काजल अब हमारी beauty-kit का ज़रूरी हिस्सा हो गया है। अगर किसी दिन गलती से भी मिस हो जाए तो चेहरा बीमार-सा लगता है। पर काजल लगाने के साथ ही हमें इसके smudges की फिक्र होने लगती है। आइए जानें कि कैसे काजल को रखें smudge-free
1. स्किन का रखें ख्याल
हमेशा काजल खराब quality का नहीं होता, कई बार आपकी स्किन ऑइली रहती है इसलिए काजल लगाने से पहले ये देख लें कि आपकी स्किन आइली न हो। इसके लिए काजल लगाने से पहले चेहरा धो लें और फिर सूख जाने दें। आप ice cubes की मदद से भी चेहरे को ठंडक दे सकती हैं जिससे आपको जल्दी पसीना नहीं आएगा।
2. होशियारी से खरीदें
हमेशा दाम पर मत जाएं, कुछ चीज़ों में invest करना ही बेहतर होता है। हमेशा smudge-free formula ही चुनें।
3. दूसरे eye-makeup भी लगाएं
काजल हमेशा eyeliner और mascara के साथ लगाया जाना चाहिए। काजल के बाद thin-eyeliner आपकी आंखों को intact लुक देती है और smudging जैसे कुछ भी फील नहीं होता।
4. कोनों पर ध्यान दें
हम काजल लगाते वक्त आंखों के inner corner से लेकर outer corner तक पेंसिल घुमा लेते हैं। इसे avoid करें क्योंकि smudging की शुरुआत इन कोनों से ही होती है।
5. काजल से पहले बेस
काजल लगाने से पहले पाउडर का बेस तैयार कर लें इससे स्किन गीली या moisturized नहीं लगेगी और smudge के चांसेज़ कम होंगे। Smudge हटाने के लिए cotton-swabs रखें ताकि ये smudges आंखों के dark circles बनकर न नज़र आएं।
images: shutterstock
ये भी पढ़ें : आपको बिना काजल के देख लोग कहते हैं ये 15 अजीब बातें !
ये भी पढ़ें : काजल? kohl? आईलाइनर? अब दूर कीजिए अपनी ये confusion