कहते हैं कि पार्टनर के प्रति अपना प्यार ज़ाहिर करने के लिए किसी खास दिन का मोहताज़ नहीं रहना चाहिए पर फिर भी लवर्स को वैलेंटाइन डे का खासा इंतज़ार रहता है। अगर आप भी वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ डेट पर जा रही हैं तो आपका उत्साहित होना लाज़िमी है। इस वैलेंटाइन डेट को यादगार बनाने की सारी तैयारियां तो आप कर ही चुकी होंगी इसलिए अब हम बात करेंगे मेकअप की। वीएलसीसी की ब्यूटी एंड मेकअप हेड संगीता विज बता रही हैं कुछ ऐसे लुक्स, जिनसे आप इस वैलेंटाइन डे पर एक बार फिर पार्टनर को अपना दीवाना बना सकती हैं।
राइट ऑन ट्रेंड
वैलेंटाइन डे पर अगर आप अपना लुक सिंपल एंड सोबर रखना चाहती हैं तो ट्रेंडी मेकअप करें। इसके लिए आप अपने चेहरे पर सॉफ्ट ओपल फाउंडेशन लगाएं। अपनी आंखों को कैट आईलाइनर से डिफाइन करें और होंठों पर कॉम्प्लेक्शन को सूट करती हुई ब्राइट रेड या ऑरेंज लिपस्टिक लगाएं। लिपस्टिक के ये शेड्स प्यार के इस खास महीने में काफी ट्रेंड करने वाले हैं।
नो मेकअप लुक
अगर आप लंच डेट पर जा रही हैं या मेकअप करने का ज़्यादा टाइम नहीं है तो इस वैलेंटाइन डे पर आपका नो मेकअप लुक भी हिट हो सकता है। इस लुक को आप बिना किसी परेशानी के पूरा दिन कैरी कर सकती हैं। बेस के लिए चेहरे पर सनस्क्रीन युक्त सीसी/बीबी क्रीम लगाएं। आंखों पर ब्लैक आईलाइनर लगाएं, वैसे डे लुक के लिए हल्का फैला हुआ काजल भी परफेक्ट रहेगा। रिच बरगंडी या वाइन लिपस्टिक से अपना लुक कंप्लीट करें और हो जाएं पार्टी के साथ ही पिक्चर रेडी भी।
ईवनिंग डिनर डेट
अगर वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ शाम को डेट पर जाने की तैयारी कर ली है तो इस डेट को अपने खास लुक से और परफेक्ट बना दें। इस खास शाम के लिए आंखों को स्मोकी इफेक्ट दें। स्मोकी आई मेकअप के लिए अपनी इनर आईलिड पर पर्पल, ब्लू या पिंक आईशैडो और आंखों के बाहरी किनारों पर सॉफ्ट डार्क ब्राउन आईशैडो लगाएं। आई मेकअप को लाइट पिंक या रेड लिपस्टिक से कॉम्प्लीमेंट करें। गालों को हाइलाइट करने के लिए आप ब्लशर पैलेट से सॉफ्ट ब्राउन या ब्रॉन्ज़ जैसे गहरे शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
कूल विंटर लुक
अगर वैलेंटाइन डे तक मौसम हल्का ठंडा रहता है तो आप अपना मेकअप भी उसी के हिसाब से करें। अपनी स्किन पर मॉयस्चराइज़र लगाएं और मेकअप बिल्कुल हल्का रखें। हालांकि आंखों पर ब्लैक या ब्लू ग्लिटर आईलाइनर लगाकर आंखों को हाइलाइट कर सकती हैं। अगर होंठों को बोल्ड रखना चाहती हैं तो फ्यूशिया पिंक या फायरी रेड लिप शेड लगाएं। लिपस्टिक पर मेटैलिक लिप ग्लॉस लगाकर भी लुक को थोड़ा बदला जा सकता है। इस लुक में गालों को हाइलाइट करने की ज़रूरत नहीं रहती है।
इन लुक्स से आपकी वैलेंटाइट डेट अधिक शानदार बन जाएगी क्योंकि पार्टनर के लिए आप पर से नज़रें हटाना ज़रा मुश्किल हो जाएगा। हैप्पी वैलेंटाइंस डे!
इन्हें भी देखें-