रोमैंस का मतलब सिर्फ हाथ पकड़ना या एक-दूसरे को गले लगाना या किस करना ही नहीं होता। किसी बात पर हंसते-खिलखिलाते एक-दूसरे में अचानक से खो जाना भी रोमैंस है। अगर अपने बॉयफ्रेंड के साथ थोड़ा मस्ती भरा टाइम बिताने का मूड कर रहा है तो उससे पूछें कुछ मज़ेदार और रोमांटिक पहेलियां (romantic paheli in hindi)। इस पहेली राउंड में आप अपने रूल्स बना सकती हैं, मसलन पार्टनर को पहेली का जवाब सोचने-समझने के लिए ज्यादा समय न दें। हर पहेली का जवाब देते समय आपके बॉयफ्रेंड का चेहरा देखने लायक होगा। आप चाहें तो इस क्यूट मोमेंट का वीडियो भी बना सकती हैं। आइए देखते हैं कुछ प्यार की पहेलियां (love paheliyan in hindi)।
Also Read 21 Love Riddles In English
जवाब – मैं तुम्हारे लिए एक नट की तरह हूं।
जवाब – मेरा दिल
जवाब – … क्योंकि वह उसकी आंखों में खो गई थी।
जवाब – ट्वीट हार्ट्स
जवाब – सर नेम
जवाब – प्यार
जवाब – चिल्लाकर किसी और को आई लव यू बोलकर।
जवाब – मैं तुम्हें फुल वॉट से प्यार करता हूं हनी।
जवाब – … क्योंकि रोजाना एक सेब खाने से डॉक्टर से दूरी बनी रहती है।
जवाब – मैं हर समय बटर से लिपटा रहूंगा।
जवाब – तुम मेरा क्रश हो।
जवाब – … क्योंकि वे मिनटों में ही एक-दूसरे से मिल जाते हैं।
जवाब – तुम बहुत क्यूट लग रहे हो, मैं सोच रहा हूं कि तुम्हें बाहर निकाल लूं।
जवाब – क्योंकि वह उसकी सोलमेट थी। (Seoul mate!)
जवाब – क्यू टी
ये भी पढ़ें :