बॉलीवुड के जानेमाने स्टार एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा कपूर ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म से पहले मुंबई के वर्ली में करीब 56 करोड़ रुपये कीमत वाला एक खूबसूरत डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है। उनका यह नया अपार्टमेंट सी फेसिंग है यानि कि उनके इस अपार्टमेंट से समुद्र का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है।
बताया जा रहा है कि शाहिद कपूर ने इस अपार्टमेंट के लिए सरकार को 2.91 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी भी दी है। इस डुप्लेक्स अपार्टमेंट के साथ शाहिद कपूर को 6 कार के लिए पार्किंग की जगह मिलेगी। शाहिद कपूर का यह अपार्टमेंट 42वें और 43वीं मंजिल पर होगा। शाहिद कपूर के इस नये अपार्टमेंंट का नाम है – थ्री सिक्सटी वेस्ट। देखें इस अपार्टमेंट के सैंपल फ्लैट का यह वीडियो –
अक्षय- अभिषेक का भी आशियाना
आपको बता दें कि जिस इलाके में शाहिद कपूर और मीरा कपूर अपना नया अपार्टमेंट ले रहे हैं, वहां पहले से बॉलीवुड के कई नामी गिरामी लोग रहते हैं। इनमें प्रमुख रूप से खिलाड़ी नं 1 अक्षय कुमार और छोटे बच्चन यानि अभिषेक बच्चन का आशियाना भी है।
शाहिद- मीरा का अभी का आशियाना
शाहिद और उनकी पत्नी मीरा फिलहाल मुंबई में जुहू के प्रणेता अपार्टमेंट में रहते हैं। देखें इनके अभी के आशियाने का वीडियो –
लग्जरी अपार्टमेंट का रजिस्ट्रेशन
शाहिद कपूर और मीरा कपूर के इस नये अपार्टमेंट को शाहिद पंकज कपूर और मीरा शाहिद कपूर के नाम पर 12 जुलाई 2018 के दिन रजिस्टर किया गया है। खास बात यह है कि इसी बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स में एक लग्जरी होटल और एक लग्जरी अपार्टमेंट भी बनाने की योजना है।
दूसरे बच्चे के साथ मिलेगी यह खुशी
शाहिद कपूर और मीरा कपूर के पास अभी उनकी एक छोटी बेटी मीशा है जबकि मीरा कपूर जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। लगता है कि शाहिद कपूर अपने दूसरे बच्चे के आने से पहले ही अपने परिवार के साथ इस बड़े अपार्टमेंट में शिफ्ट हो सकते हैं।
मीशा के साथ शाहिद और मीरा
शाहिद कपूर और मीरा कपूर का जुहू में स्थित घर भी बेहद खूबसूरत है और यह कपल अक्सर अपने इस खूबसूरत अपार्टमेंट की फोटोज़ अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करता रहता है। देखें शाहिद का अपनी बेटी मीशा के साथ का यह खूबसूरत फोटो –
मीरा कपूर के साथ मीशा की इस तस्वीर को भी देखें –
आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप से कीजिए अपने पसंदीदा समान की शॉपिंग और वो भी 30% की छूट के साथ। यह ऑफर सिर्फ 30 जुलाई तक ही मान्य है। POPXO SHOP पर जाएं और POPXO30 कोड के साथ पाएं आकर्षक छूट।
इन्हें भी देखें –
1. शादी के बाद विराट और अनुष्का का आशियाना होगा मुंबई का यह शानदार अपार्टमेंट
2. वायरल वीडियो: रिसेप्शन पार्टी पर सोनम कपूर- आनंद आहूजा समेत बॉलीवुड सितारों की ‘सॉलिड मस्ती’
3. रणबीर कपूर कितनी मुश्किलें झेलकर बन पाए ‘संजू’ के संजय दत्त, देखें वीडियो