ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
ग्लिटर आइलाइनर है मेकअप Enthusiasts के लिए नया ट्रेंड, क्या आपने किया है इसे ट्राई

ग्लिटर आइलाइनर है मेकअप Enthusiasts के लिए नया ट्रेंड, क्या आपने किया है इसे ट्राई

इंस्टाग्राम बहुत ही स्किंटिलेटिंग है और इसका पूरा श्रेय शिमर ड्रेंच फॉर्मुले को जाता है। ऐसा सोच कर देखिए कि इसमें फेयरी-डस्ट के स्प्रिंकल हैं जो आपके आइलाइनर के ऊपर होता है और इसे शानदार बनाता है। अगर आप अपने लुक को ग्लैमरस बनाना चाहती हैं तो इसके लिए आप अपनी लिड्स पर शिमर आइलाइनर लगा सकती हैं और बस आप रेडी हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि ये ट्रेंड किस बारे में हैं और ऐसे अलग-अलग तरीके से इसे लगा सकते हैं।

ग्लिटर जो गोल्डन, ब्लू और पर्पल है

ये ट्रेंड आपको अपने रेगुलर जेट-ब्लैक फ्लिक्स से अलग लुक देता है – अगर आप अपने लुक में पॉप एड करना चाहती हैं तो इसके लिए आप ग्लिटर आइलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस लुक को पाने के लिए जरूरी है कि आप रेजर-थिन स्ट्रीक के साथ ही एक्सपेरिमेंट करें। आपको आइलाइनर को अपनी लिड्स के बहुत पास लगाना चाहिए और एज को सॉफ्ट रखना चाहिए। आप चाहें तो आइलाइनर लगाने से पहले हल्की शिमरी आइशैडो लगा सकती हैं।

पिंक पैरेडाइज

क्या आपने ध्यान दिया कि इन्होंने किस तरह से अपनी लिड्स को लेयर किया है और इसके लिए उन्होंने पेटल पिंक लिपस्टिक का इस्तेमाल किया है और इसे तब तक ब्लेंड किया है, जब तक ये लाइटर शेड में डिफ्यूज नहीं हो गई। इसके बाद उन्होंने फाइन-माइल्ड फ्लिक बनाई है बिल्कुल अपनी लैश लाइन के ऊपर और इसकी टिप को गोल्डन कलर का रखा है। साथ ही अपनी आंखों के इनर कॉर्नर पर भी उन्होंने कलर का इस्तेमाल किया है।

स्लीवर या फिर सिल्वर

कैट आई फ्लिक ड्रॉ करें और इसे सिल्वर के शेड से फ्रेम करें और इसके बाद ही फॉल्सी को अपनी लैश पर अटैच करें। अगर आपके पास सिल्वर कलर का आइलाइनर ना हो तो गीले ब्रश को सिल्वर आइशैडो में डिप करें और इसे आइलाइनर की तरह अपनी आंख पर लगाएं।

ADVERTISEMENT

ब्लू ब्लिंग

कुछ ब्लू कलर के साथ खेलें और इसके लिए ब्लू के लाइट शेड से क्रीज बनाएं और फिर डार्कर शेड से विंग बनाएं। आप चाहें तो अपनी आंख के नीचे पाउडर-बेस्ड ब्लू शिमरी कॉन्संट्रेट भी लगा सकती हैं।

गोल्ड रश

आप चाहें तो गोल्ड ड्रेंच लुक भी ट्राई कर सकती हैं।

17 Aug 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT