होने वाली है शादी, तो कियारा आडवाणी के इन 5 लुक्स से ले ब्राइडल ब्यूटी टिप्स
बॉलीवुड ब्राइड्स की लिस्ट में शामिल हो चुकी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के अब तक ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन ऐसे कई लुक्स सामने आ चुके हैं जो ये बताते हैं कि एक्ट्रेस ब्यूटी और फैशन, दोनों के ही मामले में टॉप नॉच हैं। एक्ट्रेस के ऐसे कई एथनिक लुक हैं जिनमें उनका मेकअप, उनके एक्सेसरीज ऐसे हैं जिन्हें होने वाली दुल्हन अपने खास दिन के लिए ट्राई कर सकती हैं। तो अगर आप भी उन लोगों में हैं जो जल्दी ही दुल्हन बनने वाली हैं और अपने खास दिन के लिए ब्यूटी इंस्पिरेशन ढूंढ रही हैं तो कियारा के इन लुक्स से अपने लिए टिप्स लें-
मिनिमल रोजी मेकअप
रोजी मेकअप अभी ट्रेंड में है और कियारा आडवाणी ने इसे रेड ब्राइडल लहंगे के साथ मैच किया है। कियारा ने ट्रडिशनल रेड लहंगे के साथ अपने मेकअप में आईशैडो और ब्लश को तो मिनिमल रखा है, लेकिन उन्होंने अपने लिप्स को ग्लॉसी लुक दिया है।
कोल रिम्ड आईज

एक्ट्रेस की तरह अपनी आंखों के लिए मस्कारा के थिक कोट के साथ कोल रिम्ड लुक अपनाएं। इस तरह का आई लुक प्रीवेडिंग फंक्शन्स से लेकर वेडिंग तक, हमेशा अच्छा दिखता है।
स्लीक बन
एक्ट्रेस की तरह ऐसा स्लीक बन वेडिंग पर कई सेलेब्स के लुक का हिस्सा रहा है। इस हेयर लुक के साथ माथा पट्टी और दूसरा कोई भी हेयर एक्सेसरीज अच्छा दिखता है।
ऑन पॉइंट हाइलाइटर

कियारा ने अपने शिमरी रोज गोल्ड लहंगे के साथ अपने मेकअप में परफेक्ट तरीके से हाइलाइटर का बोल्ड यूज किया है। इसे बैलेंस करने के लिए उन्होंने लिपस्टिक को न्यूड शेड ही रखा है।
फ्लावर पॉवर
कियारा ने अपनी बहन की शादी में लहंगे के साथ स्लीक बन और यलो फ्रेश फ्लावर स्टाइल किया था। एक्ट्रेस की तरह अपने वेडिंग लुक को कंप्लीट करने के लिए बन में फ्रेश फ्लावर लगाएं।