टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की हाइलाइट्स को अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। अनीता और उनके बिजनेसमैन पति रोहित रेड्डी (Rohit Reddy) काफी फिटनेस फ्रीक माने जाते हैं और दोनों ही अपने जिम वाले वीडियो भी शेयर करते हैं। मगर फिलहाल अनीता ने कुछ ऐसा शेयर किया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।
छोटे पर्दे की नागिन हुई प्रेगनेंट
टीवी सीरियल नागिन (Naagin) में विष कन्या उर्फ विशाखा का किरदार निभाने वाली अनीता हसनंदानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज़ का एक कोलाज शेयर किया है। अपनी इन तस्वीरों में वे साड़ी पहने हुए हैं।
क्या ऐश्वर्या राय बच्चन सुनाने वाली हैं खुशखबरी
इन फोटोज़ की खास बात है कि इनमें अनीता का बेबी बंप (baby bump) नज़र आ रहा है और वे अपने पेट को पकड़े हुए हैं। अनीता इन दिनों सीरियल ये है मोहब्बतें (Yeh Hai Mohabbatein) में शगुन का किरदार भी निभा रही हैं। कुछ समय से वे उस सीरियल में ज्यादा नज़र नहीं आ रही थीं, जिस पर भी उनकी प्रेगनेंसी (pregnancy) की अटकलें लगाई जा रही थीं।
फिटनेस के लिए क्रेजी है ये है मोहब्बतें की यह एक्ट्रेस
जुड़वां बच्चों की खबर
अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने 2013 में शादी की थी। तब से कई बार उनकी प्रेगनेंसी की अफवाह उड़ चुकी है।
ग्रीस में मिनी ब्रेक एंजॉय कर रही है छोटे पर्दे की यह नागिन
इन अफवाहों को हाल ही में हवा तब लगी थी, जब रोहित के बर्थडे पर वीडियो शेयर करते हुए अनीता ने कैप्शन में लिखा था, ‘मेरी जिंदगी के प्यार के लिए, जो हर दिन और सेक्सी होता जा रहा है। आपको खुशियों से भरपूर और सिक्स ऐब्स वाली जिंदगी मुबारक हो। और हां, जल्द ही दो प्यारे बच्चे भी… आई लव यू टू द मून एंड बैक।’ अनीता के इस कैप्शन से सभी को लग रहा था कि वे जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हैं, जबकि सच्चाई कुछ और ही है…।
बेबी बंप की फेक फोटो
अनीता ने अपनी बेबी बंप वाली तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ये उनकी फेक प्रेगनेंसी की तस्वीरें हैं।
बेहद खूबसूरत आउटफिट में शेयर की इश्कबाज फेम एक्ट्रेस ने अपने बेबी बंप की तस्वीरें
उन्होंने लिखा, ‘अगर मैं फेक बेबी बेप के साथ ऐसा करती हूं तो सोचिए कि असली के साथ क्या करूंगी।’ इसके साथ ही उन्होंने अपने पति रोहित रेड्डी को अपनी फोटोग्राफी स्किल्स सुधारने का आदेश भी दिया।
यह फोटो भले ही उनकी फेक बेली की है मगर टेलीविजन गलियारे से आ रही खबरों की मानें तो अनीता बहुत जल्दी अपने फैन्स को अपनी प्रेगनेंसी की खुशखबरी सुना सकती हैं।
ये भी पढ़ें –
पति रोहित से इतना प्यार होने पर भी आखिर अनीता क्यों बन गईं नागिन
नागिन को देखकर नहाना ही भूल गया छोटे पर्दे का यह एक्टर
रहस्य और रोमांच से भरपूर है नागिन 3 का सफर
ये है मोहब्बतें की इस खास स्टार की लव स्टोरी भी है बेहद स्पेशल
प्रेगनेंसी फैशन – नेहा धूपिया का हर लुक है हिट