ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
ध से लड़कियों के नाम और अर्थ

जानिए ध से लड़कियों के नाम और अर्थ – Dh se Ladki ke Naam

“बेटा भाग्य से पैदा होता है और बेटियां सौभाग्य से”…किसी ने सच ही कहा है कि घर में बेटी का जन्म होना बड़े सौभाग्य की बात होती है और हमारे देश में तो बेटी को लक्ष्मी का रूप कहा जाता है। और शायद इसलिए कई लोग आज भी अपनी बेटियों का नाम भगवानों के नाम पर रखते हैं। हालांकि बेटी का नाम चुनना इतना आसान नहीं जितना लगता है। बेटियों का नाम रखते समय कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे नाम के साथ-साथ नाम का अर्थ भी अच्छा होना चाहिए। नाम ज्यादा कठिन भी नहीं होना चाहिए कि लोग सही से नाम pronounce न  कर पाएं। और नाम ऐसा हो जो मीनिंगफुल होने के साथ ट्रेंडी भी हो। इसलिए अपनी लाडली के नाम चुनना पेरेंट्स के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता। खासकर तब, जब नाम किसी खास अक्षर से रखना हो। अगर आपको भी अपनी बेटी के लिए ध अक्षर  से ( dh se ladki ka naam) अच्छे नाम की तलाश है तो हम आपके लिए ध से लड़कियों के नाम की लिस्ट लेकर आए हैं। इनमें से आप अपनी बेटी के लिए प्यारा सा नाम चुन सकते हैं

ध से लड़कियों के नाम और अर्थ – Dh se Ladki ke Naam aur Arth

किसी भी नाम का अर्थ ही उस नाम को खास बनाता है। और वो कहते हैं न कि हर व्यक्ति पर उसके नाम का प्रभाव जरूर पड़ता है। इसलिए सिर्फ नाम अच्छा होने से काम नहीं चलेगा, नाम के साथ उसका अर्थ भी अच्छा होना ज़रूरी है। और शायद इसलिए हर धर्म में नाम रखने से पहले उसका अर्थ ज़रूर देखा जाता है। क्योंकि उसी नाम से आगे चलकर व्यक्ति की खुद की पहचान बनती है। इसलिए पेरेंट्स अपने बच्चे का नाम रखने से पहले कई रिसर्च करते हैं। फैमिली, रिश्तेदारों और दोस्तों द्वारा सुझाए गए नामों के अलावा पेरेंट्स इंटरनेट पर नाम तलाश करते हैं। अगर आपको अपनी बेटी के लिए अर्थपूर्ण नाम की तलाश है तो यहां हम आपके लिए धा अक्षर से लड़कियों के नाम  (dh se naam) की लिस्ट लेकर आए हैं ताकि आप अपनी बिटिया के लिए पसंदीद नाम चुन सकें।

Dh se Ladki Ke Naam in Hindi
नामअर्थ
ध्वनिआवाज, शोर
ध्रुविकायूनीक, मजबूती से जड़ा हुआ
ध्रुवीदृढ़, मजबूती
धनाश्रीधन की देवी, कुबेर की पत्नी के लिए एक और नाम
धनस्वीसौभाग्य, अच्छा 
धनिष्कासमृद्धि की स्वामिनी, लक्ष्मी
ध्रुमिप्रकृति, हरियाली
धृतिसाहस, मनोबल, स्थिरता, कमान, दृढ़ संकल्प, धैर्य और सदाचार
धीरावीजो साहसी है एक
धनुष्काधन-धन
धनियादेवी का नाम
धैर्याधीरज
धक्शिताकौशल
धारसूतादेवी दुर्गा, वह जो पहाड़ की बेटी है
ध्येयालक्ष्य, अभिप्राय
धरानितामजबूत, धरती के सामान शक्तिशाली

ध से नाम लिस्ट गर्ल – DH se Girl Names List in Hindi 

बच्चे के जन्म से महीनों पहले से पेरेंट्स अपने बच्चे के लिए नामों की लिस्ट तैयार कर लेते हैं। लेकिन जब नाम किसी खास अक्षर से रखना तो अच्छा नाम ढूंढना काफी मुश्किल हो जाता है। हर माता-पिता की कोशिश होती है कि उनके बच्चे का नाम बहुत ही प्यारा, खूबसूरत और आकर्षक होने के साथ-साथ उसका एक अच्छा सा अर्थ भी हो क्योंकि बिना अर्थ के नाम बहुत अजीब लगते हैं। इस वजह से हम यहां आपके लिए हिंदी में ध से नाम (d ध से नाम लिस्ट गर्ल) की लिस्ट और उनके अर्थ लेकर आए हैं  जिनमें से आप अपनी बेबी गर्ल के लिए (ध से लड़कियों के नाम 2022) बेहतरीन नाम का चयन कर सकती हैं। 

d ध से नाम लिस्ट गर्ल
नामअर्थ
ध्रुवितामजबूती से जुड़ा हुआ
धितयाप्रार्थना के उत्तर, लक्ष्मी के लिए एक और नाम
धन्वीअमीर, धनी
धंशिकाधन की रानी
ध्रुथीनरम
धारावर्षा, लगातार प्रवाह, पृथ्वी, गोल्ड
धरिकाप्रथम
धेनुकादेवी, गौरवशाली
ध्युशीग्लो, लाइट
धृशीलआकर्षक
धन्यता धन और अच्छी किस्मत, शुक्रगुजार, धन्य
धरहासीमुस्कान
धनिष्ठासितारा, चमक
धारांशीप्रभाव, निर्मल
धार्वीदेवी, शक्ति
धीतिविचार, प्रार्थना

हम आशा करते हैं कि आपको ध से लड़कियों के नाम, हिंदी में ध से नाम की लिस्ट पसंद आई होगी। अब आप धा अक्षर से लड़कियों के नाम चुनकर अपनी लाडली का dh se naam रख सकते हैं।

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें-
प से लड़कियों के नाम
जानिए स अक्षर से लड़कियों के नाम
V यानि व से लड़कियों के नाम की लिस्ट और उनके अर्थ
दो अक्षर से लड़कियों के नाम की लिस्ट और उनके अर्थ
D अक्षर से शुरू होने वाले बेबी नेम लिस्ट
तीन अक्षर से लड़कियों के नाम

25 Dec 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT