ADVERTISEMENT
home / Natural Care
Gorgeous Skin और बालों के लिए ये 9 करिश्माई टिप्स!

Gorgeous Skin और बालों के लिए ये 9 करिश्माई टिप्स!

लेकिन कभी कभी हम अपनी लापरवाही से उन्हें बर्बाद कर देते हैं। हमें उनका उस वक्त तक ख्याल नहीं आता जब तक वो खराब नहीं हो जाते। ख़ैर, हम आपको बता रहे हैं वो करिश्माई टिप्स जो आपकी स्किन और आपके बालों में जान डाल देंगे।

after intro

1. oily और Combination स्किन के लिए

दही में थोड़ी सी चीनी डालकर चेहरे पर मसाज करें।
अब इस पर संतरे के टुकड़ों को तब तक स्क्रब करें जब तक उसके granules गल न जाएं।
ठंडे पानी से चेहरा धो लें और फ़र्क देखें।

2. Dull, ड्राइ और थकी हुई स्किन के लिए

Papaya

पके हुए पपीते से चेहरे को मसाज कर लें।
Oats, शहद और ठंडा दूध मिलाकर स्क्रब बनाएं।
इस स्क्रब को चेहरे पर लगाएं।
थोड़ी देर बाद ठंडे दूध या पानी से चेहरा धो लें।

ADVERTISEMENT

3. Frizzy बालों के लिए

2 कप पानी में नींबू निचोड़ें।
अब इसे तब तक उबालें जब तक ये पानी आधा न हो जाए।
इस मिश्रण को spritz bottle में भरें और बालों में स्प्रे करें।
आपके बाल सुलझे नज़र आएंगे और चमकदार लगेंगे।

4. नेचुरल हेयर कलर के लिए

अगर आपके बाल थोड़े भूरे रंग के हैं और आपके पास डाइ कराने का वक्त नहीं है तो ये आज़माएं।

black tea

कप पानी लें और इसमें 2 चम्मच black tea मिलाएं।
अब इसमें मेहंदी के कुछ पत्ते डालें और उबालें।
तब तक उबालें जब तक पानी आधा न हो जाए।
अब इसे शैम्पू में मिलाएं और प्रयोग करें।
शैम्पू लगाने के 15 मिनट बाद बाल धोएं।
आप हर बार शैम्पू में इसे मिला सकती हैं, आपको फ़र्क महसूस होगा।

ADVERTISEMENT

5. मुलायम पीठ के लिए

अगर आप लो-बैक या बैकलेस ड्रेस पहनने की सोच रही हैं और आपके पास बैक स्क्रब कराने का वक्त नहीं है तो इसे आज़माएं।
एक कप sea salt में आधा कप जैतून का तेल मिलाएं।
अब इसमें 5 बूंद चंदन का तेल डालें और मिला लें।
इस मिश्रण को स्टोर कर लें।
आप शरीर के जिस हिस्से को चमकाना चाहती हैं वहां इसे स्क्रब कर के गीले तौलिए से पोंछ लें।

6. आंखों के गड्ढे और काले घेरे

Cucumber

Use की हुई कैमोमाइल tea-bags को फ्रीज़र में स्टोर करें।
अब आधा खीरा लें और उसे कद्दुकस कर आंखों के किनारे मसाज करें।
इसके बाद आंखों पर tea-bags रख कर 10 मिनट के लिए लेट जाएं।
आपको तुरंत फ़र्क महसूस होगा।

7. Instant फ्रेश चेहरे के लिए

थके हुए चेहरे को icy water से धो लें या ice cubes को शहद के साथ मिलाकर चेहरे पर रगड़ लें।
अब एक अंडे का घोल बनाएं और उसे चेहरे पर लगाएं।
जब तक आपका चेहरा stretched न फील करे, इसे सूखने दें।
अब icy water से चेहरा धो लें।

ADVERTISEMENT

8. थकी आंखों के लिए

Rose water

लगातार कई घंटों तक काम करने या फिर कई कामों में लगे रहने से हमारी आंखें थक जाती हैं और चेहरा मुर्झाया-सा लगता है। इसे दूर करने के लिए ये eye-wash आज़माएं –
कटोरी में ठंडा पानी लें और कुछ बूंद गुलाबजल मिलाएं।
अब इसमें 2-3 बूंद शहद मिलाएं और अपनी एक आंख कटोरी में डुबोएं।
धीरे-धीरे आंख खोलें और फिर बंद करें।
अब ये घोल फेंक कर दोबारा यही घोल बनाएं और दूसरी आंख के साथ ऐसा ही करें।
इसके बाद आपकी आंखें थोड़ी लाल हो सकती हैं पर थोड़ी देर में आप फ्रेश फील करेंगी।

9. Quick हेयर केयर

आपके बाल थोड़े oily हो गए हैं और आपके पास शैम्पू करने का वक्त नहीं है तो ये ट्राय करें।

अपने हेयर ब्रश पर talcum पाउडर और आंवला पाउडर छिड़कें।
अब इससे बालों में कंघी करें।
आपको मिलेंगे bouncy और oil-free बाल।

ADVERTISEMENT

आप इन सभी टिप्स का इस्तेमाल कर के छोटी-छोटी problems से निज़ात पा सकती हैं।

images: shutterstock.com

यह भी पढ़ें: Bra से जुड़ी हर Problem दूर होगी ऐसे…

यह भी पढ़ें: Beauty Problems को कहें Bye, इन 13 Hacks से!

ADVERTISEMENT
05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT