बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला अपने इंस्टाग्राम पर अपने फिटनेस और ब्यूटी वीडियों के अलावा अपने फैशनेबल लुक्स भी शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस के इन्ही पोस्ट में से हम तीन ऐसे पोस्ट लेकर आए हैं जिसमें अलाया का मेकअप लुक सिंपल है, आसानी से कॉपी किया जा सकता है और हर दिन ऐसा मेकअप किया जा सकता है।
अलाया ने अपने इंस्टाग्राम में ब्लैक स्लीवलेस टॉप में अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका न्यूट्रल मेकअप किसी भी दिन के लिए परफेक्ट लुक है। एक्ट्रेस का ये लुक मैट बेस के साथ परफेक्ट ब्रो और ब्राउन टोन आई मेकअप से क्रिएट किया गया है। एक्ट्रेस के आंखों पर आइलाइनर और मस्कारा से ये मिनिमल लुक क्रिएट किया गया है। एक्ट्रेस ने इस लुक को मिड पार्टिंग सॉफ्ट कर्ल्स. चीक्स और लिप्स पर न्यूट्रल शेड से कंप्लीट किया है।
एक्ट्रेस ने व्हाइट टॉप में अपनी ये तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने आंखों के अपर और लोअर लैशलाइन पर ब्लैक लाइनर और काजल लगाया है। इसके साथ एक्ट्रेस ने अपने लिप्स पर ग्लॉस और बाल को मेसी लुक दिया है।
एक्ट्रेस ने पि्ंक आउटफिट के साथ अपनी आंखों पर पिंक और ब्लैक दोनों कलर यूज करके दिखाया है कि कैसे सटल, मिनिमल दिखते हुए मेकअप को एक्सपेरिमेंटल रखा जा सकता है।
अलाया ने अपर लि़ड पर पिंक लाइनर को स्मज करते हुए यूज किया है और लोअर लिड के ब्लैक कोल यूज किया है।