वीडियो में इरा ने आगे कहा, ”मुझे ये समझने में 1 साल का वक्त लगा कि जो इंसान ऐसा कर रहा है वो जानते समझते हुए ऐसा कर रहा है। इसके बाद मैंने तुरंत अपने माता-पिता को मेल लिखा और उन्होंने इस परिस्थिति से निकलने में मेरी मदद की। इरा ने कहा, उनके पिछले अनुभव कुछ ऐसे नहीं हैं, जिनसे उन्हें डर लगता हो”। उन्होंने लिखा, ”मैं डरी हुई नहीं थी। मुझे बस लगा कि अब मेरे साथ ऐसा नहीं होगा। मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई। लेकिन फिर ये ऐसा भी कुछ नहीं था जिस वजह से मुझे अपनी जिंदगी में डर लगे और मुझे उतना बुरा महसूस कराए, जितना मैं 18 से 20 साल की उम्र में महसूस करने लगी थी।”
वीडियो में इरा ने कहा कि उनके डिप्रेशन का कारण उनके माता पिता का तलाक नहीं है क्योंकि वो अभी भी अच्छे दोस्त हैं और परफेक्ट माता-पिता हैं। इरा ने कहा, ”जब मैं छोटी थी तब मेरे माता-पिता का तलाक हो गया लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता है कि मेरे माता-पिता के अलग होने के कारण मैं डिप्रेशन में हूं। वो लोग अभी भी दोस्त हैं और हमारा पूरा परिवार दोस्त है। हमारा परिवार किसी भी तरह से टूटा हुआ नहीं है। मेरे और भाई जुनैद के माता-पिता के तौर पर वो हमेशा साथ रहे हैं, यहां तक कि तलाक के बाद भी”।
वीडियो में इरा ने अपनी सुविधाओं के बारे में भी बात की और कैप्शन में पूछा, ”अगर मुझे कुछ महसूस हो रहा है और कुछ अच्छा महसूस नहीं हो रहा है तो तर्कसंगत रूप से खुद को मैं इन चीज़ों को समझाने की कितनी कोशिश कर सकती हूं? क्या मुझे नहीं उठना चाहिए और चीज़ों को ठीक करने की कोशिश करनी चाहिए? लेकिन अगर मैं ऐसा नहीं कर पा रही हूं तो क्या मुझे मदद नहीं मांगनी चाहिए?”