ADVERTISEMENT
home / फैशन
ये 5 तरह की साड़ियां हैं Evergreen!

ये 5 तरह की साड़ियां हैं Evergreen!

अगर आप अपने वार्डरोब में ऐसी साड़ियां रखना चाहती हैं, जो कभी out of fashion न हों, ताकि आपक कभी भी उन्हें पहन सकें। तो आपको ज़रूरत है इन 5 साड़ीज़ को अपनी अलमीरा में जगह देने की। ये ट्रेडिशनल, क्लासी और एवरग्रीन साड़ी हैं। जिन्हें आप वर्क प्लेस से लेकर पार्टीज़ तक में कैरी कर सकती हैं, आज भी और 5 साल बाद भी!!

1.लखनवी चिकन साड़ी

chicken sareeजॉर्जट फैब्रिक पर लखनवी कढ़ाई वर्क। बहुत ही delicate और sophisticate look देता है। इसके वाइट, पैरेट ग्रीन और लेमन जैसे शेड बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। आप मैरिड हैं या अनमैरिड ये साड़ियां आप पर खूबसूरत ही लगेंगी। यहां से खरीदें, (Price-3850)

2. सिल्क साड़ी

silkसिल्क की खूबी है कि यह गर्मियों में ठंडक और सर्दियों में गर्माहट का अहसास देता है। इसलिए सिल्क की साड़ियां आप कभी भी पहन सकती हैं। इनकी शाइन इन्हें नाइट पार्टीज़ में attractive और आपको elegant look देती है। यहां से खरीदें, (Price-790)  

3. शिफॉन प्लेन बॉर्डर साड़ी

chiphone sareeएक दम लाइट वेट साड़ी होती है ये। लाइट और डार्क किसी भी तरह के शेड में हो बेहद खूबसूरत लगती है। वैसे शिफॉन की साड़ी में फ्लॉवर प्रिंट्स बहुत खूबसूरत लगते हैं। फ्री पल्लू में साड़ी बहुत जंचती है। यहां से खरीदें, Price-399

ADVERTISEMENT

4. जयपुरी बंधेज साड़ी

4जयपुरी बंधेज देश ही नहीं विदेशों में भी इसकी बहुत डिमांड रहती है। चटख रंगों में वाली ये साड़ियां बेहद खूबसूरत लगती हैं। क्योंकि बंधेज राजस्थानी ट्रेडिशनल प्रिंट है, तो ये कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। शिफॉन और जॉर्जट से लेकर सिल्क तक में बंधेज की साड़ियां मिलती हैं। यहां से खरीदें, Price-3,500  

5. प्रिंटेड कॉटन साड़ी

cotton sareeकॉटन की प्रिंटेड साड़ी जिसमें बारीक जरी बॉर्डर हो, आप कभी भी पहन सकती हैं। married ladies के साथ ही unmarried girls पर ये साड़ियां बेहद खूबसूरत लगती हैं। साथ ही  ये आपको complete professional look देती हैं। यहां से खरीदें, (Price- 399) नोट- इन सभी साड़ीज़ के केवल अपनी ऐसेसरीज और मेकअप के ज़रिए आप पार्टी में कैरी कर सकती हैं। न्यूड मेकअप के साथ ये आपको परफेक्ट वर्किंग वीमेन दिखाती हैं। तो अपने कलेक्शन में ज़रूर शामिल कीजिए इन evergreen साड़ीज़ को। यह भी पढ़ें: Sexy लगना है तो Try करें ये 7 Amazing ब्लाउज़ डिजाइन यह भी पढ़ें: पुरानी साड़ियों को दें नया लुक इन 7 तरीकों से!

05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT