फेस्टिव सीजन में अपने लुक के साथ कुछ अलग करना चाहती हैं और भीड़ में सबसे अलग, आकर्षक दिखना चाहती हैं तो बॉलीवुड की दीवा से मेकअप इंस्पिरेशन लेने से बेहतर क्या हो सकता है। बॉलीवुड सेलेब्स के लुक्स में बोल्ड से लेकर सटल तक, आप हर तरह के मेकअप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
कृति सेनन की तरह कलर्ड काजल
अगर आप कलर्स के साथ खेलना और आई मेकअप को बोल्ड रखना पसंद करती हैं, तो कृति सेनन की तरह ब्लू कलर का लाइनर ब्लू आउटफिट के साथ मैच करें। ब्लू की जगह आप एक्ट्रेस की तरह ही बोल्ड एंड डार्क ग्रीन, पिंक या ब्राउन कलर का काजल भी ट्राई कर सकती हैं।
भूमि पेडनेकर की तरह स्मोकी आई और ग्लॉसी लिप्स
भूमि पेडनेकर के इस लुक में लाइट लिप कलर और स्मोकी आई का परफेक्ट बैलेंस दिखता है। एक्ट्रेस की तरह स्मोकी आई के साथ टिंटेड ग्लॉसी लिप लुक ट्राई करें। इस तरह का मेकअप दिन और रात, दोनों समय अच्छा दिखता है।
शिमरी आई और ग्लॉसी लिप्स
तारा सुतारिया की तरह एथनिक आउटफिट के साथ शिमरी आईशैडो और ग्लॉसी लिप्स से अपना लुक कंप्लीट करें। इस लुक के लिए तारा ने सिल्वर आईशैडो यूज किया है, आप गोल्डन या कोई भी मेटैलिक शेड ट्राई कर सकती हैं।
कोल रिम्ड आईज
सोनाक्षी सिन्हा की तरह कोल रिम्ड आंखें हर तरह के आउटफिट में पूरे लुक को बोल्ड और ग्लैमरस टच देने के लिए काफी है।