कुंडली भाग्य फेम एक्टर धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा के लिए ये समय लाइफ के सबसे खूबसूरत और हैप्पी मोमेंट्स में से एक है। कपल के घर बेटे का जन्म हुआ है और दोनों सेलेब्स ने अपनी इस खुशी को फैन्स के साथ भी शेयर किया है।
फैन्स को अपनी लाइफ की सबसे बड़ी खुशी शेयर करते हुए दोनों सेलेब्स ने एक ब्लू एंड व्हाइट बैकग्राउंड वाला इमेज पोस्ट किया है जिसमें आसमान में प्लेन उड़ रहा है और नीचे पेड़ और घर हैं। इस पोस्ट में लिखा है, हम खुशियों से भरे हुए हैं और अपने घर बेबी बॉय के आने की अनाउंसमेंट करते हैं। 10.08.2022। प्राउड पेरेंट्स, विन्नी और धीरज।
धीरज ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, इट्स अ बॉय। और हैशटैग के लिए बेबी धूपर यूज किया है। पोस्ट में कपल ने अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी शेयर की है।
धीरज और विन्नी के पोस्ट शेयर करते ही सेलेब्स से लेकर फैन्स तक सभी ने इस कपल को विश करना शुरू कर दिया था। रिद्धिमा पंडित, दिव्यांका त्रिपाठी, जैस्मिन भसीन, टीना दत्ता समेत कई सेलेब्स ने कपल को सोशल मीडिया पर बधाई दी है।