टीन एज यानी किशोरावस्था में होने वाला पीरिएड पेन यानी मासिक धर्म के दौरान होने वाला दर्द बहुत सी लड़कियों को झेलना पड़ता है। यहां तक कि इस दौरान कई लड़कियां तो स्कूल भी नहीं जा पातीं। ऐसे ज्यादातर मामलों में यह दर्द अलग-अलग वजहों से होता है और खासतौर पर कम उम्र की लड़कियों में मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द को प्राइमरी डिसमेनोरिया कहा जाता है।
फोर्टिस अस्पताल, आनंदपुर के गाइनाकोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉ. चयन कुमार रॉय का कहना है कि पीरियेड पेन आमतौर पर 2-3 दिन तक चलता है जिसमें पेट के निचले हिस्से और पीठ में ऐंठन महसूस होती है। मासिक धर्म के दौरान साधारण रूप से होने वाला दर्द प्रोस्टाग्लैंडिन्स नामक हारमोन की वजह से होता है जो इस दौरान यूटेरस के सिकुड़ने के लिए जिम्मेदार होता है। यह दर्द उन लड़कियों में ज्यादा होता है, जिन्हें हैवी ब्लीडिंग की शिकायत होती है, क्योंकि ऐसे में उनका यूटेरस इस हैवी फ्लो और खून के थक्कों को बाहर निकालने के लिए सिकुड़ता है और इसी से पेट के निचले हिस्से में ऐंठन की शिकायत होती है।
Periods Kya Hote Hai | पीरियड्स क्या होते है
पीरियड्स (पीरियड्स क्या होते है) आपके गर्भाशय के अस्तर का मासिक बहाव है (जिसे आमतौर पर गर्भ के रूप में जाना जाता है)। पीरियड्स को मासिक धर्म, मेंस्ट्रुएशन, चक्र या अवधि के शब्दों से भी जाना जाता है। पीरियड्स का ब्लड – जो आंशिक रूप से रक्त और आंशिक रूप से आपके गर्भाशय के अंदर से ऊतक होता है – आपके गर्भाशय से आपके गर्भाशय ग्रीवा के माध्यम से और आपके शरीर में आपकी योनि के माध्यम से बहता है। यदि आपको हर महीने समय से पीरियड्स आते हैं तो वह एक नॉर्मल पीरियड (period in hindi) साइकिल कहलाती है।
Period Pain Relief Tips Hindi | पीरियड पेन रीलिफ प्रोडक्ट्स
पीरियड्स में अक्सर ही महिलाओं को काफी दर्द होता है। हालांकि, यह हर एक महिला की बॉडी में अलग-अलग होता है, किसी को कम दर्द होता है, या फिर किसी को ज्यादा दर्द होता है। ऐसे में दर्द को कम (period pain relief tips hindi) करने के लिए आप भी कुछ घरेलु नुस्खों को अपना सकती हैं, जो नीचे दिए गए हैं।
- गर्म पानी की बोतल या हीटिंग पैड को पेट के निचले हिस्से पर लगाने से दर्द से राहत मिलती है। सोने से पहले ध्यान से हीटिंग पैड हटा दें।
- पेट के निचले हिस्से में हल्की मालिश करने से फायदा होता है।
- हल्के गर्म पानी से नहाना चाहिए और एरोमाथेरेपी से भी माहवारी के दर्द में फायदा मिलता है।
- गर्म पेय पदार्थ जैसे पेपरमिंट टी (349 Rs) आदि अच्छी मात्रा में लें।
- इस दौरान हल्का भोजन खाना चाहिए और कुछ – कुछ देर में हल्का खाना खाना चाहिए।
- भोजन में कार्बोहाइड्रेट्स जैसे- साबुत अनाज, फल और हरी सब्जियां शामिल होनी चाहिए,
- ठंडा या खट्टी चीज़ों से बचें, चीनी, नमक, एल्कोहल और कैफीन की मात्रा कम से कम लें।
- हल्के और छोटे व्यायाम करें जैसे- सीधे लेटे हुए पैर उठाये रखें और साइड लेते समय घुटना मोड़ लें।
- नियमित रूप से वॉक करें और साथ में आसान योग और ध्यान करें।
- विटामिन-बी 6, कैल्शियम और मैगनीशियम वाली दवाएं लें।
सिरोना पीरियड पेन रिलीफ पैच
हालांकि, अगर आप ऑफिस में हैं, या फिर कहीं बाहर ट्रेवल कर रही हैं और पीरियड्स आ जाने पर आप अपने दर्द को कम करने के लिए किसी घरेलू नुस्खें का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं तो हम यहां आपके लिए सिरोना के पीरियड पेन रिलीफ पैच लेकर आए हैं। इनका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, आपको केवल पैच को निकालना है और इसे अपने पेट के निचले हिस्से पर या जहां आपको दर्द हो रहा है वहां चिपका लेना है। इस पैच को लगाने से आपका पीरियड पेन कम होगा और आपको कुछ ही वक्त में आराम मिलने लग जाएगा। साथ ही आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं और लगा भी सकती हैं।
अगर इन तरीकों से भी दर्द में आराम न मिले तो क्या करें
- दर्द निवारक दवाएं जैसे पैरासिटामोल या एस्पिरिन खाएं। NSAIDS और एंटीइन्फ्लेमेटरी दवाएं इसमें अच्छा काम करती हैं, क्योंकि यह पीरिएड पेन का प्रमुख कारण प्रोस्टाग्लैंडिन (PGS) का बनना रोकती हैं। जैसे इबुप्रोफेन। इसके अलावा इसकी खास दवा है पोनस्टैन और नैप्रोजेरिक।
- इसके लिए वैकल्पिक या प्राकृतिक दवाओं का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे ईवनिंग प्राइमरोज़ ऑयल खासतौर पर मदद करता है।
- इसके बाद भी यदि दर्द से आराम न मिले तो डॉक्टर से सलाह लेकर कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स दी जा सकती हैं।
- अगर दर्द बहुत ही ज्यादा है तो यह पेल्विक इनफ्लेमेटरी डिज़ीज़, एडोनोमायोसिस, फाइब्रॉइड्स, एंडोमीट्रियोसिस आदि के कारण भी हो सकता है, लेकिन यह कम उम्र नहीं बल्कि ज्यादा उम्र में होता है। ऐसे में दर्द शुरू होने से पहले ही एंटीइन्फ्लेमेटरी दवाएं या फिर प्रोस्टेग्लैंडिन का बनना रोकने की दवाएं दी जानी चाहिए।
- टीन एज की लड़कियों के ज्यादातर मामलों में साधारण तौर पर दवा की जरूरत नहीं होती, जब तक कि यह बहुत ही तीव्र न हो।
- ज्यादा तेज़ दर्द में दर्दनिवारक दवा और घरेलू उपाय ही काम करते हैं।
- माहवारी के दौरान अपना खान-पान और जीवनशैली सुधार कर इससे होने वाली समस्याओं को कम किया जा सकता है।
- इस दौरान अतिरिक्त तनाव नहीं लेना चाहिए और गुस्सा नहीं करना चाहिए। खुद को जितना हो सके, शांत रखना चाहिए।
- मासिक धर्म के दौरान हाइजीन का विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए और समय-समय पर आंतरिक वस्त्र भी बदलते रहने चाहिए।
- मासिक धर्म के दर्द से बचने के लिए मेडीटेशन भी काफी मददगार साबित होता है। इससे चिड़चिड़ापन नहीं होता।
हम उम्मीद करते हैं कि पीरियड्स में होने वाले दर्द को कम करने के बारे में ये टिप्स आपके बहुत काम आई होंगी और इन घरेलू नुस्खों को अपनाना भी बहुत ही आसान है।
यह भी पढ़ें:
पीरियड के दौरान दर्द और पेट फूलने से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान – अगर पीरियड में आपका भी पेट फूल जाता है और दर्द होता है तो ये टिप्स आपके काम आएंगी।
लड़कियों के पीरियड के बारे में ये 9 बातें मन ही मन सोचते हैं लड़के – क्या आप जानना चाहती हैं कि लड़के पीरियड के बारे में क्या सोचते हैं? अगर हां तो यहां आप जान सकती हैं।
पीरियड की मुश्किलों को करें दूर इन 10 टिप्स के साथ – आप भी इन टिप्स की मदद से पीरियड में होने वाली मुश्किलों को दूर कर सकती हैं।
जानिए PCOS PCOD से जुड़ी सभी जानकारी – यहां जानें कहीं आपको PCOS या PCOD तो नहीं है।
जानिए क्यों हो रहे हैं आपके पीरियड्स लेट – समय से नहीं आते हैं आपके पीरियड्स तो हो सकते हैं ये कारण।