ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Dheeraj Vinny Baby Shower

धीरज धूपर, विन्नी अरोड़ा के बेबी शॉवर की Pics फ्रेंडशिप गोल्स सेट करने वाली हैं, दोस्तों में ये सेलेब्स हैं शामिल

कुंडली भाग्य फेम धीरज धूपर और एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा इस समय प्रेगनेंसी के दिनों को एंजॉय कर रहे हैं और जल्दी ही पेरेन्ट्स बनने के लिए तैयार हैं। हाल ही में इस कपल के दोस्तों ने इनके लिए घर पर इंटीमेट बेबी शॉवर प्लान किया था और इस छोटे से फंक्शन की तस्वीरें आपको अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किए पलों की याद दिलाएगी। इसके साथ ही इन तस्वीरों में वुड बी मॉम विन्नी अरोड़ा का प्रेगनेंसी ग्लो भी आकर्षित करने वाला है।

साभार- इंस्टाग्राम

बेबी शॉवर की ये तस्वीरें टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी, उनके पति मोहित सेहगल, एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा ने शेयर की है। सनाया ने बेबी शॉवर की कई तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है क्यूट विन्नी अरोड़ा, धीरज धूपर और आने वाले क्यूटी के लिए सेलिब्रेट करते हुए।

साभार- इंस्टाग्राम

सनाया की इस तस्वीर में विन्नी अरोड़ा ने आयवरी कलर की ड्रेस पहनी है जिसमें लाइट ब्लैक फ्लोरल प्रिंट बने हैं। बेबी बंप फ्लॉन्ट करती विन्नी पूरी तरह से मिनिमल और कंफर्टेबल दिख रही हैं और काफी ग्लो भी कर रही हैं। 

विन्नी और धीरज के लिए ये पार्टी लेखक गौतम हेगड़े के घर आयोजित की गई थी। गौतम ने भी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, आज हमने बहुत स्वीट लोगों को इनवाइट किया था ताकि हम उन्हें स्पेशल फील करा सके। तस्वीरों में एक तस्वीर में सभी सेलेब्स बेबी से जुड़े प्रॉप्स के साथ हैं और साथ में शाइनी पॉम पॉम इस तस्वीर को और भी स्टनिंग बना रही हैं। 

ADVERTISEMENT

धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा ने एक दूसरे को 6 साल डेट करने के बाद 2016 में शादी की थी। धीरज कुछ दिनों पहले कुंडली भाग्य छोड़ने के लिए चर्चाओं में थे। ये भी जानकारी है कि एक्टर ने सुरभि चंदना के साथ नया शो साइन किया है।

04 Jul 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT