झूठ बोलते हैं वो लोग जो कहते हैं कि टीन-एज के बाद आप बड़ी हो जाती हैं क्योंकि अपना 19th बर्थ डे मनाने के बाद भी आप उतनी ही मासूम रहती हैं, बस समझदारी थोड़ी बढ़ जाती है क्योंकि अब आपको लगता है कि आपको करियर बनाना है और सेटल होना है। हर girl को अपनी 20s में कौन-सी 20 चीज़ें सुनने को मिलती हैं बताते हैं हम।
1.आप बड़ी हो गई हैं और इसलिए…
आपको पैरेंट्स की हर बात मानने की ज़रूरत नहीं है, ऐसा सोचती हैं न आप? 😀 आप कुछ चीज़ें खुद ही डिसाइड कर लेती हैं।
2. पर उतनी बड़ी भी नहीं हुई
इसलिए आप बेझिझक उनसे कभी भी हेल्प ले लेती हैं.. फाइनेंशियल हेल्प भी।
3. आपको नसीहतें मिलती हैं..
कि खुद को मैनेज करना सीखो.. पर आपको लगता है कि मम्मी कुछ साल और आपकी चीज़ें मैनेज कर सकती हैं।
4. आप करियर के लिए सीरियस हो जाती हैं
क्योंकि आपको पता है कि ये peak time है, अब सीरियस नहीं हुई तो सब बेकार हो जाएगा।
5. इस उम्र में आप खूब सोचती हैं
खूब सारी plannings .. अपने करियर की, फ्यूचर की और फ्यूचर पार्टनर की भी। ये सब सोचते-सोचते आप फैंटेसी भरी दुनिया में चली जाती हैं।
6. आप सुपर-एनर्जेटिक हैं
इससे ज्यादा एनर्जी आप में कभी नहीं थी और न ही आने वाले समय में रहेगी। इस वक्त आप कुछ भी कर सकती हैं।
7. खुद के लिए भी यही है – best time
इस दौर में आप कुछ नया सीख सकती हैं जैसे म्यूज़िक, कराटे, स्वीमिंग या कुछ भी। इस वक्त सीखने का जुनून सिर पर होता है।
8. आपको last moment पर काम याद आते हैं
और आप अफ़रा-तफ़री में वो काम खत्म करती हैं।
9. आप थोड़ी speedy हो गई हैं
इसके दो reasons हैं – एक तो ये कि आप में इतनी एनर्जी है कि स्पीड अपने आप आ गई है, दूसरा ये कि जब लास्ट मोमेंट पर काम करेंगी तो स्पीड तो बढ़ानी पड़ेगी न! 😛 😉
10. आपके फ्रेंड्स कम हो गए हैं
और अब आप समझती हैं कि सारे क्लासमेट्स फ्रेंड नहीं होते।
11. और वो कम फ्रेंड्स बहुत अच्छे हैं
वो हर मोड़ पर आपके साथ रहेंगे। अब आपको समझ आता है कि दोस्ती असल में क्या है।
12. लोग आपके बारे में अपने views बनाते हैं
इसे लेकर परेशान न हों, इंडियन सोसाइटी में ये कॉमन है।
13. आप इस समय बिल्कुल फिट हैं
साइंस कहता है कि लोग इस उम्र में सबसे ज्यादा फिट और फाइन रहते हैं क्योंकि उनका immune system बहुत strong होता है।
14. आप इस वक्त अपनी बेस्ट स्किन में हैं
अभी आपकी स्किन टाइट और ग्लोइंग है और इससे खूबसूरत स्किन आपको कभी नहीं मिली थी। 20s के बाद आपके स्किन ढ़ीली होने लगेगी।
15. आप अभी खूब experiments करती हैं
अपने choices के साथ, अपनी ड्रेसेज़ के साथ और कभी-कभी अपने करियर के साथ भी। 😉
16. आप अकेली बढ़ना सीखती हैं
क्योंकि आपको पता है कि अब ये ज़रूरी नहीं है कि आपको हर जगह अच्छे दोस्त मिलेंगे। प्रिया ये कोर्स करेगी तो मैं भी करूंगी – अब आप ऐसा नहीं सोचती।
17. आपको रोना पसंद आता है
अगर आप कहीं हार जाती हैं या टूटती हैं या फिर आप से कोई गलती होती है तो आप खुलकर रो लेना पसंद करती हैं। अभी आप खुद को इतना मैच्योर नहीं मानती जिसे रोने में शर्म आए।
18. आप मनमौजी बनी रहती हैं
आपको अब भी आधी रात को भूख लग सकती है पर आप बड़े लोगों की तरह चुपचाप ये सोच कर नहीं सो जाती कि – ये खाने का टाइम नहीं है। आप उठ कर फ्रिज खोलने से परहेज़ नहीं करतीं।
19. आप इस एज में सबसे ज्यादा ट्रैवेल करती हैं
क्योंकि इस वक्त आप सबसे बिंदास और ज़िंदादिल हैं। बाद में सभी आलसी हो जाते हैं या ज़िम्मेदारियों में उलझ जाते हैं।
20. आप वही बनना चाहती हैं जो आप हैं
और आपको अब इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि दुनिया आपके बारे में क्या सोचती है। 🙂
Gifs:Tumblr.com