न्यासा देवगन बहुत ही मशहूर स्टार किड हैं। बता दें कि न्यासा, अजय देवगन और काजोल की बड़ी बेटी हैं और अभी तक उन्होंने शो बिज वर्ल्ड और ग्लैमर वर्ल्ड में डेब्यू नहीं किया है। हालांकि, इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं। उनकी तस्वीरें अक्सर ही मीडिया में आती रहती हैं और जब भी वह मुंबई में स्पॉट होती हैं तो उनकी काफी तस्वीरें सामने आती हैं। साथ ही भले ही न्यासा का अकाउंट प्राइवेट है लेकिन फिर भी उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आ ही जाती हैं।
हर कुछ समय में न्यासा की तस्वीरें ऑनलाइन आ ही जाते हैं, जब भी वह अपने दोस्तों के साथ आउटिंग के लिए जाती हैं तो उनके दोस्त इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं और तुरंत ही वो तस्वीरें वायरल हो जाती हैं। इसी बीच हाल ही में एक बार फिर न्यासा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए दिख रही हैं। उनकी यह तस्वीरें लंदन की हैं।
तस्वीर में न्यासा देवगन ब्लू कलर की डेनिम और व्हाइट कलर क्रॉप टॉप विद ऑफ शोल्डर नेक में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा हुआ है और चेहरे पर मेकअप किया हुआ है, स्टार किड बहुत ही ग्लैमरस और स्टाइलिश लग रही हैं। इस दौरान वह अपनी दोस्तों के साथ पोज करते हुए नजर आईं, जिसमें अर्जुन रामपाल की बेटी महिला रामपाल भी शामिल हैं। वह भी सभी के साथ पोज करते हुए बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में जाह्नवी कपूर ने भी अपनी एम्स्टरडैम ट्रिप के दौरान न्यासा देवगन के साथ तस्वीरें शेयर की थीं। कुछ दिन पहले न्यासा एयरपोर्ट पर अपनी मां काजोल और भाई युग के साथ नजर आईं थीं और तीनों ने पैप्स के सामने फोटो भी क्लिक कराई थी। वहीं कुछ वक्त पहले न्यासा ने सिंगर कनिका कपूर का रिसेप्शन लंदन में अटेंड किया था और पिंक बॉडीकॉन में उनकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं।