दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड की सबसे प्रतिभाशाली और खूबसूरत अभिनेत्री माना जाता है। दीपिका न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी बहुत लोकप्रिय हैं। ‘ओम शांति ओम’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। दीपिका ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। लेकिन अब दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम शामिल हो गया है जो उनके साथ-साथ भारत के लिए भी बेहद गर्व की बात है। क्योंकि इस लिस्ट में शामिल होने वाली वो एकमात्र भारतीय महिला जो हैं।
दरअसल, एक्सपर्ट ब्यूटी को मापने के लिए साइंटिफिक मेथेड का इस्तेमाल करते हैं। इससे परफेक्ट फेस की तलाश की जाती है। मैपिंग टेक्नीक के लिए 12 अहम पॉइंट होते हैं जिनके साथ चेहरे के फीचर्स जैसे आंखें, नाक, होंठ, चिन, जॉ लाइन आदि को आंका जाता है। उसके हिसाब से पर्सेंटेज रेटिंग दी जाती है।
एक्सपर्ट के अनुसार जोडी कॉमर को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला घोषित किया गया है। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं की सूची में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय अभिनेत्री बन गई हैं। इस लिस्ट में दीपिका नौवें स्थान पर हैं। उसे 91.22 अंक मिले हैं।
दुनिया के सबसे खूबसूरत महिलाओं के नाम most beautiful women in the world list in hindi
दुनिया में सबसे खूबसूरत महिला कौन है ? यह सुंदरता के सुनहरे अनुपात से निर्धारित होता है। इस अनुपात के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम के एक प्रसिद्ध कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. जूलियन डी सिल्वा ने एक टेक्नोलॉजी से माप के आधार पर पर्सेंटेज रेटिंग दी है। उसके हिसाब से ये टॉप 10 दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं के नाम की रैंकिंग हैं –
नंबर 1 – हॉलीवुड एक्ट्रेस जोडी कॉमर (98.7 पर्सेंट रेटिंग)
नंबर 2 – हॉलीवुड एक्ट्रेस एंड सिंगर जेंडाया (94.37 पर्सेंट रेटिंग)
नंबर 3 – मॉडल बेला हदीद ( 94.35 पर्सेंट रेटिंग)
नंबर 4 – अमेरिकन सिंगर एक्ट्रेस बेयॉन्से (92.44 पर्सेंट रेटिंग)
नंबर 5 – अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर एरियाना ग्रांडे (91.81 पर्सेंट रेटिंग)
नंबर 6 – अमेरिकन पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट (91.64 पर्सेंट रेटिंग)
नंबर 7 – हॉलीवुए एक्ट्रेस जॉर्डन डन (91.39 पर्सेंट रेटिंग)
नंबर 8 – ग्लोबल पर्सनालिटी किम कार्दशियन (91.28 पर्सेंट रेटिंग)
नंबर 9 – बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (91.22 पर्सेंट रेटिंग)
नंबर 10- साउथ कोरियन एक्ट्रेस और मॉडल होयोन जंग (89.63 पर्सेंट रेटिंग)
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स