ADVERTISEMENT
home / फैशन
टीना दत्ता है Bigg Boss 16 की फैशनिस्टा, ये 5 लुक्स हैं प्रूफ

टीना दत्ता है Bigg Boss 16 की फैशनिस्टा, ये 5 लुक्स हैं प्रूफ

बिग बॉस 16 का घर कभी न खत्म होने वाले ड्रामा से भरपूर है और यहां एक रात में ही दोस्ती, दुश्मनी का रूप ले लेती है लेकिन हम यहां ड्रामा और दोस्ती की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि हम यहां बिग बॉस 16 की फैशनिस्टा की बात कर रहे हैं। चाहे घरवालों की नींद पूरी हुई हो या ना हुई हो वो कभी भी अपने OOTDs को मिस नहीं करते हैं। ऐसी ही एक कंटेस्टेंट टीना दत्ता भी हैं, जो कभी भी अपने लुक से फैंस को इंप्रेस करना नहीं भूलती हैं। चाहे आपको टीना पसंद हों या फिर ना पसंद हों आप उनके शानदार आउटफिट्स को कभी मना नहीं कर सकते हैं। आप चाहें तो उन्हें बिग बॉस 16 की Vamp भी बुला सकते हैं लेकिन वह स्टाइलिस्ट भी हैं। तो चलिए यहां हम टीना दत्ता के बिग बॉस के घर के अंदर के बेस्ट लुक्स एनालाइज करते हैं।

बैकलेस ड्रैस

Tina Dutta Bigg Boss 16
Colors TV

हम इस टीना के इस लुक को देखने में इतना बिजी थे कि एपिसोड में उन्होंने क्या-क्या बात की, इस पर ध्यान ही नहीं दे पाए। एक्ट्रेस का मिंट ग्रीन गाउन उनके एलिगेंस और चार्म को कॉम्प्लिमेंट कर रहा था। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने लुक को पेस्टल ब्यूटी और डार्क ब्राउन लिप्स के साथ कंप्लीट किया था। 

रेट्रो वाइब

Tina Dutta Fashion Looks
Colors TV

बिग बॉस 16 के घर में भी टीना दत्ता फैशन ट्रेंड्स को बखूबी फॉलो कर रही हैं। इस वक्त ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी काफी ट्रेंडिंग है और टीना दत्ता इस लुक को एफर्टलेसली कैरी करते हुए नजर आईं। दरअसल, उन्होंने टाई-डाई ब्लैक साड़ी कैरी की थी और साथ में सॉलिड ब्लैक ब्लाउज कैरी किया था। एक्ट्रेस का आउटफिट भले ही सिंपल था लेकिन उनकी ऑक्सीडाइज ज्वेलरी उनके ओवरऑल लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा था।

सेक्सी पैंटसूट

Tina Dutta Looks In Bigg Boss 16
Colors TV

इंटीमिडेटिंग और कॉन्फिडेंट दिखने के लिए ओवरसाइज पैंटसूट बेस्ट ऑप्शन हैं और इसके लिए मिनिमल एफर्ट्स लगते हैं। अपने इस लुक में टीना दत्ता ने केवल ओवरसाइज पैंटसूट पहना था। एक्ट्रेस के सूट की प्लंजिंग नेकलाइन और फेक फ्रिंज इसे सेक्सी बना रहे थे। हम तो आपको यह सलाह देंगे कि आप अपने अगले क्लबिंग सेशन के लिए इस तरह से ब्लेजर को जरूरी कैरी करें।

ADVERTISEMENT

लिटिल ब्लैक ड्रेस

Bigg Boss 16 Contestant Tina Dutta
Colors TV

लिटिल ब्लैक ड्रेस के साथ कभी कोई भी गलत नहीं लग सकता है। हमें तो टीना की यह ऑफ-शोल्डर स्लीव वाली ड्रेस काफी पसंद आई। पफी स्लीव और स्वीटहार्ट नेकलाइन उनके आउटफिट को क्लासिक वाइब दे रही थी। साथ ही आप उनकी एक्सेसरी को भी एप्रीशिएट कर सकते हैं। अपनी सॉलिड ब्लैक आउटफिट को एक्टरेस ने मल्टीकलर डैंगलर के साथ कंप्लीट किया था।

लखनवी सूट

Tina Dutta in Ethnic Suit
Colors TV

लखनवी कुर्ती एथनिक स्टैपल है और हर डीवा के क्लोसेट में जरूर होनी चाहिए। यह हल्की होती है, एफर्टलेस होती है, फेमिनी होती है और साथ ही इसे सिंपली स्टाइल किया जा सकता है। टीना के लाइट परपल फ्लोरल लखनवी कुर्ता ने हमारा ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। एक्ट्रेस ने व्हाइट एंब्रोइडर्ड शरारा पहना था और सिल्वर झुमकी और बिंदी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। 

16 Dec 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT