ADVERTISEMENT
home / वेलनेस
अगर आपके चेहरे की रंगत भी है सांवली तो जानें कुछ खास मेकअप टिप्स

अगर आपके चेहरे की रंगत भी है सांवली तो जानें कुछ खास मेकअप टिप्स

सांवला रंग यानि कि डस्की कॉम्प्लेक्शन। जब भी खूबसूरती की बात आती है तो सबके जेहन में सांवली-सलोनी सी सूरत ही सबसे पहले आती है। इस कॉम्प्लेक्शन की सबसे खास बात ये होती है कि इसमें आपके चेहरे के फीचर्स उभर कर बाहर आते हैं। बॉलीवुड में भी ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जो डस्की होने के बाद भी खूबसूरती के पैमाने पर पूरी तरह से खरी उतरती हैं। इनमें दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, बिपाशा बासु, लीजा हेडेन, कोंकणा सेन शर्मा और काजोल का नाम सबसे ऊपर आता है। इन सभी एक्ट्रेसेस ने सांवली सूरत होने के बावजूद अपनी खूबसूरती से सभी को कायल कर दिया। सांवली रंगत पर ऐसे मेकअप की ज़रूरत होती है जो कॉम्प्लेक्शन को गोरा करने के बजाए फीचर्स को निखार कर बाहर लाए।

यहां जानी-मानी मेकअप आर्टिस्ट मीनाक्षी दत्त आपको बता रही हैं सांवली रंगत के लिए कुछ मेकअप टिप्स।

New Cropped

प्राइमर

मेकअप करने के लिए सबसे पहले फेस पर प्राइमर लगाना चाहिए। इससे आपका मेकअप लम्बे समय तक टस से मस नहीं होता। प्राइमर खरीदते समय ध्यान रखें कि ये कभी भी आपकी स्किन टोन से लाइट नहीं होना चाहिए। हमेशा अपनी स्किन कलर से मैच करता हुआ प्राइमर ही यूज़ करें। आप ट्रांसपेरेंट प्राइमर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसे इस तरह से लगाएं कि ये चेहरे पर अच्छी तरह से ब्लेंड हो जाए।

ADVERTISEMENT

प्राइमर लेना है तो हमारी सलाह है Wet n Wild Cover All Face Primer – Partners In Prime लें। इसकी कीमत सिर्फ 499 रुपये है।

20478898 142895799625346 106556085619392512 n

फाउंडेशन

सांवले रंग का अंडर टोन ज्यादातर थोड़ा येलो कलर लिए होता है इसलिए आप येलो शेड यानि बनाना कलर के फाउंडेशन से बेस बनाए। इससे आपकी स्किन का कलर एक बराबर लगता है। अगर आप इसे पिंक या किसी और कलर का रखती हैं तो थोड़ी देर के बाद ये ग्रे शेड लेने लगता है जिससे आपकी स्किन का कलर नेचुरल से ज्यादा डार्क लग सकता है।   

फाउंडेशन लेना है तो हमारी सलाह है Nykaa SKINgenius Sculpting & Hydrating Foundation – True Tan लें। इसकी कीमत सिर्फ  रुपये है।

ADVERTISEMENT

26151845 2016966171882685 859964293607587840 n

आईशेडो

सांवले रंग में आंखों को उभारने के लिए बहुत सारे शेड्स इस्तेमाल में लाए जा सकते है। इनके लिए गोल्ड, कॉपर, मैक्स ब्राउन, ब्रोंज, मैक्स बरगंडी जैसे कलर सबसे अच्छे रहते हैं। आंखों में मजेंटा, ब्लू, ग्रीन या फिर कोई निऑन कलर के शेड एवॉयड ही करें क्योंकि इससे आपकी स्किन डार्क लगेगी।

आईशैडो लेना है तो हमारी सलाह है Lakme Absolute Illuminating French Rose Eyeshadow Palette B001 लें। इसकी कीमत सिर्फ  रुपये है।

21980391 357446518030359 5963161146708983808 n

ADVERTISEMENT

ब्लश

आपके लिए ब्लश में सबसे अच्छा ऑप्शन ब्रोंज और ब्राउन है। अगर पिंक का इस्तेमाल करना चाहती है तो बिलकुल ब्राउनिश पिंक ही लगाएं। और ग्लो देने देने के लिए ब्रोंज कलर के शेड यूज करें। इससे आपकी स्किन में ग्लो आएगा।

ब्लश लेना है तो हमारी सलाह है Stars Cosmetics Blush – Peach Rush लें। इसकी कीमत सिर्फ  रुपये है।

26354450 534352850284203 9169625267084197888 n %281%29

लिपस्टिक

लिपस्टिक के मामले में आप लकी हैं। क्योंकि डस्की स्किन पर कई तरह के शेड्स अच्छे लगते हैं। बस थोड़े से लाइट और निऑन कलर के शेड्स एवॉयड करें। आप डार्क रेड, मरून, डार्क पिंक और ब्राउन जैसे कलर लिपस्टिक में ट्राई कर सकती हैं।

ADVERTISEMENT

लिपस्टिक लेना है तो हमारी सलाह है Lakme Enrich Satin P162 Lipstick लें। इसकी कीमत सिर्फ  रुपये है।

27573470 2047078058908763 3911302609092214784 n

ये भी पढ़ें

मलाइका अरोड़ा की तरह आपके फेस का शेप भी है डायमंड तो अपनाएं ये मेकअप टिप्स

ADVERTISEMENT

अपनी स्किन टोन के अनुसार लिप कलर चुनें और ज्यादा खूबसूरत दिखें!!!

ब्राइडल मेकअप करते वक्त बचें इन 15 मेकअप मिस्टेक्स से

मेकअप सेटिंग स्प्रे कैसे करें इस्तेमाल – How To Use Makeup Setting spray

26 Mar 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT