इस वजह से सभी फैशन लवर्स के लिए बेस्ट है MyGlamm मैजिक पोशन- This Is Why Magic Potion is Best for Fashion Lovers in Hindi
MyGlamm मैजिक पोशन- यूनिकॉर्न
यूनिकॉर्न मल्टीडाइमेंशनल इरिडीसेंट शेड (MyGlamm Magic Potion- Unicorn) ऑल टाइम फेवरेट ब्यूटी प्रोडक्ट है। हमें यह प्रोडक्ट इसलिए पसंद है क्योंकि ये जल्दी से सूख जाता है, अधिक समय तक टिका रहता है और हवा के जितना हल्का है। साथ ही ये रोल-ऑन एप्लिकेटर के साथ है और इस वजह से इसे लगाना बहुत ही आसान है। इस ब्यूटी प्रोडक्ट का शिमरी पर्ल टेक्सचर है जो आपकी स्किन को स्पार्कलिंग, ल्यूमिनिस फिनिश देता है। हमें यकीन है कि आपको MyGlamm का ये प्रोडक्ट बहुत ही पसंद आएगा।
MyGlamm मैजिक पोशन- फियोनिक्स
एक ओर जहां यूनिकॉर्न फ्लफी और क्यूट है तो वहीं फियोनिक्स (MyGlamm Magic Potion- Pheonix) शेड फायर्सी पर्सनेलिटी की महिलाओं और लड़कियों के लिए एक दम बेस्ट है। इसका खूबसूरत मल्टीडाइमेंशनल इरिडीसेंट गोल्ड शेड आपके मेकअप लुक में चार चांद लगा देगा और सबका ध्यान आपकी ओर ही आर्कषित होगा। आपको इसके केवल हाइलाइटर के तौर पर ही इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप इसे अपनी लिपस्टिक के ऊपर या फिर आईशैडो के ऊपर भी लगा सकती हैं।
MyGlamm मैजिक पोशन- मरमेड
हम मजाक नहीं कर रहे हैं लेकिन MyGlamm के मरमेड शेड (MyGlamm Magic Potion- Mermaid) के मैजिक पोशन का शेड बहुत ही मेसमराइजिंग है। ये मल्टीडाइमेंशनल इरिडीसेंट गोल्ड और पिंक का शेड परफेक्ट ग्लोइंग मेकअप के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। अगर आप फर्स्ट डेट या फिर किसी वेडिंग में जा रही हैं तो आप इससे अपने मेकअप गेम को लेवल अप कर सकती हैं। बस आपको इसको कॉलरबोन्स और अपनी नाक के ब्रिज पर लगा सकती हैं।