न्यासा देवगन उन यंग स्टारकिड्स में से एक हैं जिन्हें क्लिक करना पैपराजी को बहुत पसंद है। फैन्स भी काजोल और अजय देवगन की बेटी के लुक्स, फैशन सेंस और लाइफस्टाइल को फॉलो करते रहते हैं। हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग पर भी न्यासा ने अपने लुक्स से लोगों का ध्यान खींचा था। अब काजोल ने इस इवेंट के अपने लुक के फोटोशूट के दौरान की कई तस्वीरों के साथ न्यासा के साथ अपनी कुछ कैंडिड तस्वीरें भी शेयर की हैं। अपने इस पोस्ट में काजोल ने पहले न्यासा की तस्वीर लगाई है और फिर एक दूसरे के साथ की कुछ कैंडिड, हैप्पी मूड वाली तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है, मिनी मैं और मैं! शुरुआत तो हमने ग्रेसफुल तरीके से की थी और फिर हम ह्यूमन बन गए।

इन तस्वीरों में काजोल और नासा मोमेंट को एंजॉय करते और एक दूसरे के साथ किसी बात पर हंसते हुए दिख रही हैं।
तस्वीरों में काजोल आयवरी कलर के अनारकली नें नजर आ रही हैं। डिजाइनर अबु जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किए गए इस आउटफिट के साथ काजोल ने पर्ल नेकलेस मैच किया था और अपने बालों को बन बनाया था। वहीं न्यासा ने मॉम के आउटफिट को कॉम्पिलीमेंट करते हुए सिल्वर पर्ल गाउन के साथ सिंपल माथापट्टी स्टाइल किया था और ब्रेसलेट, क्लच से अपने लुक को कंप्लीट किया है। काजोल के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैन्स ने क्यूट, ब्यूटीफुल जैसे कमेंट्स किए हैं।
हालांकि इसी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें जब एक पैपराजी ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की थी तो कई लोगों ने न्यासा के बिना स्माइल वाली तस्वीरों के लिए उन्हें ट्रोल कर दिया था। काजोल ने कुछ दिनों पहले न्यासा को मिल रही मीडिया अटेंशन के बारे में बात करते हुए कहा था कि न्यासा सिर्फ 19 साल की है और उन्हें जो मन करेगा उसे करने का उन्हें अधिकार है।
न्यासा की पॉपुलैरिटी से खुश हैं काजोल, कहा “उसे हक है, वह जो चाहे कर सकती है”
Nysa Devgan ने रेड लहंगे में कराया फोटोशूट, फैंस ने कहा – ‘वह बिल्कुल अपनी मां काजोल जैसी लग रही हैं’