ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Kajol

काजोल ने बताया स्किन ट्रीटमेंट नहीं है उनकी फेयरनेस का राज, बल्कि ऐसे हुई हैं वो गोरी

काजोल ने हाल ही में बॉलीवुड में अपने शुरूआती दिनों  के बारे में बात करते हुए बताया है कि कैसे उस वक्त उन्हें सबसे अलग बोला जाता है और उन्हें भी कई तरह से शेमिंग का शिकार होना पड़ा है। काजोल ने बताया कि लोग उन्हें डार्क, मोटी और हमेशा चश्मा पहनने वाली बोलते थे। लेकिन एक्ट्रेस ने इन सभी बातों का खुद पर प्रभाव हो रहा है ये दिखने नहीं दिया और कुछ बदलने की जगह वैसी ही बनी रही।

काजोल ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बातचीत के दौरान कहा, “उस समय बहुत सारे टैग होते थे। वह सांवली है, वह मोटी है और वह हर समय चश्मा पहनती है। ये बातें तब होती थी जब मैंने पहली बार काम करना शुरू किया था। मैं कम परवाह नहीं कर सकती थी। मुझे पता था कि मैं स्मार्ट, कूल और उन सभी लोगों से बेहतर हूं जिनके पास मेरे बारे में कहने के लिए कई नकारात्मक बात है। इसलिए, मैं अपने आप में बनी रही और इसे कभी प्रदर्शित नहीं होने दिया। देर-सवेर, जब वे मुझे नीचे नहीं खींच सके, तो दुनिया ने मुझे वैसे ही गले लगा लिया जैसे मैं थी- काजोल।

Kajol And Ajay Devgan

इसी इंटरव्यू में काजोल ने उन इल्जामों पर भी बात की है जो उनकी निखरी हुई रंगत को लेकर उनपर लगते रहे हैं कि उन्होंने कोई स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट कराया है। काजोल ने कहा, मैंने किसी तरह की स्किन व्हाइटनिंग सर्जरी नहीं कराई है। ये सिर्फ इसलिए है कि मैं धूप से दूर रहती हूं। लाइफ के 10साल मैं हर समय धूप में काम करती रही हूं, तो मेरी स्किन टैन रहती थी। अब मैं धूप में काम नहीं करती हूं तो अनटैन हो गई हूं। ये कोई स्किन व्हाइटनिंग सर्जरी नहीं है, बल्कि ये स्टे-एट-होम सर्जरी है। 

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस ने अपनी निखरी रंगत के बारे में कुछ बोला है, लेकिन लोग उनकी बातों से ज्यादा उनकी नई और पुरानी फोटो को कंप्यर करना पसंद करते हैं। काजोल ने फिल्मों में सिर्फ 17 साल की उम्र में कदम रखा था। बाद में उन्होंने अपे को-एक्टर अजय देवगन से शादी कर ली और उनके दो बच्चे हैं।

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़े-
काजोल ने शेयर की न्यासा के साथ ग्रेसफुल से लेकर हैप्पी Pics, एक्ट्रेस ने बेटी को कहा ‘मिनी मी’
न्यासा की पॉपुलैरिटी से खुश हैं काजोल, कहा “उसे हक है, वह जो चाहे कर सकती  है”
काजोल ने शेयर किया अपना मल्टी-टास्किंग वीडियो, मेकअप, हेयर के साथ बुनाई करती दिखीं एक्ट्रेस

13 Apr 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT