शादी में जो जोनस और सोफी टर्नर का देसी लुक वाकई देखने लायक था।
प्रियंका के ससुरालवालों ने उनकी शादी के इंतजामों पर कसा था ताना
हाल ही में तीनों भाई निक, जो और केविन जोनस एक शो में गये थे। वहां जो जोनस से जब शादी की तैयारियों के इंतजाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी शादी में एक चीज तो जरूर लेकर जा रहा हूं और वो है खूब सारी शराब। हम फ्रांस में शादी कर रहे हैं और वहां शराब का होना बहुत जरूरी है। मैं इसमें किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता हूं।’ अपने भाई जो जोनस का जवाब सुनकर निक जोनस कहते हैं कि वो ऐसा इसलिए कह रहा है क्योंकि उनकी शादी में शराब खत्म हो गई थी, जिसकी वजह से उनके मेहमानों को काफी परेशानी हुई थी। निक ने यह तक कह डाला कि उन्होंने अपनी शादी की तैयारियों से सबक सीखा है इसलिए वे अपने भाई जो जोनस की शादी में ऐसी कोई गलती नहीं होने देंगे, जिससे किसी को कोई परेशानी हो।
ये भी पढ़ें –
देसी अंदाज में गजब ढा रही थीं प्रियंका की जेठानी, मोदी से मिलकर कुछ ऐसा था उनका रिएक्शन
प्रियंका चोपड़ा की सास ने उन्हें मुंह दिखाई में दिया अब तक का सबसे बेशकीमती तोहफा
प्रियंका और परिणीति ने ईशा अंबानी के नये आलीशान घर में की पार्टी, आइसक्रीम बनाकर आलिया को चिढ़ाया
प्रियंका के ससुरालवालों ने उनकी शादी के इंतजामों पर कसा ताना, बोले- मेहमानों को हुई थी काफी परेशानी