बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल शुरू से ही अपने बिंदास, बेपरवाह और जमीन से जुड़े ऐटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने अब अपने फैन्स के साथ अपनी एक वीडियो शेयर की है जिसमें उनके फैन्स को उनका मल्टी टास्किंग टैलेंट भी दिखता है।
काजोल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें एक तरफ जहां शूट के लिए उनका मेकअप और हेयर चल रहा है और एक्ट्रेस साथ-साथ में बुनाई करते जा रही हैं। काजोल मिरर में ही देख रही हैं, लेकिन उनका हाथ सलाइयों और ऊन के साथ तेजी से चल रहा है। एक्ट्रेस ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, हेयर, मेकअप, लाफ्टर और एक हॉबी, उम्दा तरीके का मल्टीटास्किंग। आगे एक्ट्रेस ने हैशटैग में आई डू इट ऑल, हैविंग अ गुड डे और विमेन्स क्लब जैसे शब्द यूज किए हैं। वीडियो में काजोल मरून कलर की आउटफिट में नजर आ रही हैं।
काजोल का ये वीडियो देखते ही फैन्स उनके इस टैलेंट की तारीफ कमेंट में लिखने लगे। किसी ने लिखा है, हे भगवान, आप कैसे ये करते हो दी, तो किसी ने लिखा है, वाह क्या स्पीड है और इन्हें नीचे देखने की जरूरत भी नहीं पड़ रही है।
वैसे काजोल पहले भी अपने बनाए स्वेटर सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं और उनके फॉलोअर्स जानते हैं कि एक्ट्रेस के पास बुनाई का टैलेंट भी है।
काम की बात करें तो एक्ट्रेस को लोगों ने कुछ समय पहले फिल्म सलाम वेंकि में देखा है और आने वाले समय में काजोल को लोग वेब सीरीज द गुड वाइफ में देखेंगे।