सेलेब्स अपने चेहरे पर सनस्क्रीन लगाने से पहले विटामिन सी की एक लेयर लगाते हैं और इसके पीछे एक कारण है। दरअसल, जब सोनम कपूर से उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान यह सवाल किया गया था तो उन्होंने बताया था कि वह सनस्क्रीन लगाने से पहले अपने चेहरे पर विटामिन सी इंफ्यूस्ड सीरम लगाती हैं। कई सेलेब्स ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि ये प्रोडक्ट्स एक दूसरे को कॉम्प्लिमेंट करते हैं। यहां तक कि अथिया शेट्टी अपने चेहरे को विटामिन सी सीरम से मसाज करती हैं और फिर एसपीएफ लगाती हैं।
लेकिन एसपीएफ और विटामिन सी के साथ में लगाने के अधिक फायदे होने के पीछे कई फायदे हैं। तो हम यहां आपको इसके बारे में डिटेल में बताने वाले हैं।
विटामिन सी क्या करता है?
विटामिन सी उन चीजों में से एक है जो स्किन को सूरज की सीधी किरणों के डैमेज से बचाता है। ये एंटीऑक्सीडेंट स्किन को फ्री रेडिकल्स के कारण होने वाले डैमेज से बचाता है। ये रेडिकल्स हमारी स्किन को सैग करने, पिगमेंटेशन, झुर्रियों, डलनेस आदि के कारण बनते हैं और ऐसे में विटामिन सी चेहरे के ग्लो को बूस्ट रने और एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद करता है।
ऐसे में आप भी अगर विटामिन सी सीरम को अपने डेली स्किनकेयर रूटीन का हिस्सा बनाना चाहते हैं तो आप St. Botanica Goji Berry Face Serum का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें विटामिन सी की भी अच्छाइयां हैं और ये चेहरे की झुर्रियों को कम करने में भी मदद करता है और स्किन को असरदार तरीके से टोन करता है।
इस वजह से सनस्क्रीन और विटामिन साथ में बनाती हैं सेंस
एंटीऑक्सीडेंट और सन प्रोटेक्टिंग एजेंट का साथ में आना? ऐसा लगता है कि इस मैच को आसमान में बनाया गया है। विटामिन सी को अगर सरल भाषा में समझाया जाए तो ये सनस्क्रीन के फायदों को बढ़ाने का काम करता है। स्टडीज की मानें तो दोनों मिल कर फ्री रेडिकल्स के डैमेज को कम करने में मदद करते हैं। ऐसे में आप भी इस सनस्क्रीन को अपने रूटीन में शामिल कर सकते हैं।
POPxo H2O Booster Sunscreen Gel SPF 30 PA+++ गर्मियों के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है क्योंकि ये लाइट और वेटलेस है और चेहरे पर महसूस नहीं होती है। इसकी जेल जैसी कंसिस्टेंसी स्किन को शांत करने में मदद करती है। साथ ही इसमें हाइलोरोनिक एसिड की अच्छाइयां भी हैं, जो स्किन को अंदर तक मॉइश्चराइजर करती है।