ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
स्कार को ठीक करने से लेकर त्वचा को मॉइश्चराइज करने तक, जानें मोगरे के फूल के फायदे

स्कार को ठीक करने से लेकर त्वचा को मॉइश्चराइज करने तक, जानें मोगरे के फूल के फायदे

मोगरा (Mogra) या फिर जैस्मीन (Jasmine) छोटी शर्ब होती हैं, जिन्हें इनकी खुशबू के लिए जाना जाता है। इस फूल का इस्तेमाल भारतीय महिलाएं अपने बालों में कजरे के रुप में करती हैं। आमतौर पर इसे महिलाएं त्योहारों या फिर शादियों में लगाती हैं। 
अधिकतर लोग समझते हैं कि मोगरे (Mogra) का इस्तेमाल केवल बालों की शोभा बढ़ाने के लिए किया जाता है लेकिन मोगरा केवल अच्छी खुशबू ही नहीं देता बल्कि साथ ही त्वचा (Skin) के लिए भी बेहद लाभकारी होता है। यदि आप इसके फायदों के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। 

त्वचा के लिए मोगरा के फायदे – Benefits of Mogra Flower for Skin in Hindi

Benefits of Mogra Flower for Skin in Hindi

प्राकृतिक एंटीसेप्टिक घटक

मोगरा एक बहुत ही काम का डिसइंफेक्टेंट होता है और इसमें बहुत ही शानदार एंटीसेप्टिक प्रोपर्टी होती हैं। इसमें बेनजॉनिक एसिड और बेनजिल बेन्जोनेट होता है। ये केमिकल बैक्टीरिया और फंगस को बढ़ने से रोकने में मदद करते हैं। अपनी हीलिंग प्रोपर्टी की मदद से ये चोट को जल्दी ठीक करती है। साथ ही इंफेक्शन होने के खतरे को भी कम करती है। यदि आप नियमित रूप से मोगरे का पानी त्वचा पर स्प्रे करेंगे तो आपको जल्द ही स्मूद त्वचा मिलेगी।
https://hindi.popxo.com/article/khatron-ke-khiladi-contestant-anushka-sen-shares-her-hair-care-secret-in-hindi

ड्राई स्किन होने से रोके

मोगरे का पानी नैचुरल हीलर होता है और ये आपकी त्वचा को रिलैक्स करता है क्योंकि इसमें ऐसी बहुत ही प्रोपर्टी होती हैं। ये आपकी त्वचा को ग्लोइंग रखता है और साथ ही त्वचा को ड्राई होने से भी बचाता है और त्वचा के लिए मॉइश्चराइजर का काम करता है। 
यदि आपकी त्वचा पर ब्रेकआउट या फिर एक्जीमिया होता है तो आपको मोगरे के पानी का इस्तेमाल करना चाहिए।
https://hindi.popxo.com/article/what-is-difference-between-hair-fall-and-hair-thinning-in-hindi

एजिंग प्रोसेस को करे धीमा

त्वचा का ध्यान रखना शुरू करने में आप कभी जल्दी नहीं करते हैं। ऐसे में यदि आप अपनी त्वचा को लंबे समय तक एजिंग से बचाए रखना चाहते हैं तो इसके लिए आप जितना जल्दी त्वचा की देखभाल शुरू करेंगे, आपके लिए उतना ही अच्छा होगा। साथ ही यदि आप एंटी-एजिंग स्किनकेयर रूटीन शुरू करना चाहती हैं तो भी मोगरे का पानी आपके लिए बेस्ट है क्योंकि ये फाइन लाइन्स और एजिंग प्रोसेस को धीमा करता है।
मोगरे का पानी कोलाजन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है, जिससे झुर्रियां नहीं होती हैं। साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आपकी त्वचा को अन्य चीजों से बचाते हैं। 
https://hindi.popxo.com/article/does-beauty-sleep-really-work-know-the-benefits-of-getting-good-sleep-for-the-skin-in-hindi

त्वचा को करे मॉइश्चराइज

मोगरे का पानी त्वचा के लिए मॉइश्चराइजर का भी काम करता है। यदि आप नियमित रूप से अपनी त्वचा पर मोगरे के पानी का इस्तेमाल करती हैं तो इससे पोर्स क्लॉग नहीं होते। लेकिन याद रखें कि आप इसे शॉवर के बाद या फिर रात को सोने से पहले ही अपनी त्वचा पर लगाएं।
https://hindi.popxo.com/article/what-is-reverse-makeup-trend-know-how-to-do-this-in-hindi

स्कार और ब्लेमिश को करे दूर

हम में से अधिकतर महिलाएं अपने स्कार और ब्लेमिश को लेकर अच्छा महसूस नहीं करती हैं और इससे छुटकारा पाना चाहती हैं। वैसे तो इससे छुटकारा पाना मुश्किल है लेकिन मोगरा इसमें मदद कर सकता है। ये स्कार को टार्गेट करता है और उन्हें हल्का करता है और आपको साफ त्वचा देता है। 
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का खास ख्याल।
23 Jun 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT