शादी के बाद पति पत्नी के रिश्ते में जितना प्यार होता है उतना ही एक दूसरे से नोक झोक और एक दूसरे को चिढ़ाने में मजा आता है। पति पत्नी आपस में दोस्त की तरह रहते हुए एक दूसरे को अकसर किसी न किसी प्यार के नाम से बुलाते हैं। तो अगर आप ये सोचते हैं कि बीवी को किस नाम से बुलाए (biwi ko kis naam se bulaye) तो आपके लिए हम यहां प्यार से बुलाने के लिए नाम की तलाश कर रहे हैं तो हम यहां पत्नी को प्यार से बुलाने वाले नाम हिंदी (wife nicknames in hindi) में लेकर आएं हैं-
गर्लफ्रेंड को प्यार से बुलाने वाले नाम – यहां हम आपके लिए लाये हैं कॉमन, सदाबहार और नये क्यूट निकनेम फॉर गर्ल्स इन हिंदी में, जिसे आप अपनी पसंद से चुनकर अपनी गर्लफ्रेंड को प्यार से बुलाने के लिए नाम (girlfriend nicknames in hindi) रख सकते हैं।
Nicknames for best friend girl in hindi– हम यहां आपके लिए लेकर आये हैं nicknames for girl bestie in hindi।
Romantic names for wife in hindi | रोमांटिक नेम्स फॉर wife इन हिंदी
शादी के बाद ऐसे बहुत से मौके आते हैं जब आप अपनी पत्नी को स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें रोमांटिक नाम से बुलाना चाहेंगे। ऐसे में यहां मिलेंगे आपको अपनी पत्नी के लिए रोमांटिक नाम हिंदी में। पढ़िए-
1. जान
3. स्वीटू
4. स्वीटी
5. सोना
6. शोना
7. सोनू
8. आइसक्रीम
9. लव
10. जानू
11. हनी
12. सोना बेबी
13. डॉल
14. रानी
15. मिट्ठू
16. चेरी
17. बब्बी
18. गुलाबो
19. रोज
20. पिंकी
21. चश्मिश
22. पीहू
23. गोलगप्पा
24. सोलमेट
25. गुलबदन
26. झल्ली
27. जोहराजबी
28. मधुबाला
ये भी पढ़े-
Love Quotes for Husband in Hindi– आपको अगर अपने पति के लिए प्यार भरे मैसेज (Sweet Love Quotes for Husband in Hindi) भेजने हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल से कुछ बेहतरीन आयडिया ले सकते हैं।
Husband Wife Quotes in Hindi – पति-पत्नी (emotional husband wife quotes in hindi) के रिश्ते पर आधारित इन कोट्स से आप भी खुद को जरूर रिलेट कर पाएंगे। आप चाहें तो ये कोट्स अपने पार्टनर को भी भेज सकते हैं।
Best Nicknames for Boyfriend in Hindi – हर दिन पार्टनर को एक नए नाम से सरप्राइज़ कर अपनी ज़िंदगी में नए रंग भर दें।
Cute names for wife in hindi | पत्नी के प्यारे नाम हिंदी में
अपनी पत्नी को उनके किसी खास अंदाज के लिए कोई क्यूस सा नाम ढूंढ रहे हैं तो नीचे दिए गए पत्नी के प्यारे नाम हिंदी में आपको जरूर उपयोगी लगेंगे।
1. परी
2. भागवान
3. ढिबरी
4. बार्बी
5. गुड़िया
6. मिनी
7. मीठी
8. बनी
9. बन्नी
10. शानू
11. शोनू
12. रस मलाई
13. रसभरी
14. गुड्डी
15. गुल्लो
16. प्यारी
17. दुलारी
18. बुलबुल
19. तितली
20. छुई मुई
ये भी पढ़े-
लड़कों के लिए निकनेम – अगर आपके पार्टनर ने आपका कोई प्यारा सा निकनेम रखा है तो आप भी पीछे मत रहिएगा। यहां देख सकती हैं लड़कों के निकनेम (nicknames for boys in hindi) की लिस्ट।
Nicknames for Best friend Boy in Hindi– दोस्तों के बीच एक दूसरे को किसी दूसरे नाम से बुलाना बहुत कॉमन होता है।
Funny Names for Friends in Hindi – अगर आपने अब तक अपने बेस्ट फ्रेंड को कोई नाम नहीं दिया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम यहां आपके लिए लेकर आये हैं फनी नेम्स फॉर फ्रेंड्स इन हिंदी की एक शानदार लिस्ट।
Best nick name for wife in hindi | पत्नी को प्यार से बुलाने वाले नाम English
इंग्लिश में ऐसे कई शब्द हैं जिनसे आप अपनी पत्नी को पुकार सकते हैं, प्यार दिखा सकते हैं और कभी-कभी चिढ़ा भी सकते हैं। यहां हमने पत्नी को प्यार से बुलाने वाले नाम english के शब्दों में बताएं हैं। पढ़िए-
1. कार्टून
2. स्क्विरल
3. ड्रीमगर्ल
4. गीगल
5. आइसी
6. एंजल
7. एंजल आइज
8. बटरस्कॉच
9. बेटरहाफ
10. स्लीपिंग ब्यूटी
11. लवली
12. स्वीट्स
13. सुपर वुमन
14. वंडर वुमन
15. लकी चार्म
16. क्यूटी पाई
17. स्वीटहार्ट
18. सनशाइन
19. क्यूटी
20. क्यूटी पाई
21. क्वीन
22. डिंपल गर्ल
23. डिंपल
24. टैलेंटेड
25. फेरी
26. बटरफ्लाई
27. एंगरी बर्ड
28. बेबी डॉल
29. हॉटी
30. बेबी
शादी के बाद वाइफ प्यार से बुलाने के लिए या कभी-कभी किसी बात पर चिढ़ाने के लिए उन्हें कोई और नाम देना उन्हें ये दर्शाता है कि आप अपना समय उन्हें दे रहे हैं। और अगर ये नाम रोंमांटिक हो तो (Romantic Nicknames for wife in hindi) सोने पर सुहागा समझिए।