ADVERTISEMENT
home / DIY ब्यूटी
Waxing के बाद होने वाले रैश को इन आसान घरेलू तरीकों से करें दूर

Waxing के बाद होने वाले रैश को इन आसान घरेलू तरीकों से करें दूर

वैक्सिंग (Waxing) कराने के बाद कई महिलाओं की त्वचा पर रैश हो जाते हैं और ये बहुत ही सामान्य समस्या है, जिसका सामना अधिकतर महिलाएं करती हैं। वैक्सिंग कराने के बाद त्वचा पर होने वाले रैश के पीछे कई कारण होते हैं। इनमें से कुछ इनग्रोन हेयर, फॉलिक्यूलिट्स और डेड स्किन सेल्स आदि हैं। आमतौर पर ये रैश खुद ही कुछ दिनों में ठीक हो जाते हैं। हालांकि, फिर भी यदि आपकी त्वचा पर अधिक वक्त तक रैश रहते हैं तो आपको डर्माटोलोजिस्ट से संपर्क करना चाहिए। 
खैर आज अपने इस लेख में हम आपके लिए वैक्सिंग के बाद होने वाले रैश से छुटकारा पाने की कुछ बहुत ही कमाल की टिप्स लाए हैं। ये घरेलू नुस्खे वैक्सिंग कराने के बाद होने वाले रैश (Home Remedies for Rashes Post Waxing) से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करेंगे। तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको इन घरेलू नुस्खों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

वैक्सिंग के बाद होने वाले रैश के लिए घरेलू उपचार- Home Remedies for Skin Rashes Post Waxing in Hindi

Rashes Post Waxing in Hindi

कोल्ड कंप्रेस

यदि वैक्सिंग के बाद आपकी त्वचा पर रैश हो जाते हैं तो आप आइस पैक या फिर ठंडे पानी में भीगे हुए साफ कपड़े को कम से कम 15 मिनट के लिए अपने रैश पर रख सकते हैं। इससे आपकी त्वचा शांत होगी और रैश जल्दी से ठीक हो जाएंगे।

https://hindi.popxo.com/article/7-ways-to-revive-spark-in-a-relationship-in-hindi

लोशन

अपने रैश को दूर करने और त्वचा को शांत करने के लिए आप वैक्सिंग कराने के बाद माइल्ड लोशन लगा सकती हैं। कोशिश करें कि इस दौरान आप स्ट्रॉन्ग खुशबू वाले लोशन का इस्तेमाल ना करें।

https://hindi.popxo.com/article/how-do-you-wear-heavy-earrings-without-pain-secret-fashion-tips-in-hindi

एलोवेरा जेल

आप प्रभावित हिस्से पर एलोवेरा जेल भी लगा सकती हैं क्योंकि ये आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करने के साथ उसे शांत करता है और इसमें कूलिंग प्रोपर्टी भी होती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो एलोवेरा युक्त क्रीम या फिर लोशन को भी लगा सकते हैं जिससे आपके रैश ठीक होंगे।

ADVERTISEMENT

एसेंशियल ऑयल

रैश को घटाने के लिए एसेंशियल ऑयल भी अच्छा होता है। आप इसके लिए लैवेंडर ऑयल की 12-15 बूंदों को किसी अन्य तेल में मिला कर रैश पर लगा सकती हैं। आप चाहे तो पेपरमिंट ऑयल की 20 बूंदों को भी एलकोहल फ्री जेल या क्रीम में मिला कर प्रभावित हिस्से में लगा सकती हैं। 

https://hindi.popxo.com/article/5-ways-to-style-trench-coat-in-winters-in-hindi

एरिया को क्लींज करें

वैक्सिंग के तुरंत बाद माइल्ड साबुन से प्रभावित हिस्से को अच्छे से क्लींज करें और फिर हल्के गर्म पानी से धो लें। इससे आपके रैश कम होंगे।
https://hindi.popxo.com/article/sonakshi-sinha-makeup-looks-perfect-for-any-occasion-in-hindi

वैक्सिंग से पहले स्क्रब करें

आप चाहें तो वैक्सिंग से तुंरत पहले माइल्ड एक्सफोलिएटर से स्क्रब बी कर सकती हैं। इससे डेड स्किन सेल्स हट जाएंगे और आपकी स्किन पर रैश नहीं होंगे। 
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर किट के साथ रखें अपनी त्वचा का खयाल। 
18 Jan 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT