केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके एक फिटनेस चैलेंज शुरू किया है, जिसे बॉलीवुड समेत देश के अनेक सेलिब्रिटीज भी फॉलो कर रहे हैं। कॉमनवेल्थ में शूटिंग के लिए स्वर्ण पदक जीत चुके राठौर ने अपने इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ अभियान को फॉलो करने की अपील के साथ- साथ लोगों को अपनी दिनचर्या में से थोड़ा समय निकालकर व्यायाम करने की सलाह भी दी है। इसके अलावा खेल मंत्री और सेना के पूर्व कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली, बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन और बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को यह फिटनेस चैलेंज भेजा है ताकि वो भी इस अभियान से जुड़कर इसे और आगे बढ़ाएं। सोशल मीडिया पर यह फिटनेस चैलेंज #fitnesschallenge और #HumFitTohIndiaFit के साथ काफी ट्रेंड कर रहा है।
अपने वीडियो में राज्यवर्धन राठौर ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री जी चाहते हैं कि पूरा भारत फिट हो जाए, इसलिए मैं अपने रुटीन में व्यायाम को शामिल कर रहा हूं। इसी तरह आप भी अपनी फिटनेस मंत्रा पर एक वीडियो बनाइए, और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कीजिये, ताकि पूरा देश इससे प्रेरित हो। आइए, हम सब मिलकर एक फिट इंडिया बनाएं। हम फिट तो इंडिया फिट।” अब राठौर का यह फिटनेस चैलेंज अनेक सेलिब्रिटीज के साथ- साथ जनता में भी इस चैलेंज के प्रति काफी जागरूकता आ गई है। लोग अपने- अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। यहां तक कि बहुत से लोग तो अपने छोटे- छोटे बच्चों तक के वीडियो भी शेयर करके उनके इस फिटनेस चैलेंज को स्वीकार करने की बात कर रहे हैं। यहां देखिये इस फिटनेस चैलेंज को किन बॉलीवुड और खेल सेलिब्रिटीज ने एक्सेप्ट किया है और अपना फिटनेस वीडियो शेयर किया है-
विराट कोहली ने अनुष्का को दिया चैलेंज
जानेमाने क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली ने खेल मंत्री राठौर का चैलेंज एक्सेप्ट करते हुए लिखा है कि वो अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ महेंद्र सिंह धोनी को यह फिटनेस चैलेंज दे रहे हैं।
I have accepted the #FitnessChallenge by @ra_THORe sir. Now I would like to challenge my wife @AnushkaSharma , our PM @narendramodi ji and @msdhoni Bhai for the same. 😀 #HumFitTohIndiaFit #ComeOutAndPlay pic.twitter.com/e9BAToE6bg
— Virat Kohli (@imVkohli) May 23, 2018
रितिक रोशन ने टाइगर श्रॉफ को दिया चैलेंज
बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन ने इस पहल पर गर्व महसूस करते हुए राठौर को बधाई दी है और बताया है कि सभी देख सकते हैं कि वो अपने ऑफिस किस तरह जाते हैं। आपको बता दें कि रितिक रोशन ने साइकिल चलाते हुए वीडियो शेयर किया है। रितिक ने यह भी कहा है कि कार में बैठे रहना कितना वेस्ट होता है जबकि वॉक करने, साइकिल चलाने और जॉगिंग करने से आप धरती को महसूस करते हैं। रितिक रोशन ने बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ को चैलेंज आगे बढ़ाने के लिए भेजा है।
This initiative makes me so proud ! Bravo @Ra_THORe #HumFitTohIndiaFit #FitnessChallenge this is how I commute to my office everyday. sitting static in a car is such a waste. Walk, cycle, jog, feel the earth, feel India 🇮🇳 get FIT! pic.twitter.com/twoI1vna9c
— Hrithik Roshan (@iHrithik) May 22, 2018
टाइगर श्रॉफ ने सोनम कपूर को दिया चैलेंज
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने रितिक रोशन को फिटनेस चैलेंज देने के लिए थैंक्स कहते हुए कहा है कि तरीके भले ही अलग- अलग हों पर मकसद सिर्फ एक ही होना चाहिए और वो है – #HumFitTohIndiaFit और इसके साथ ही उन्होंने करन जौहर, सोनम कपूर और फरहान अख्तर को यह फिटनेस चैलेंज देते हुए इसे आगे बढ़ाने के लिए कहा है।
Tareeke anek par maksad sirf ek #HumFitTohIndiaFit – great initiative by @Ra_THORe sir 🙌 thank you @iHrithik sir, i’d like to nominate @sonamakapoor, @karanjohar and @FarOutAkhtar to take the #FitnessChallenge forward. pic.twitter.com/1tdAaVEBQE
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) May 23, 2018
रजत कपूर और सलमान खान ने टीवी पर एक्सेप्ट किया चैलेंज
एक बहुत मजेदार अंदाज में पत्रकार रजत कपूर के आज की अदालत शो के दौरान बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ खुद रजत कपूर ने भी यह चैलेंज एक्सेप्ट किया और साथ में पुश अप्स किये। यह वीडियो रजत कपूर ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है, आप भी देखिये-
#HumFitTohIndiaFit 🇮🇳🏆 @BeingSalmanKhan had once challenged me to do push-ups on the floor of #AapKiAdalat show. Both of us did it. Fitness is a way of life, imbibe it to stay healthy. @narendramodi @Ra_THORe pic.twitter.com/85KMOyPWMS
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) May 23, 2018
साइना नेहवाल ने पीवी सिंधु को दिया चैलेंज
जानीमानी बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी राज्यवर्धन राठौर को धन्यवाद करते हुए इस फिटनेस चैलेंज को एक्सेप्ट किया है। उन्होंने यह चैलेंज आगे पीवी सिंधु के साथ- साथ दूसरे खिलाड़ियों गौतम गंभीर और राना दुग्गाबाती को भेजा है।
Thank u so much @Ra_THORe sir for challenging me 😁..#HumFitTohIndiaFit 🇮🇳🏆
Post pictures and videos of how you keep yourself fit and send a #FitnessChallenge to your friends on social media. Here’s my video 😀and I challenge @RanaDaggubati @Pvsindhu1 and @GautamGambhir 👍👍 pic.twitter.com/XEaJ9tPj2W
— Saina Nehwal (@NSaina) May 22, 2018
पीवी सिंधु ने दीपिका पादुकोण को दिया चैलेंज
साइना नेहवाल को थैंक्स कहते हुए बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु ने चैलेंज एक्सेप्ट किया और अपना एक फिटनेस वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण समेत अपने सभी सोशल मीडिया फ्रेंड्स को फिटनेस चैलेंज भी दिया है।
Thank u @NSaina for the challenge #HumFitTohIndiaFit
Post pictures and videos of how you keep yourself fit and send a #FitnessChallenge to your friends on social media . Here’s my video and I challenge @deepikapadukone @AkhilAkkineni8 @joshnachinappa pic.twitter.com/AscsZxqklp
— Pvsindhu (@Pvsindhu1) May 23, 2018
बबिता फोगाट ने जॉन अब्राहम को भेजा चैलेंज
रेसलर बबिता फोगाट ने भी खेलमंत्री के इस चैलेंज को स्वीकारते हुए इसे महान पहल बताया है। उन्होंने अपना फिटनेस वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि इसी तरह से मैं खुद को फिट रखती हूं। साथ ही उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन, एक्टर सुनील शेट्टी, रणदीप हुड्डा और जॉन अब्राहम को यह फिटनेस चैलेंज फॉरवर्ड किया है।
Thanku @nikhat_zareen for challenging me @Ra_THORe for starting this, what a great initiative. This is thow I keep myself fit. #fitnesschallenge #HumFitTohIndiaFit
I challenge @TheShilpaShetty @vidya_balan @TheJohnAbraham @SunielVShetty @WrestlerSushil @RandeepHooda 🤘🏻 pic.twitter.com/qCZ2ozfCjC— Babita Phogat (@BabitaPhogat) May 23, 2018
पैरा- बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी जोशी ने भी चैलेंज किया एक्सेप्ट
जब यह फिटनेस चैलेंज अनेक बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ- साथ अनेक खिलाड़ियों ने एक्सेप्ट किया तो इस पर कहा गया कि यह चैलेंज उन्हीं लोगों को दिया जा रहा है जो पहले से ही फिट हैं और फिटनेस एक्टिविटीज में हिस्सा लेते रहते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसे अनेक प्रोफाइल्स देखने को मिले जो इस भीड़ से अलग नजर आए, जैसे पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी जोशी के इस वीडियो को देखें, जिसमें वो एक पैर के साथ ही इस फिटनेस चैलेंज को एक्सेप्ट करके स्किपिंग करती नजर आ रही हैं।
Thanks @mall_rohit for tagging me. As para-badminton players, we need to be on our toes and skipping sans a prosthetic keeps me fit.
Thank you minister @Ra_THORe for encouraging #humfittohindiafit.
I request @Sukant_Kadam @poorvishasram24 @domzybatra to share their videos. pic.twitter.com/EaWv9k0Q7E— Manasi Joshi (@joshimanasi11) May 23, 2018
इन्हें भी देखें –