टीवी की दुनिया की कई एक्ट्रेसेस की फैन्स के बीच जबरदस्त दीवानगी है। इनकी फैन फॉलोइंग बॉलीवुड को टक्कर देती है। फैंस इनपर जमकर प्यार भी बरसाते हैं। लेकिन बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि उनकी फेवरिट टीवी एक्ट्रेस ने कितनी पढ़ी लिखी है। आज हम आपको टीवी इंडस्ट्री की मशहूर कुछ ऐसी अदाकाराओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी एक्टिंग के कई लोग कायल हैं, लेकिन उनकी क्वालिफिकेशन जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और उनकी एजुकेशनल क्वालीफेकेशन | check out the educational qualifications of top TV actress
टीवी जगत की ये एक्ट्रेसेस किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं हैं। टीवी सीरियल से घर-घर लोगों के दिलों पर राज करने से पहले और कुछ ने एक्टिंग करियर शुरू करने के बाद अपनी पढ़ाई पूरी की। आइए जानते हैं कि टीवी के ये पॉपुलर एक्ट्रेस कितनी पढ़ी-लिखी हैं।
1. तेजस्वी प्रकाश
टीवी की दुनिया में नागिन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश काफी पढ़ी लिखी हैं।उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वो अपने भाई के जैसे इंजीनियर ही बनना चाहती थी लेकिन किस्मत ने उन्हें ड्रिगी होते हुए भी एक्टिंग की दुनिया में राज करना लिख दिया था।
2. सुरभि ज्योति
‘कुबूल है’ सीरियल में ‘जोया’ के जरिए अपनी अदाकारी के लिए पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस सुरभि ज्योति के पास अंग्रेजी लिक्टेचर में मास्टर डिग्री है। सुरभि टीवी सीरियल्स करने के साथ वेबसीरिज में भी दिख चुकी हैं।
3. रूपाली गांगुली
‘अनुपमा’ से मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली पर्दे पर भले ही अनपढ़ और मिडिल क्लास महिला का रोल प्ले कर रही हों, लेकिन रियल लाइफ में वह बहुत एजुकेटेड हैं। रूपाली गांगुली ने होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएट हैं। वह एक एडवरटाइजिंग एजेंसी की भी मालकिन हैं। उन्होंने इस एजेंसी की शुरुआत साल 2000 में की थी।
4. दिव्यांका त्रिपाठी
टीवी की मोस्ट पॉपुलर बहू रहीं दिव्यांका त्रिपाठी दहिया एक्टिंग के साथ ही पढ़ाई में भी अव्वल रही हैं। उन्होंने माउंटेनिंग का भी कोर्स किया है। बता दें कि दिव्यांका भोपाल राइफल एकेडमी में एग्जिक्यूटिव ऑफिसर भी रह चुकी हैं। एक्टिंग में करियर शुरू करने से पहले दिव्यांका सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थीं।
5. श्रद्धा आर्या
कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य काफी पढ़ी लिखी है और उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में मास्टर की डिग्री हासिल की है। उन्हें अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए पहचाना जाता है। श्रद्धा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।
6. सुंबुल तौकीर खान
इमली फेम एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ‘काव्या-एक जज्बा एक जुनून’ में नजर आ रही है। उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की है। हाल ही में IAS का किरदार निभाने पर उन्हें काफी ट्रोल किया। इसपर सुंबुल तौकीर ने बताया कि उनके लिए भी पढ़ाई बहुत जरूरी है और वह कॉमर्स छोड़कर सिनेमैटोग्राफी की पढ़ाई कर रही हैं।
7. शिवांगी जोशी
टीवी अदाकारा शिवांगी जोशी स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुईं। शिवांग ने देहरादून के पाइन हॉल स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की है। वो केवल इंटर पास हैं। क्योंकि 12वीं करने के तुरंत बाद ही मुबंई एक्टिंग की फील्ड ज्वाइन करने के लिए गई थीं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स