क्या आपकी स्किन टॉक्सिन पदार्थों और धूल-मिट्टी से छुटकारा पाना चाहती है? इस वजह से आपको चावल के आटे से अपनी स्किन की डीप क्लींजिंग करने की जरूरत है। कई भारतीय घरों में इस्तेमाल किया जाने वाला आटा आपकी त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। साथ ही के-ब्यूटी भी इन दिनों अपने शानदार त्वचा संबंधी फायदों के लिए पॉपुलर हो रहा है और ये DIY चावल का मास्क आपकी स्किन को एजिंग से बचाने में मदद करता है। साथ ही अगर आपके घर में चावल हैं तो उन्हें पानी में भिगोएं और फिर उबाल कर उसके पानी का इस्तेमाल अपनी त्वचा की देखभाल के लिए करें।
सॉफ्ट और निखरी त्वचा के लिए आपको बाजार से प्रोडक्ट्स लाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप अपनी घर की रसोई में मौजूद कुछ चीजों का ही इस्तेमाल कर सकती हैं। स्वस्थ और निखरी त्वचा के लिए आपको केवल चावल के आटे की आवश्यकता है। इसमें काफी अधिक मात्रा में एंटीऑक्सडेंट्स, जैसे कि विटामिन और फेरुलिक एसिड होता है, जो झुर्रियों को कम करता है और इलास्टिसिटी को बढ़ाने में मदद करता है और एजिंग के लक्षणों को भी कम करता है। यदि आपके चेहरे के पोर्स बंद हो जाते हैं तो इससे आपके चेहरे पर एक्सेस ऑयल होने लगता है और साथ ही मुंहासें भी होने लगते हैं।
ऐसे में चावल का आटा बंद हुए पोर्स को दोबारा खोलने में मदद करता है और त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया को दूर करता है। चावल के आटे में मौजूद एंटी-इंफ्लामेटरी गुण त्वचा को आराम पहुंचाते हैं। चावल का आटा नैचुरल स्किन हीलर का काम करता है और त्वचा को स्वस्थ बनाने में मदद करता है। तो चलिए आपको बताते हैं चावल के आटे की 2 DIY फेस मास्क रेसिपी और इन्हें आपको हफ्ते में कम से कम 2 बार लगाना चाहिए।
एंटी- एक्ने फेस मास्क
सामग्री
– 2 टेबलस्पून चावल का आटा
– 1 टेबलस्पून नीम पेस्ट
– 1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल
– चुटकी भर हल्दी
ऐसे बनाएं मास्क
1. अपने हाथों को चेहरे को अच्छे से धो लें।
2. अब एक बाउल में मास्क बना लें।
3. अब इस मास्क को अपने चेहरे और गले पर लगाएं।
4. कम से कम 20 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर हल्के गर्म पानी से चेहरा साफ कर लें।
एंटी-एजिंग फेस मास्क
सामग्री
– 2 टेबलस्पून चावल का आटा
– 1 टेबलस्पून नारियल पानी
– 1 टेबलस्पून मैश केले
ऐसे बनाएं मास्क
1. सभी चीजों को एक बाउल में डालें और अच्छे से मिक्स कर लें।
2. अब अपनी उंगलियों या फिर फेस मास्क ब्रश की मदद से इसे गले और चेहरे पर लगाएं।
3. कम से कम 5 मिनट के लिए मसाज करें और फिर सूखने के लिए 20 मिनट तक लगा रहने दें।
4. अब इसे हल्के गर्म पानी से हटा लें।
डल स्किन के लिए
सामग्री
– 2 टेबलस्पून चावल का आटा
– 2 टेबलस्पून टमाटर का रस
– 1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल
ऐसे बनाएं मास्क
1. टमाटर को धो कर उसे दो हिस्सों में काट लें।
2. अब टमाटर को ब्लेंड कर लें और उसका 1 टेबलस्पून जूस निकाल लें।
3. अब एक कटोरी में सब चीजों को अच्छे से मिला लें।
4. अब इसे अपने चेहरे और गले पर लगाएं।
5. 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर अपने चेहरे को सामान्य पानी से धो लें और मॉइश्चराइजर लगा लें।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।