बॉलीवुड में आजकल शादी का सीज़न चल रहा है। जहां बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड सिंगर निक जोनास की शादी के चर्चे हवाओं में हैं, वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह की शादी का भी इनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। कहा जा रहा है कि तीन महीने बाद 10 नवंबर को यह दोनों शादी करने वाले हैं। यहां तक कि दोनों पक्षों के परिवारों की ओर से तो शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। हमें भी यही लग रहा था कि दीपिका और रणवीर भी अपनी शादी की तैयारियों में ही बिजी होंगे, लेकिन यह क्या…। यहां तो नजारा ही अलग दिख रहा है।
शादी की चिंता से बेखबर
दीपिका और रणवीर अपनी शादी की तैयारियों की चिंता से बेखबर विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं। हो सकता है कि शादी के बाद दोनों या फिर दोनों में से कोई एक बिजी हो तो इन्होंने सोचा हो कि अपनी शादी के मौके पर कुछ अलग, कुछ हटकर किया जाए। इसी कुछ अलग करने के लिए ही दोनों ने तय किया हो कि जहां आमतौर पर हनीमून शादी के बाद मनाया जाता है, वहां क्यों न अपना हनीमून शादी से पहले ही मना लिया जाए। आप भी देखिये कि रणवीर और दीपिका कैसे एक-दूसरे के हाथों में हाथ डालकर घूम रहे हैं, जैसे कोई शादीशुदा जोड़ा घूमता है।
कहां है यह सीक्रेट प्लेस
वैसे तो यह जगह कौन सी है, कुछ पता नहीं लग रहा, लेकिन कहा जा रहा है कि यह ओरलैंडो का डिज़नीलैंड है। वाकई दोनों की खूब मस्ती हो रही है अपनी सीक्रेट वेकेशन पर। आप भी देखिये –
सीरियस रिलेशनशिप
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पिछले काफी समय से एक-दूसरे के साथ काफी सीरियस रिलेशनशिप में हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के पोस्ट पर प्यार भरे कमेंट्स करते रहते हैं। अपनी इस खूबसूरत रिलेशनशिप को शादी में बदलने के लिए दोनों ही मन बना चुके हैं और सगाई के बंधन में भी बंध चुके हैं। बताया जा रहा है कि इनकी शादी 10 नवंबर को इटली के लेक कोमो में होगी।
इन्हें भी देखें –
लेक कोमो की खूबसूरत विला में होगी दीपिका- रणवीर की डेस्टिनेशन वेडिंग
सब्यसाची ने कराया दीपिका पादुकोण का ट्रेडिशनल वीडियो शूट, शेयर की बचपन की यादें…
खुद भी डिप्रेशन से जूझ चुकी दीपिका पादुकोण यहां बता रही हैं मेंटल हेल्थ के बारे में सबकुछ
आपका फेस भी दीपिका पादुकोण की तरह हार्ट शेप्ड है तो मेकअप करते वक्त ध्यान रखें ये बातें