ADVERTISEMENT
home / फैशन
इस करवाचौथ खुद को देना चाहती हैं ट्रेडिशनली-मोर्डन लुक तो इन 5 नए तरीकों से ड्रेप करें साड़ी

इस करवाचौथ खुद को देना चाहती हैं ट्रेडिशनली-मोर्डन लुक तो इन 5 नए तरीकों से ड्रेप करें साड़ी

साड़ी, भारतीय कल्चर का अहम हिस्सा रहा है जो ग्रेस, एलिगेंस और ट्रेडिशन को बखूबी दर्शाता है। किसी भी लड़की के लिए साड़ी केवल साड़ी नहीं बल्कि एक एहसास है, जो उन्हें अपनी संस्कृति के करीब महसूस कराता है। हालांकि, फैशन की दुनिया ने जहां आज के वक्त में हर चीज को बदल दिया है तो साड़ी भी इसका हिस्सा बने रहने से बच नहीं पाई है। इस वजह से आप भी इन 5 तरीकों से अपनी ट्रेडिशन साड़ी को मोर्डन ट्विस्ट दे सकती हैं। तो इस करवाचौथ इन तरीकों से अपनी साड़ी को बनाएं अनकंवेंशनल और दें चिक स्टेटमेंट।

1. साड़ी गाउन

साड़ी गाउन सबसे ज्यादा फैशन-फॉर्वड साड़ी स्टाइल है। ये आपको साड़ी की खूबसूरती और गाउन की फील देता है। पल्लू को प्री-स्टिच्ड, ड्रेप बॉडिक से रिप्लेस कर दें और इसके नीचे के हिस्से में आप अपनी साड़ी को सिंपल प्लेटिड स्टाइल में बांध सकती हैं। साड़ी गाउन फॉर्मल ईवेंट्स के लिए तो अच्छा ऑप्शन है ही लेकिन अगर आप करवाचौथ पर अपनी साड़ी को डिफ्रेंट लुक देना चाहती हैं तो इसे ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आप अलग नेकलाइन और स्लीव आदि से एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं।

2. साड़ी विद बेल्ट

साड़ी को बेल्ट के साथ कैरी करने का मतलब है कि आपको well-defined silhouette लुक मिलेगा। अपने पसंदीदा स्टाइल में साड़ी बांधने के बाद आपको केवल इसे एक स्टाइलिश बेल्ट के साथ पेयर करना है। ये न केवल आपकी प्लेट्स को अपनी जगह रखेगा बल्कि साथ ही आपके ट्रेडिशनल लुक को मोर्डन टच भी देगा। आप चाहें तो इसके लिए क्लासिक लेदर बेल्ट से लेकर एंब्लिश्ड बेल्ट तक चुन सकती हैं।

3. पैंट साड़ी

जिन लड़कियों को कंफर्ट और कंटेम्प्ररी स्टाइल पसंद है उनके लिए ये पैंट साड़ी किसी गेम चेंजर से कम नहीं है। ट्रेडिशनल पेटीकोट के साथ साड़ी पेयर करने की जगह आप अपनी साड़ी को फिटेड ट्राउजर या फिर सिग्रेट पैंट्स के साथ पेयर कर सकती हैं। ये फ्यूजन न केवल आपको कंफर्टेबल लुक देगा बल्कि साथ ही आपके आउटफिट को मोर्डन टच भी देगा। तो इस करवाचौथ आप भी अपने लुक को कंफर्ट येट मोर्डन बना सकती हैं।

ADVERTISEMENT

4. केप साड़ी

फैशन की दुनिया में केप ट्रेंड में हैं और आप चाहें तो अपनी साड़ी को केप के साथ पेयर कर सकती हैं। दरअसल, मैचिंग ब्लाउज की जगह अपनी साड़ी को मैचिंग या फिर कंट्रास्टिंग केप के साथ पेयर करें। आप चाहें तो अपनी पसंद के मुताबिक लंबे या छोटे केप का चुनाव कर सकती हैं। साथ ही ये भी आपकी च्वॉइस है कि आपको अपना केप एंब्रोइडर्ड चाहिए या फिर सिंपल। से आपके स्टाइल को मोर्डन को तो बनाएगा ही बल्कि साथ में एलिगेंट भी बनाएगा।

5. साड़ी और धोती का कोम्बो

अपने साड़ी लुक को फ्रेश और प्लेफुल ट्विस्ट देने के लिए आप इसे धोती के साथ पेयर कर सकती हैं। धोती धीरे-धीरे काफी ट्रेंड और फेशन में आती जा रही है और साथ ही यह आपके आउटफिट को चार्मिंग भी बनाती है। अपने यूजुअल पेटीकोट के साथ साड़ी पहनने की जगह आप इसे स्टाइलिश धोती के साथ पेयर कर सकती हैं। ये फ्यूशन आपको यूनिक लुक भी देगा।

तो आप इस करवाचौथ इनमें किस न्यू साड़ी स्टाइल को ट्राई करने वाली हैं?

26 Oct 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT