बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) की लव लाइफ पिछले कुछ वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है। कुछ वक्त पहले ही जैद दरबार (Zaid Darbar) ने गौहर खान को प्रपोज किया था और इसकी जानकारी उन्होंने अपने फैन्स को इंस्टाग्राम पर भी दी थी। इसके बाद से ही गौहर और जैद के फैन्स दोनों की शादी की अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे थे।
अब आखिरकार दोनों ने फैंस के साथ अपने निकाह की डेट का भी ऐलान कर दिया है। दरअसल, गौहर और जैद 25 दिसंबर को निकाह करने वाले हैं। गौहर और जैद (Gauhar Khan and Zaid Darbar Wedding) ने इंस्टाग्राम पर प्री-वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरों के साथ फैंस को अपनी शादी की गुड न्यूज दी है। गौहर ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में ”25 दिसंबर 2020” लिखा।
गौहर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वह और जैद कलरफुल ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आरहे हैं। तस्वीरों में दोनों की जोड़ी बेहद ही खूबसूरत लग रही है और दोनों देख कर ऐसा लग रहा है कि उनकी जोड़ी को स्वर्ग में बनाया गया है। इसके साथ ही गौहर ने एक नोट भी शेयर किया। इस नोट में लिखा था, ”साल 2002 एक सामान्य साल था और हमारी लव स्टोरी किसी एक्स्ट्राऑर्डिनरी स्टोरी से कम नहीं है। हमें आप सभी को ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम एक नया सफर एक साथ शुरू कर रहे हैं।”
गौहर ने आगे लिखा, ”कोविड-19 की इस स्थिति के मद्देनजर हम अपनी जिंदगी का ये बड़ा दिन केवल परिवार के सदस्यों के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। हम आप सबकी शुभकामनाओं के लिए आपका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। हम उम्मीद करते हैं आप सबको अपना सही साथी मिले।”
पिछले ही महीने जैद और गौहर ने अपनी सगाई की घोषणा की थी। इसके साथ उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें गुब्बारों पर लिखा था, ”उसने हां कर दिया”। इससे पहले जब गौहर खान बिग बॉस 14 के दौरान घर में बंद थीं तब भी वह कई बार हिना और सिद्धार्थ से अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए नजर आई थीं। आपको बता दें कि जैद, म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं।
POPxo की सलाह: गौहर जैसा लुक पाने के लिए आज ही खरीदें MyGlamm के ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स।