कैटरीना कैफ ने अपने कई इंटरव्यू में हमेशा बताया है कि उन्हें मेकअप प्रोडक्ट्स और मेकअप की अच्छी समझ है और यही कारण है कि इस एक्ट्रेस ने एक्टिंग के बाद अपने लिए ब्यूटी और कॉस्मेटिक्स इंडस्ट्री में जगह बना ली। ऐसे में मेकअप के गुर सीखने के लिए कैटरीना के इंस्टाग्राम लुक्स से टिप्स लेने से बेहतर क्या हो सकता है।
अगर आप भी कैटरीना के लुक्स से हमेशा इम्प्रेस होती हैं तो एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम से ये लेसन सीखना आपके लिए हमेशा यूजफुल रहेगा।
ड्यूई मेकअप
कैटरीना का इंस्टाग्राम फॉलो करेंगे तो एक्ट्रेस के ऐसे कई लुक हैं जो आपको ड्यूई मेकअप करने की इंस्पिरेशन देते हैं।
न्यूड लिप्स
कैटरीना कैफ के मेकअप लुक्स और नो मेकअप लुक्स, दोनों में ही न्यूड लिप्स नजर आते हैं। न्यूड लिप्स ओवरऑल लुक को बहुत नेचुरल और सॉफ्ट टच देता है।
हाइलाइटर करें यूज
हाइलाइटर को सही तरह से यूज किया जाए तो ये न सिर्फ फेस के हाई पॉइंट्स को हाइलाइट करता है, बल्कि फेस पर शाइन भी ऐड करता है। कैटरीना के मेकअप लुक्स में हाइलाइटर का यूज काफी दिखता है।
नैचुरल हेयर करें फ्लॉन्ट
एक्ट्रेस के ऐसे बहुत से कैंडिड और कैजुअल तस्वीरें जिसमें उन्होंने अपने नेचुरल बाल फ्लॉन्ट किया है।
स्किन को करने दें ब्रीद
कैटरीना जब शूट नहीं करती हैं तो खुद को मेकअप फ्री रखना पसंद करती हैं। एक्ट्रेस के ऐसे कई वेकेशन लुक्स या बेडरूम से शेयर की गई तस्वीरें हैं जिनमें वो बिना मेकअप के नजर आती हैं।
ब्लेंड गेम हो टॉप नॉच
मेकअप प्रोडक्ट कितना भी महंगा हो या सस्ता, अगर इसे सही तरह से ब्लेंड न किया जाए तो लुक कभी भी फ्लॉलेस नहीं दिखता है। अगर मेकअप सही से ब्लेंड न हो तो पूरा लुक ही खराब हो जाता है। कैटरीना के मेकअप लुक्स परफेक्टली ब्लेंडेड होते हैं और ये मेकअप लेसन हर किसी को आना चाहिए।