ADVERTISEMENT
home / Uncategorized
deepika Padukone

दीपिका पादुकोण ने शेयर किया अपना BTS video, डांस एंजॉय करती दिखी एक्ट्रेस

दीपिका पादुकोण जब भी सोशल मीडिया पर कुछ शेयर करती हैं, वो मिनटों में सुर्खियों में आ जाती हैं. एक्ट्रेस अब अपने फैन्स को काफी फिल्टर करके ही अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करना पसंद करती हैं। हाल ही में दीपिका ने अपने सेल्फ केयर ब्रांड के लिए ऐड शूट के दौरान कुछ   कुछ वीडियो और तस्वीर शेयर करके लोगों को अपने प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बताया है। दीपिका ने इन तस्वीरों और वीडियो के बारे में कैप्शन के साथ टैग करते हुए लिखा है प्योर जॉय। 

Deepika Padukonne For Her Ad Campaign
साभार- इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, आखिरी वीडियो में जो एनर्जी है वैसा ही मुझे अपने इस कैम्पेन को शूट करने में आया है। बता दें दीपिका जिस वीडियो के बारे में बात कर रही हैं ,उस वीडियो में वो अपने एक टीम मेम्बर के साख डांस कर रही हैं। दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम हुआ शामिल

इस पोस्ट में शेयर की गई एक पोस्ट में जहां दीपिका अपनी कंपनि एंजॉय रही हैं। इसी तरह एक तस्वीर में एक्ट्रेस कैंडल के साथ बैठी हैं तो एक में जब टीम के सदस्य से मैच बॉक्स उलटी खुलता है तो एक्ट्रेस हंसने लगती हैं। दीपिका के ब्रांड के दो प्रोडक्ट की कीमत से नाराज हैं नेटिजन, लेकिन फैन्स ने कहा बिजनेस है चैरिटी नहीं

Deepika Padukonne For Her Ad Campaign
साभार- इंस्टाग्राम

काम की बात करें तो दीपिका के पास अभी अच्छी फिल्मों की लंबी फेहरिस्त है। एक्ट्रेस नए साल 2023 की शुरुआत अपनी फिल्म पठान से करेगी। इस फिल्म में दीपिका के साथ शाहरुख खान हैं और इन दोनों ने निलकर अब तक लोगों को काफी अच्छी फिल्में दे चुके हैं। इन दोनों ने साथ में ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्में की हैं और पठान भी जल्दी ही रिलीज होने वाली है।

ADVERTISEMENT
26 Nov 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT