जैसे LBD, ब्लैक पम्पस, बेसिक साड़ी या जीन्स या पर्ल की माला आप कभी भी पहन सकते हैं उसी तरह क्लासिक सेक्सी स्मोकी eye भी आप आंख बंद कर के कभी भी और कही भी carry कर सकती हैं। ये एक बहुत ही आसान और जल्दी होने वाला मेक-अप रूटीन हैं जो आपके लुक को आर्डिनरी से एक्स्ट्रा आर्डिनरी बना देगा।
लेकिन इस सेक्सी eye मेक-अप को करने से हम सभी डरते हैं क्योंकि ये काफी कोम्प्लिकेटेड लगता है.… पर अब ऐसा नहीं हैं!! क्योंकि लेडीज़, हम आपके लिए बहुत ही आसान स्टेप by स्टेप गाइड लाएं हैं जो आपको smoky eye लुक मास्टर करने में मदद करेगी, फिर चाहें आप मेक-अप में अभी अभी हाथ आज़मा रही हों या इसके पुराने खिलाड़ी हों।
1. डार्क सर्कल्स को कवर करें
सबसे पहले आपको अपने अंडर eye सर्कल्स या eye बैग्स कवर करने होंगें ताकि आपकी स्मोकी eye सेक्सी लगे ना की डरावनी 🙂 तो सबसे पहले इन्हें कवर करें किसी क्रीमी कंसीलर से। जैसे L’oreal Paris Blendable Concealer। इसे अंडर eye एरिया व eye lids के ऊपर लगाएं और अपनी मिडिल फिंगर या ब्रश की सहायता से ब्लेंड करें।
2. परफेक्ट eye लाइनर
अपना eye लाइनर लें और उसे अपने अपर व लोअर लिड पर स्वाइप करें। लिक्विड लाइनर के मुकाबले पेंसिल लाइनर जैसे Maybelline Colossal Kajal को स्मोकी लुक के लिए ब्लेंड करना आसान होता हैं।
3. Smudge करें
इयर बड की मदद से हल्के से eye लाइनर की लाइन्स को स्म्ज करें। अब डार्क eye शैडो को इयर बड या ब्रश की मदद से क्रीज़ से लेकर लोअर लैश लाइन तक अच्छे से ब्लेंड करें। अपने रूटीन में कुछ फन और नया करने के लिए आप रंगो जैसे ब्लैक, ग्रे या पर्पल से एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
डार्क eye शैडो के अच्छे से स्म्ज होने के बाद, अब आप लाइट शैडो को पूरे eye एरिया पर लगाएं और अच्छे से ब्लेंड करें। शैडो को आंखों के अंदर से बाहर (यानी आँखों के कार्नर) वाली दिशा में ब्लेंड करें। सिल्वर शेड इस लुक में हमेशा सही लगता है। तो एक अच्छे कलर पैलेट में इन्वेस्ट करना समझदारी होगी।
4. फिनिशिंग touches
लम्बी और थिक लैशेस से ज़्यादा सेक्सी कुछ नहीं हो सकता। तो बहुत सारा volumizing मस्कारा लगाना ना भूलें। फ्रेश और dewy चमक के लिए अपनी ब्रो बोन और आंखों के अंदर वाले कोने (इनर कार्नर ऑफ़ eye) पर हाइलाइटर जैसे NYX Jumbo Eye Pencil लगाएं। ये आपकी आंखों को चमक देगा।
Wow!! इन कुछ आसान स्टेप्स से ही आपको मिल गई वो सेक्सी बोम्ब्शेल अपील।