ADVERTISEMENT
home / Celebrity Make Up
bhumi pednekar makeup

फेस्टिव सीजन में रिक्रिएट करें बॉलीवुड एक्ट्रेस के ये ब्यूटी लुक्स, दिखेंगी गॉर्जियस

फेस्टिव सीजन में अपने लुक के साथ कुछ अलग करना चाहती हैं और भीड़ में सबसे अलग, आकर्षक दिखना चाहती हैं तो बॉलीवुड की दीवा से मेकअप इंस्पिरेशन लेने से बेहतर क्या हो सकता है। बॉलीवुड सेलेब्स के लुक्स में बोल्ड से लेकर सटल तक, आप हर तरह के मेकअप इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

कृति सेनन की तरह कलर्ड काजल

साभार- इंस्टाग्राम

अगर आप कलर्स के साथ खेलना और आई मेकअप को बोल्ड रखना पसंद करती हैं, तो कृति सेनन की तरह ब्लू कलर का लाइनर ब्लू आउटफिट के साथ मैच करें। ब्लू की जगह आप एक्ट्रेस की तरह ही बोल्ड एंड डार्क ग्रीन, पिंक या ब्राउन कलर का काजल भी ट्राई कर सकती हैं। 

भूमि पेडनेकर की तरह स्मोकी आई और ग्लॉसी लिप्स

साभार- इंस्टाग्राम

भूमि पेडनेकर के इस लुक में लाइट लिप कलर और स्मोकी आई का परफेक्ट बैलेंस दिखता है। एक्ट्रेस की तरह स्मोकी आई के साथ टिंटेड ग्लॉसी लिप लुक ट्राई करें। इस तरह का मेकअप दिन और रात, दोनों समय अच्छा दिखता है।

शिमरी आई और ग्लॉसी लिप्स

साभार- इंस्टाग्राम

तारा सुतारिया की तरह एथनिक आउटफिट के साथ शिमरी आईशैडो और ग्लॉसी लिप्स से अपना लुक कंप्लीट करें। इस लुक के लिए तारा ने सिल्वर आईशैडो यूज किया है, आप गोल्डन या कोई भी मेटैलिक शेड ट्राई कर सकती हैं।

ADVERTISEMENT

कोल रिम्ड आईज

साभार- इंस्टाग्राम

सोनाक्षी सिन्हा की तरह कोल रिम्ड आंखें हर तरह के आउटफिट में पूरे लुक को बोल्ड और ग्लैमरस टच देने के लिए काफी है।

07 Sep 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT