पिता और पुत्र का रिश्ता काफी अलग और खास होता है। एक बेटे की नजर में हमेशा उसका पिता उसका सुपरहीरो होता है और साथ ही बेटे को समय के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियां भी समझ आने लगती हैं और जब वह अपनी इन जिम्मेदारियों को समझता है तो पिता के प्रति उसका प्यार और आदरभाव अधिक बढ़ जाता है। एक पिता अपने परिवार और बेटे के पालन-पौषण के लिए खुद के कई सपनों को मार देता है। आज हम आपके लिए अपने इस लेख में पिता और बेटे (father son quotes in hindi) पर सुविचार और कोट्स लेकर आए हैं। पापा के लिए शायरी
Table of Contents
पिता और बेटे पर सुविचार – Words to Describe Father-Son Relationship in Hindi
पिता जब पहली बार अपने बेटे को गोद में उठाता है तो वो एहसास उसके जीवन का सबसे खुशहाल पल होता है। पिता, अपने बेटे का सबसे अच्छा दोस्त और शुभचिंतक बनने की कोशिश करता है और इस वजह से पिता और बेटे का रिश्ता इतना खास होता है। ऐसे में हम यहां आपके लिए पिता और बेटे (father son shayari) पर कुछ शानदार सुविचार लाए हैं, जिन्हें आप भी अपने पिता से शेयर कर सकते हैं।
- खुशियों से भरा हो वो संसार, जिसमें ताउम्र हो पापा का प्यार।
- सारे जग से सुंदर मेरा राज दुलारा, मेरा बेटा मुझको जान से प्यारा।
- बेटा तुम मेरा अभिमान बनोगे, मेरी कुल की शान बनोगे।
- बेटे के सिर पर जब पिता का हाथ होता है, उसका हर लम्हा खुशहाल होता है।
- उस जीवन में नहीं होता कोई गम, जिसमें होता हैं पिता का संग।
- मेरा बेटा मेरा गुरूर है, चांद भी शर्मा जाए, वो ऐसा कोहिनूर है।
- दुआ है मेरी रब से, तरक्की के झूले में तुम झूलना, लेकिन अपने इस बाप को बेटा तुम कभी न भूलना।
- अपने पिता का बेटा होता है सहारा, इसलिए तो वो उनको होता है जान से प्यारा।
- पिता होता है बेटे की जान, और बेटा होता है पिता की शान।
- इस दुनिया में नहीं कोई दूजा हमारा, पापा आप सा नहीं कोई प्यारा।
पिता और बेटे पर कोट्स – Father Son Quotes in Hindi
पुत्र का भी अपने पिता के साथ खास रिश्ता होता है। बचपन में हर एक बच्चे को अपने पापा के काम से लौटने का इंतजार रहता है और फिर जब वो थोड़ा बड़े हो जाते हैं तो उन्हें अपने पिता से थोड़ा डर लगने लग जाता है। हालांकि, टीनेज में आते ही पिता, अपने बेटे का दोस्त बनने की कोशिश करते हैं और इस तरह से दोनों के बीच का रिश्ता भी समय के साथ बदलता जाता है। यहां हम आपके लिए पिता और बेटे पर कोट्स (father and son status in hindi) लेकर आए हैं।
- जिन्दगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरूरी हैं, पिता जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो…!!! माँ जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो
- वह पिता सबसे ज्यादा बुद्धिमान है, जो अपने बच्चों को समझते हैं।
- पिता वो होता हैं जो अपने बच्चों में अपनी जीत देखना चाहता हैं।
- पिता को अपने बेटे पर तब सबसे ज्यादा गर्व होता हैं, जब लोग उसके बेटे की पहचान से जानने लगते हैं।
- पापा आप मेरे वो गुरूर हैं, जिसे कोई भी तोड़ नहीं सकता है।
- घर की इक-इक ईट में शामिल उनका खून-पसीना, सारे घर की रौनक उनसे सारे घर की शान पिता।
- मेरी साहस मेरी इज्जत मेरा सम्मान है पिता, मेरी ताकत मेरी पूँजी मेरी पहचान है पिता।
- सारे रिश्ते उनके दम से सारी बातें उनसे हैं, सारे घर के दिल की धड़कन सारे घर की जान पिता।
- शायद रब ने देकर भेजा फल ये अच्छे कर्मों का, उसकी रहमत उसकी नेअमत उसका है वरदान पिता।
- मेरी इज्जत मेरी शोहरत मेरा रूतवा मेरा मान हैं पिता, मुझको हिम्मत देने वाले मेरा अभिमान हैं पिता।
पिता और बेटे पर मैसेज – Father and Son Messages in Hindi
पिता और बेटे (words to describe father-son relationship) के रिश्ते पर हम आपके लिए कुछ शानदार मैसेज लेकर आए हैं। आप भी इन मैसेज को अपने पिता को या फिर अपने बेटे को भेजें और उन्हें बताएं कि आज भी आप उन्हें कितना याद करते हैं या फिर वो आपके लिए कितनी अहमियत रखते हैं।
- सारे रिश्ते उनके दम से सारी बातें उनसे हैं, सारे घर के दिल की धड़कन सारे घर की जान पिता।
- शायद रब ने देकर भेजा फल ये अच्छे कर्मो का, उसकी रहमत उसकी नेअमत उसका है वरदान पिता।
- अपने बच्चे को पीठ पर बैठाकर दुनिया दिखाते हैं, अक्सर माँ-बाप अपने हिस्से की खुशिया लुटाते हैं।
- कोई कुछ भी कहे ये बात पक्की होती हैं, पिता की डांट में भी बेटे की तरक्की होती हैं।
- कंधे पर बैठा कर पूरी दुनिया को दिखाते हैं, पापा अच्छे बुरे की समझ हमको सिखाते हैं।
- इस दुनिया में जीना तो माँ-बाप सिखा देते हैं, पर माँ-बाप के बिना ये पूरी दुनिया जीना नहीं सिखा पाती हैं।
- जो बेटा माँ-बाप का दिल दुखायेगा, ऐसे पापों का हिसाब कौन चुकायेगा, बुढ़ापा सबको आती हैं ध्यान रखना वक्त एक दिन तुम्हें भी उसी मोड़ पर लायेगा।
- बेटे के लिए अब माँ-बाप ख़ास नहीं है, आज के दौर में माँ-बाप को बेटे से आस नहीं है।
- तुझे सूरज कहूँ या चंदा, तुझे दीप कहूँ या तारा, मेरा नाम करेगा रौशन, जग में मेरा राज दुलारा।
- पिता का अभिमान होता हैं बेटा, भले शैतान हो पर घर की जान होता है बेटा।
पिता और बेटे के रिश्ते पर स्टेटस – Papa Beta Status in Hindi
पिता और बेटे के रिश्ते (father-son quotes funny) पर हम यहां कुछ शानदार संदेश भी लेकर आए हैं। आप इन संदेशों को अपने पिता या बेटे के साथ शेयर कर सकते हैं। तो अगर आपको भी ये संदेश पसंद आए हैं तो इन्हें शेयर करना ना भूलें।
- भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर, अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर।
- जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं, ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।
- आपके ही नाम से जाना जाता हूँ पापा, भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी।
- हर माँ-बाप का बेटा बड़ा हो जाता है, जब वो अपने पैरों पर खड़ा हो जाता है।
- होठों की मुस्कुराहट से गम को दबा कर बैठे है, मेरे पिता बहुत कुछ मुझसे छुपा कर बैठे हैं।
- कितना भी कमा लो फिर भी गरीबी नजर आती है, जिंदगी में ऐश तो सिर्फ बाप के ही कैश से होती है।
- मेरे हर इक ख़्वाहिश पर उन्हें जान लुटाते देखा है, पिता के स्वरूप में मैंने ईश्वर को अपने पास देखा है।
- आँखों ही आँखों में कुछ बात कह रहा है, पैदा होते ही मुझको ये बाप कह रहा है।
- पापा आपसे ही तो मेरी दुनिया है, आपकी खुशियों में ही तो मेरी खुशियां है।
- फर्क नहीं पड़ता है दुनिया वाले क्या कहते है, मैं बहुत अच्छा हूँ ऐसा मेरे माँ-बाप कहते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि father son quotes in hindi, father son shayari, father and son status in hindi, father-son quotes short पर हमारा ये लेख आपको पसंद आया होगा।
यह भी पढ़ें:
Fathers Day Quotes in Hindi
Fathers Day Quotes from Daughter in Hindi
About Fathers Day in Hindi
Songs on Father in Hindi