ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
टीवी एक्ट्रेस अदा खान की ये तस्वीरें देखकर आपका भी मन जम्मू-कश्मीर घूमने के लिए मचल उठेगा

टीवी एक्ट्रेस अदा खान की ये तस्वीरें देखकर आपका भी मन जम्मू-कश्मीर घूमने के लिए मचल उठेगा

कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। यहां की खूबसूरत वादियां और नज़ारे किसी का भी मन मोह कर सकते हैं। छोटे पर्दे की नागिन और पॉपुलर एक्ट्रेस अदा खान इन दिनों जम्मू- कश्मीर में ही छुट्टियां मना रही है साथ ही कश्मीर की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद कर इंस्टाग्राम पोस्ट भी अपडेट कर रही हैं। ये तस्वीरें इतनी खूबसूरत हैं कि आपका मन भी जम्मू- कश्मीर की वादियों में घूमने के लिए मचल उठेगा।

बाइक पर कश्मीर की सैर

अदा खान बाइक पर कश्मीर घूमने का मज़ा उठा रही हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीर पोस्ट करते हुए अदा ने लिखा है कि, नए अनुभवों के बिना, हमारे अंदर कुछ सो जाता है…. इसे जागृत करिए। ट्रेवल की सबसे खास बात ये होती है कि आप अजनबियों से मिलते हैं और आप जान पाते हैं कि दुनिया में कितने अच्छे और नेक लोग मौजूद हैं। बाइक पर कश्मीर घूमना मेरे जीवन का सबसे यादगार अनुभव है। यह कश्मीर के लिए मेरी दूसरी यात्रा थी और यकीन मानिए मुझे एक बार फिर कश्मीर से प्यार हो गया है।

35928212 233628714113814 5605180213907423232 n

जमीन पर रहकर स्वर्ग के मज़े

ये तस्वीर अदा ने जम्मू- कश्मीर के सोनमर्ग में ली है, जहां अदा पत्थरों के ऊपर बैठकर वादियों को निहार रही हैं। इस फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अदा ने लिखा है कि जमीन पर रहकर स्वर्ग के करीब।

ADVERTISEMENT

34821025 272680346618838 2531859220714749952 n

35166345 426836861118515 1165995230437048320 n 

बालताल में डूबा अदा का मोबाइल

जम्मू- कश्मीर के बालताल का पानी इतना अच्छा था कि अदा के साथ उनका फ़ोन भी खुद को पानी में खेलने से नहीं रोक पाया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह पानी से खेलते समय अदा खान का मोबाइल उनकी जेब से कूदकर बाहर आ गिरा।

इमेज सोर्सः Instagram

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें

क्या होता है जब आपके सभी दोस्त शादीशुदा हों और आप ‘अनमैरिड’

#मेरा पहला प्यार- दिल है कि मानता नहीं…

आलिया, श्रद्धा से लेकर रेखा तक, आकाश अंबानी की सगाई में बॉलीवुड सितारों ने बिखेरी चमक

ADVERTISEMENT
03 Jul 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT