ADVERTISEMENT
home / फैशन
जानिए क्यों अंबानी परिवार की बहू रानी श्लोका मेहता ने प्रेग्नेंसी में पहनी 100 साल पुरानी साड़ी

जानिए क्यों अंबानी परिवार की बहू रानी श्लोका मेहता ने प्रेग्नेंसी में पहनी 100 साल पुरानी साड़ी

एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता एक बेहतरीन फैशनिस्टा हैं, जो अपने हर स्टाइल और लुक से लोगों का ध्यान खींचती हैं। हाल ही में ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ यानि कि NMACC इवेंट में श्लोका ने अलग-अलग आउटफिट्स के जरिए अपने इनोवेशन को बरकरार रखा। इस इवेंट में जहां श्लोका ने अपनी प्रेग्नेंसी को ऑफिशियल कर दिया था, तो वहीं उनके हर एक लुक ने लोगों का खूब ध्यान खींचा था। 

इवेंट में श्लोका मेहता का क्लासी लुक सभी को पसंद आया। लेकिन क्या होगा अगर हम आपको बतायें कि उन्होंने जो कपड़े पहने थे उनमें से कुछ नए भी नहीं थे?

अंबानी इवेंट के लिए श्लोका को उनकी बहन दीया मेहता ने स्टाइल किया था। फैशन ब्लॉगर ने उन्हें तैयार करने के लिए पुराने कपड़े तलाशने का फैसला किया। इसके लिए दोनों बहनों ने अपनी मां की वॉडरोब खंगाली और उसमें वाकई उन्हें एक खजाना मिल गया। 
NMACC इवेंट के दौरान नीता अंबानी ने खूब बटोरीं सुर्खियां

श्लोका ने पहनी मां की पुरानी साड़ी

दीया और श्लोका को अपनी मां के वॉर्डरोब में जो साड़ियां मिलीं, उनमें से एक 100 साल पुरानी थी! दीया ने हाल ही में इस बारे में बात की। उसने एक इंस्टाग्राम रील में खुलासा किया कि सोने का ड्रेप राजस्थान में एक शाही परिवार का था और यह उसकी माँ के खास कलेक्शन का एक हिस्सा है जिसे वह लंबे समय से बना रही हैं। श्लोका ने NMACC लॉन्च के शुरुआती दिन के लिए बेशकीमती साड़ी पहनने का फैसला किया और वह काफी खूबसूरत दिखीं।

ADVERTISEMENT

विटेंज साड़ी की खासियत

इस गोल्डन साड़ी की खासियत के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि ये राजस्थान की एक रॉयल फैमिली की 100 साल पुरानी साड़ी है। जिसकी हेमलाइन पर सोने की तारों से एंब्रॉइडरी की गई थी, जो अपने आप में बहुत खास थी। वहीं उनकी प्रेग्नेंसी को देखते हुए इसे बेहद कंफर्टेंबल बनाने के लिए इस हेयरलूम साड़ी के साथ दीया ने कंट्रास्ट बेज कलर का दुपट्टा ऐड किया था, जिस पर हल्की एंब्रॉइडरी दिख रही थी। श्लोका ने इस साड़ी को सीधे पल्ले से पहना था, जिसके साथ फ्रंट पर एक कंधे पर दुपट्टे को ऐड किया था।

स्वरा भास्कर से लेकर यामी गौतम तक इन एक्ट्रेस ने अपनी शादी में पहना मां का ब्राइडल आउटफिट, देखें Pics

19 Apr 2023
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT