स्किनकेयर आज के समय में लोगों की पहली प्राइयोरिटी बन गया है। ये आपकी स्किन को रिलैक्स, रेजुविनेट और रिफ्रेश करने में मदद करता है। हम में से अधिकतर लोगों के लिए स्किनकेयर का मतलब केवल त्वचा को बेहतर बनाना नहीं है बल्कि साथ ही ये हमारे दिमाग को भी रिलैक्स करने में मदद करता है। इस वजह से स्किनकेयर आज के समय में इतना महत्वपूर्ण बन गया है। साथ ही अधिकतर लोग DIY या फिर घरेलू नुस्खों की मदद से त्वचा का ख्याल रखना अधिक पसंद करते हैं।
अधिरतर लोगों ने केमिलक युक्त प्रोडक्ट्स को नैचुरल घर पर बने स्किनकेयर प्रोडक्ट्स से बदल दिया है लेकिन इसके साथ ही शायद हमारे ऑप्शन भी कम हो गए हैं। इस वजह से आज हम आपके लिए वनिला और कद्दू के स्क्रब की रेसिपी लेकर आए हैं। इसे बनाना भी आसान है और ये त्वचा के लिए भी काफी लाभकारी होता है। तो चलिए इसको बनाना सीखने से पहले हम आपको इसके फायदों के बारे में बताते हैं।
त्वचा के लिए कद्दू के फायदे
– कद्दू में काफी अधिक मात्रा में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं।
– झुर्रियों की बात आती है तो ये इसे रोकने में भी काफी सहायक होते हैं।
– केवल स्किन की इलास्टिसिटी ही नहीं बल्कि साथ ही इसमें मौजूद एन्जाइम, त्वचा के एक्सफोलिएशन के काम भी आते हैं।
– इसमें विटामिन ए भी मौजूद होता है, जो मुंहासों को दूर करने में मदद करता है।
– इसके अलावा इसमें मौजूद विटामिन ई आपकी स्किन को ग्लोइंग और रेडिएंट बनाने में मदद करता है।
ऐसे बनाएं वनिला और कद्दू का स्क्रब
आपको चाहिए
– 1 कप चीनी
– 4 टेबलस्पून कद्दू की प्यूरी
– 2 टेबलस्पून नारियल का तेल
– 1/4 टीस्पून दालचीनी
– 1/2 टीस्पून वनिला एक्सट्रेक्ट
– एक कंटेनर
ऐसे बनाएं स्क्रब
– वनिला और कद्दू का स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले नारियल के तेल को एक पैन में गर्म कर लें और फिर गैस को बंद कर दें।
– अब इस पैन में वनिला एक्स्ट्रेट डालें और दोनों को अच्छे से मिला लें।
– अब इसमें कद्दू की प्यूरी को डालें और अच्छे से मिला लें।
– अब प्यूरी में दालचीनी को डाले और सबसो अच्छे से मिला लें।
– अंत में प्यूरी में चीनी डालें और अच्छे से मिला लें।
– अब स्क्रब को एक जार में निकाल कर रख लें।
ऐसे करें कद्दू और वनिका स्क्रब का इस्तेमाल
– सबसे पहले तो इस स्क्रब को ठंडी जगह पर स्टोर करें। यदि आप इसे फ्रिज में रखती हैं तो इस्तेमाल करने से दो घंटे पहले इसे बाहर निकाल कर रख लें ताकि इसमें मौजूद नारियल का तेल पिघल जाए।
– इस स्क्रब को आप अपने शरीर के किसी भी हिस्से पर लगा सकती हैं लेकिन इसे अपने चेहरे पर लगाने से बचें।
– आप इसका हाथ और पैरों को स्क्रब करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो इससे अपने हाथ और पैरों की मसाज भी कर सकते हैं।
– इसके साथ ही आप चाहें तो इन्हें अपने चाहनेवालों को खास मौकों पर उपहार के रूप में भी दे सकते हैं। यदि आप इसे गिफ्ट करते हैं तो आप इसे बनाते समय इसमें ऑरेंज फूड कलर भी मिला सकते हैं।