ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
A से मुस्लिम नाम

A से शुरू होने वाले मुस्लिम नाम – A Se Muslim Naam

बच्चों के नाम में धर्म एक प्रमुख भूमिका निभाता है। हर माता-पिता अपने धर्म के अनुसार ही बच्चों का नाम रखते हैं। नाम से ही पता चलता है कि आप किस मजहब के हैं। और नाम का चयन उसके अर्थ को अुनसार किया जाता है। क्योंकि नाम का असर बच्चे की सीरत यानी व्यक्तित्व पर पड़ता है। इस्लाम धर्म में बच्चों के ऐसे नाम रखने की कोशिश की जाती है जो सिर्फ सुनने या बोलने में ही नहीं बल्कि उसके मायने भी अच्छे हों। इसलिए ज्यादातर  मुसलमान अपने बच्चों के नाम कुरान में से या फिर नबी या सहाबाओं के नाम पर रखते हैं। बच्चे के पैदाइश से पहले की बच्चों के नाम की लिस्ट तैयार कर ली जाती है। जिनमें बेटे के लिए नबी या सहाबाओं के नाम और बेटियों के लिए नबियों और सहाबाओं की बिवीयों या उनकी बेटियों के नाम को तवज्जो दी जाती है। यही वजह है कि पूरी दुनिया में अधिकतर मुसलमानों के नाम एक से होते हैं। अगर आप अ यानि A से अपने बच्चे का नाम रखना चाहते हैं तो यहां हम आपको A से मुस्लिम नाम की लिस्ट उसके अर्थ के साथ दे रहे हैं ताकि आपको A से मुस्लिम लड़कियों के नाम और A से मुस्लिम बॉय नाम ढंढने के लिए परेशान न होना पड़े।

अ से मुस्लिम लड़कों के नाम और अर्थ – Islamic Names For Boys Starting With A

वो जमाना गया जब माता-पिता अपने बच्चों के लंबे-लंबे नाम रखा करते थे। आज के मॉर्डन जमाने में ज्यादातर पेरेंट्स अपने बच्चों के शॉर्ट और क्यूट नाम रखने की कोशिश करते हैं। बॉलीवुड-टीवी इंडस्ट्री की देखा-देख अ यानि A अक्षर से नाम रखने का चलन बढ़ गया है। अगर आप भी अपने बेटे का नाम मॉडर्न और लेटेस्ट ट्रेंड के अनुसार ही रखना चाहते हैं। तो मुस्लिम नामों में इसकी भी कोई कमी नहीं है। यहां दी गई अ से मुस्लिम लड़कों के नाम की लिस्ट में से आप अपने लाडले के लिए परफेक्ट नाम चूज़ कर सकते हैं।

Islamic Names For Boys in Hindi
नामअर्थ
अरहमदयालु, कृपालु, रहम दिल और उदार 
आबिदपूजा करने वाला
आदिलन्याय
आमिरसमृद्ध; जीवन से भरपूर
अरशदसबसे ईमानदार
अज़ीज़जिससे प्रेम या स्नेह हो, प्रिय
असगरभक्त
आतिफउदार
आसिमरक्षक
अदनानमुहम्मद साहब के एक पूर्वज जो बड़े अच्छे वक्ता थे
अयानसमय या युग
अजहरचमकदार
अब्दुल्लाईश्वर का भक्त
आजादस्वतंत्र
आलमद वर्ल्ड
अब्बासपैगंबर के चाचा का नाम
आफताब सूरज
अहानवन एंड ओनली
अहमदसबसे प्रशंसनीय
असरारगुप्त, पवित्र इस्लाम से संबंधित
आदमअल्लाह के पहले पैगंबर
आकिबअल्लाह के अनुयायी
अनीसफ्रेंडली
असदशेर, गंभीर, अत्यधिक
अलीमहान
अम्मारसमृद्ध
अकीलसमझदार, बुद्धिमान, नेता, विचारशील, समझदार
अशफाकमहान राजकुमार
अर्सलानशेर
अमजदअधिक गौरवशाली

A से शुरू होने वाले मुस्लिम लड़कियों के नाम – Muslim Baby Girl Name Starting With A

जिस पल एक कपल को पता चलता है कि वो पेरेंट्स बनने वाले हैं तभी से ही वे अपने आने वाले बच्चे के लिए तैयारियां शुरू कर देते हैं। कपड़े, खिलौने आदि तैयारियों के साथ पेरेंट्स अपने होने वाले बच्चे के लिए अच्छा सा नाम रखने की तैयारी भी शुरू कर देते हैं। जिसके लिए वह अपनी फैमिली, फ्रेंड्स, इमाम आदि से मदद लेते हैं। होने वाले पेरेंट्स में से कोई बेटे की ख्वाहिश रखता है तो किसी को बेटी की चाहत होती है। और वे उसी अनुसार होने वाले बच्चे के लिए नाम की लिस्ट तैयार कर लेते हैं। अगर आपको बेटी का चाहत है और आप अपनी  शहजादी का अ यानि ए से  नाम रखने के ख्वाहिशमंद हैं तो हम आपके लिए अ से मुस्लिम लड़कियों के नाम (a se muslim ladkiyon ke naam) की लिस्ट लेकर आए हैं  जिसमें से आप अर्थ देखकर अपनी नन्ही परी के लिए प्यारा सा नाम चुन सकते हैं। दो अक्षर से लड़कियों के नाम

Muslim Baby Girl name starting with A
नामअर्थ
अदीबासुसंस्कृत, सभ्य
आफियाअच्छी सेहत
आदिलान्याय करने वाली
अमीरासर्वेश्रेष्‍ठ, सर्वोपरि और उच्‍च
अफसानाकिस्सा, कहानी, उपन्यास
अफिफापवित्र, गुणी, ईमानदार
अमरीनआसमान
अस्माउच्चतर, अधिक ऊंचा
अस्लिहानमहान
आलियाउच्च, महान
अलीनागोरा, सुंदर, कोमल
अफीफापवित्र, गुणी, विनम्र
अनीसादोस्ताना, मिलनसार
अकीलाबुद्धिमान, तर्कसंगत-स्त्री
अदास्टाइल, खूबसूरत या सुरुचिपूर्ण हावभाव
अंबरआसमान
अंजुमसितारे
अक्साबुद्धिमान
आरजूख्वाहिश
अस्मारासुंदर तितली
अजराउत्कृष्ट, स्मार्ट
आमनाशांति
आयतकुरान की आयतें
आफरीनप्रोत्साहन
आमायराराजकुमारी
अमीनावफादार
आसियाचिंतित, मदद करने वाली
अर्शीअर्श से संबंध रखने वाला, आसमानी, ईश्वर के समीप रहने वाली
आयरासम्मानजनक
आरानिहारना

तो दोस्तों, हम आशा करते हैं कि आपको A से मुस्लिम नाम, अ से नाम मुस्लिम अर्थ सहित की ये लिस्ट जरूर पसंद आई होगी। ऊपर दी गई अ से मुस्लिम लड़कों के नाम यानि A से मुस्लिम बॉय नाम और A से मुस्लिम लड़कियों के नाम (a se muslim ladkiyon ke naam) की लिस्ट में से आपको अपने बच्चे के लिए मीनिंगफुल नाम रखने में जरूर मदद मिलेगी।

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें 

भ से नाम लिस्ट गर्ल– अगर आप भ अक्षर से अपनी बेटी का नाम रखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें।

व से लड़कियों के नाम– व अक्षर से अपनी लाडली के लिए अच्छा सा नाम रखने में ये लिस्ट मददगार साबित होगी।

ध से लड़कियों के नाम – इस लिंक पर क्लिक करके आप अपनी बेबी गर्ल के लिए ध अक्षर से बेहतरीन नाम का चयन कर सकती हैं।

ADVERTISEMENT

स अक्षर से लड़कियों के नाम – अगर आपको स अक्षर से लड़कियों के लेस्ट व ट्रेंडी नाम की तलाश है तो यहां आपकी तलाश पूरी होगी।

त से नाम लिस्ट– आप यहां दी गई सूची में से आप आसानी से अपने बच्चे के लिए त अक्षर से नाम का चुनाव कर सकते हैं।

27 Jul 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT