भाई-बहन के रिश्ते की गांठ को मजबूत करने वाला और दोनों के रिश्ते को व्याख्या देने वाला ये त्योहार हिंदू धर्म में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। भाई दूज (bhai dooj wishes in hindi), हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार है। भाई दूज और रक्षाबंधन के बीच अंतर होता है दोनों ही अलग त्योहार हैं, लेकिन दोनों ही भाई-बहन के रिश्ते की मिठास को बढ़ाने वाले और उनके रिश्ते के बंधन को मजबूत करने वाले पर्व हैं। भाई दूज को भौबिज, भाऊ बीज, टिक्का, यमद्वितीय और भातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है।
यहां हम लेकर आये हैं आपके लिए भाई दूज कोट्स इन हिंदी (bhai dooj wishes in hindi) का स्पेशल कलेक्शन हमें उम्मीद है आपको ये भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं (bhai dooj ki hardik shubhkamnaye), भाई दूज स्टेटस (bhai dooj status in hindi), बहन के लिए भाई दूज संदेश (bhai dooj wishes in hindi for sister) और भाई दूज पर शायरी (bhai dooj shayari in hindi) काफी पसंद आएंगी। आप इनमें से अपनी पसंद की भाई दूज मैसेज (bhai dooj message in hindi) चुनकर अपने भाई या बहन को भाई दूज की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
क्यों मनाया जाता है भाई दूज
Bhai Dooj Wishes in Hindi | भाई दूज विशेज
दीपोत्सव का अंतिम लेकिन बेहद महत्वपूर्ण त्योहार है भाई दूज। इस दिन बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है। कहा जाता है कि इस दिन यम अपनी बहन यमुना के घर भोजन करने गए और उस दिन के लिए नरक में फंसी आत्माओं को मुक्त कराया। इसलिए इस दिन भाई को बहन के पास जाना चाहिए और बहन को भाई को प्रणाम करना चाहिए। आप भी नीचे दिये गये इन चुनिंदा भाई दूज की शुभकमानएं (bhai dooj ki hardik shubhkamnaye) को भेजकर एक-दूसरे को बधाई दे सकते हैं।
1 – भाई दूज का है यह त्योहार, लाई बहन खूब सारा प्यार, सदा सलामत रहे भाई मेरा, सुख-दुख में दे मेरा साथ, तुम बहन को भूलो कभी न, पर्व में बुलाना हमेशा, मेरा आशीष सदा संग तेरे है, दुआ का हाथ सदा सिर तेरे। हैप्पी भाई दूज।
2 – बहन चाहे भाई का विश्वास,भाई चाहे बहन का प्यार,रिश्ता है ये ऐसा जैसे नदी और सागर, यूं ही बना रहे यह भाई बहन का अटूट रिश्ता।
3 – तोड़े से भी ना टूटे ये रिश्ता, भाई दूज पर और गहरा होता है ये रिश्ता, थोड़ा खट्टा, थोड़ा मीठा, सबसे प्यारा, ऐसा होता है भाई बहन का रिश्ता। भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
4 – भाई दूज के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी किसी की नज़र न लगे। दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी.भाई दूज की शुभकामनाएं
5 – भाई दूज के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। हैप्पी भाई दूज!
ये भी पढ़ें – जानिए भाई दूज कब है, महत्व और भाई दूज मुहूर्त
Happy Bhai Dooj Wishes in Hindi | हैप्पी भाई दूज विश इन हिंदी
1 – साथ पले और साथ बढ़े हैं हम, खूब मिला बचपन में प्यार, इसी प्यार को याद दिलाने आया ये दूज का त्योहार।
2 – थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना तू आजा अब इंतजार नहीं करना, मत डर अब तू इस दुनिया से लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे
3 – नासमझ है तेरी गुड़िया, गुस्ताखी उसकी माफ कर पड़ गई जो धूल स्नेह पर चल उसको अब साफ कर।
4 – खामोशियो में एक अदा इतनी प्यारी लगी, दुनिया में आपकी मोहब्बत सबसे न्यारी लगी, दुआ करतें हे ये न टूटे ये रिश्ता कभी, क्योंकि इस दुनिया में यही हमको हमारी लगी happy Bhai Dooj
5 – चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार, भाल-तिलक और खुशियों की बौछार, बहनों का साथ और बेशुमार प्यार, मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार।
Bhai Dooj Wishes in Hindi for Sister | बहन के लिए भाई दूज विशेज
भाई दूज का पर्व भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित होता है। भाई दूज दीपावली के 2 दिन बाद आने वाला एक ऐसा उत्सव है, जिसमें भाई के प्रति बहन के अगाध प्रेम और स्नेह को अभिव्यक्त किया जाता है। इस दिन भाइयों और बहनों की खुशहाली की कामना की जाती है। यहां हम लाये हैं बहन के लिए खास भाई दूज बधाई संदेश (happy bhai dooj wishes for sister in hindi), जिन्हें आप इस बार भाई दूज के मौके पर आप अपनी बहन के साथ शेयर कर उन्हें खास महसूस करा सकते है।
1 – भाई दूज के इस मौके पर बहन तुम्हारी हर मुराद हो पूरी, हर वह चीज हो तुम्हारे पास, जो तुम्हारे लिए है जरूरी। happy bhai dooj sister
2 – बहुत चंचल, बहुत खुशनुमा है बहन, नाजुक सा दिल रखती है बहन, बहुत मासूम सी होती है बहन, हर बात पर रोती है बहन, झगड़ती भी है, लड़ती भी है, नादान सी होती है बहन, लेकिन फिर भी बहुत खास होती है बहन, भगवान तेरी सारी मनोकामनाएं पूरी करें।
3 – हे ईश्वर! बहुत प्यारी है मेरी बहन, मेरी मां की दुलारी है मेरी बहन, न देना उसे कोई भी कष्ट भगवान, जहां भी हो खुशी, वहीं बीते उसका जीवन।
4 – भाई की आंखों की तारा होती है बहना, जिगर का टुकड़ा होती है बहना, भाई की लाज का गहना होती है बहना, बहना है तो जीवन है, हैप्पी भाई दूज।
5 – याद आता है अक्सर वह गुजरा हुआ जमाना, तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना, अब किससे छेड़छाड़ करूं मेरी बहना, तेरी बहुत याद आती है मेरी प्यारी बहना, भाई दूज की शुभकामनाएं।
Bhai Dooj Best Wishes in Hindi | भाई दूज बेस्ट विशेस
1 – भाई दूज के शुभ अवसर पर आपके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं, आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि हमेशा बनी रहे।
2 – सूरज की किरणें, खुशियों की बहार, चांद की चांदनी, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको भाई दूज का त्यौहार। भाई दूज की शुभकामनाएं!
3 – ये त्यौहार है कुछ खास, बनी रहे भाई बहन के प्यार की मिठास। हैप्पी भाई दूज!
4 – धनवंतरी आरोग्य दे दीप चतुर्दशी संकलप शक्ति दे दीपावली सम्पति और वैभव दे राम संपर्क व कीर्ति दे भाई दूज भाई-बहिन का प्यार दे…
5 – चन्द्रमा की कला की तरह तुम बढ़ो, उन्नति के शिखर पर हमेशा चढ़ो, कष्ट और क्लेश से हो नही सामना, दूज के इस तिलक में यही भावना।।
ये भी पढ़ें – भैया दूज के गानों की लिस्ट । Bhaiya Dooj ke Geet aur Gane 2022
Bhai Dooj Quotes in Hindi | भाई दूज कोट्स 2022
भाई दूज विशेष लेकर आये हैं हम आपके लिए भाई दूज कोट्स इन हिंदी (bhai dooj quotes in hindi) जिसे आप अपने भाई-बहनों के साथ शेयर कर उनके साथ इस त्योहार की खुशी बांट सकते हैं।
1 – रिश्ता हम भाई बहन का, कभी मीठा कभी खट्टा, कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा, कभी रोना और कभी हंसना, यह रिश्ता है प्यार का सबसे अलग सबसे अलग ।
2 – प्यार और आशीर्वाद मिले, हमेशा खिले खुशी तेरे द्वार रहे, दुःख तुझे कभी न मिले। Happy Bhai Dooj
3 – खुशियों का त्यौहार मिठाइयों की बरसात, हर बहन को अपने भाई और भाई को अपनी बहन का इंतज़ार क्योंकि ये है दूज का त्यौहार।
4 – कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के, यही होते हैं भाई-बहन के रिश्ते सच्चे!
5 – सूरज की किरणें, खुशियों की बहार, चांद की चांदनी, अपनों का प्यार, बधाई हो आपको भैया दूज का त्यौहार!
Happy Bhai Dooj Wishes for Brother in Hindi | हैप्पी भाई दूज विश भाई के लिए
एक भाई को बहन से बहन को भाई से सिर्फ उम्र भर का साथ चाहिए होता है। वो साथ जो उन्हें मुश्किलों से निकालने में उनकी मदद करें। भाई दूज का त्योहार उसी साथ को मजबूत बनाए रखने की एक कड़ी है। तो इन बेहतरीन भाई दूज विशेज अपने प्यारे भइया (Bhai Dooj Wishes for Brother in Hindi) को भेजकर आप इस प्यार और साथ को और भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग कर सकती हैं।
1 – आरती की थाली मैं सजाऊं, कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं, तेरे उज्ज्वल भविष्य की कामना करूं, कभी न तुझ पर आए संकट, ऐसी प्रार्थना मैं सदा करूं, भाई दूज की शुभकामनाएं।
2 – तेरा जीवन रहे रोशन, तुझे कभी न छू पाएं ग़म, ख़ुशी मिले तुझे बहुत सारी ईश्वर का आशीर्वाद रहे हरदम। भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
3 – खुशनसीब होती है वो बहन, जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
4 – भाई दूज का है आया शुभ त्योहार, बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार, भाई-बहन का यह अनमोल रिश्ता है अटूट, बना रहे यह बंधन हमेशा, भाई दूज की शुभकामनाएं।
5 – दिल की कामना है कि आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो, कामयाबी आपके कदम चूमे और हमारा यह बंधन सदा ही प्यार से भरा रहे, भाई दूज की शुभकामनाएं
Bhai dooj quotes in hindi | भाई दूज कोट्स इन हिंदी
1 – भाई दूज का यह दिन बड़ा खास है, मन में आस्था और सच्चा विश्वास है, खुश रहे यूं ही बहन तू, इस भाई के मन में बस यही आस है, हैप्पी भाई दूज।
2 – ना मांगू मैं कोई सोना चांदी, ना मांगू मैं कोई महंगा उपहार, बस मुझ से मिलने आओ भाई, प्रेम से बने पकवान खाओ भाई।
3 – पुरानी यादें, पुरानी बातें, भाई-बहन की वो चुलबुली शरारतें, कर लो फिर से ताजा भाई दूज अवसर पर। हैप्पी भाई दूज
4 – भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार, बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार , भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट, बना रहे यह बंधन हमेशा खूब। भाई दूज की शुभकामनायें…
5 – भाई-बहन का प्यार, ये प्यारा त्योहार, सारी दुनिया में इसकी गूंज, सबको मुबारक भईया दूज…
Quotes for bhai dooj in hindi | हिंदी भाई दूज कोट्स
1 – जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा, एक बात से ज़रूर घबराया होगा, कैसे रखूंगा ख्याल इतनी कुड़ियों का, तबसे उन्होंने सबके लिए एक भाई बनाया होगा।
2 – प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ, जो दुआ मांगों उसे तुम हमेशा पाओ भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ, अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
3 – याद है हमारा वो बचपन, वो लड़ना-झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई-बहन का प्यार और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है भाई दूज का त्योहार …
4 – बहने होती हैं प्यारी, बातें करती हैं निराली, खुशियां देती हैं बहुत सारी… भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
5 – बहन चाहे भाई का प्यार, नहीं चाहिए महंगे उपहार, रिश्ता अटूट रहे सदियों तक, मिले मेरे भाई को खुशियां अपार, इसे ही कहते हैं भाई दूज का त्योहार।
Bhai dooj quotes for brother in hindi | भाई के लिए भाई दूज कोट्स
1 – माथे पर जो तिलक लगाया है भइया, वह मेरा प्यार और दुलार है भइया, हमेशा इस दिन मेरे पास आना भइया, ढेर सारे तोहफे लाना भइया। हैप्पी भाई दूज।
2 – खुशनसीब होती है वह बहन, जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसका साथ होता है, लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में प्यार होता है।
3 – बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती, भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती, भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज …. मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज.
4 – भाई की शिकायत किया किसी से करू, भाई इस दिल की दुनिया में रहता है मैं भी उसे भाई कहती हूं वो भी मुझे बहन कहता है।
5 – बहनों की यही है बस कामना करना, ना पड़े भाइयो को मुसीबतो का, सामना हमेशा ज़िन्दगी में रहे खुश, यही है भाई दूज की शुभकामना
Best quotes on bhai dooj in hindi | बेस्ट भाई दूज कोट्स
1 – भाई दूज का मतलब सिर्फ अपनी बहन की रक्षा करना नहीं, बल्कि बाकी महिलाओं का भी सम्मान करना है। हर महिला की इज्जत करनी और बचानी चाहिए, तभी आप अपनी बहन को दिए गए वचन का मान रख पाएंगे।
2 – भाई दूज का है त्योहार, बहन मांगे भाई से रुपये हज़ार, तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर, देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार।
3 – खट्टा इतना कि नींबू भी फीका पड़ जाए, मीठा इतना के रसगुल्ला भी फीका पड़ जाए, प्यार और विश्वास इतना कि भगवान भी ना तोड़ पाए, दोनों मिल जाए तो रिश्तो की चमक बढ़ जाए।
4 – भाई बहन के प्यार का ये प्यारा त्यौहार, सारी दुनिया में इसकी गूंज, मुबारक हो आपको भाई दूज।, …
5 – मांगी थी दुआ हमने रब से, देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे, उस खुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी बहन और कहा संभालो इसे ये अनमोल है सबसे।
Happy bhai dooj quotes in hindi | हैप्पी भाई दूज कोट्स
1 – संसार में जितने भी रिश्ते हैं, उन सब में से भाई-बहन का रिश्ता ही सबसे खास होता है, जिंदगी में हर दम उसका साथ होता है तो तनाव नहीं पास होता है।
2 – बड़ी हो तो पापा की पिटाई से बचाने वाली, छोटी हो तो आपके पीछे छुपने वाली, सब रिश्तों में भाई बहन का रिश्ता अजीज़ होता है दिल के बहुत करीब होता है। भाई दूज की शुभकामनाएं!
3 – सुख की छाँव हो या गम की तपिश, मीठी-सी तान हो या तीखी धुन. उजियारा हो,या अंधकार, किनारा हो या बीच धार, बना रहे भाई तेरा-मेरा प्यार…Happy bhai dooj
4 – भाईदूज के इस पावन अवसर पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो,और वो हर चीज़ आपके पास रहे जो आप के लिए जरूरी हो। भाईदूज की शुभकामनाएं
5 – भाई दूज का त्यौहार है,बहन मांगे भाई से, ढेर सारा प्यार,तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर, देती आशीर्वाद खुश रहो हर पल हर दिन। भाई दूज की शुभकामनाएं
Bhai dooj funny quotes in hindi | भाई दूज फनी कोट्स
1 – हर लड़की को आपका इंतजार है, हर लड़की आपके लिए बेक़रार है, हर लड़की को आपकी आरज़ू है, यह आपका कोई कमाल नहीं, कुछ दिन बाद भाई दूज का त्योहार है। हाहा…
2 – बहन चाहे कितनी भी पतली क्यों ना हो, भाई हमेशा कहता है, कम खा मोटी।
3 – बैठे हैं हम इंतज़ार में, चाहिए तोहफे हमे हज़ार में, तू भले देर से आना भैया, पर ATM साथ लाना भैया
4 – ना पापा की मार से, ना लड़की के इंकार से, ना चप्पलो की बौछार से, आशिक़ सुधरेंगे तो सिर्फ Raksha Bandhan और Bhai Dooj के त्यौहार से!
5 – भाई बहन का रिश्ता ही अलग होता है, एक-दूसरे को किडनी दे देंगे लेकिन टीवी का रिमोट नहीं !!
Bhai Dooj Status in Hindi | भाई दूज स्टेटस
भाई दूज शायरी हो फिर हैप्पी भाई दूज कोट्स आप इसे सोशल मीडिया पर स्टेटस के तौर पर लगाना तो जरूर चाहेंगे। क्योंकि भाई दूज का त्योहार आपके लिये इतना खास जो है। तो फिर देर किस बात कि यहां हम आपको दे रहे हैं भाई दूज स्टेटस इन हिंदी के बेस्ट कलेक्शन जिसे आप फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम या फिर व्हाटसएप पर दिवाली स्टेटस (bhai dooj status in hindi) शेयर कर ये दिन अपने भाई-बहनों के नाम कर सकते हैं।
1 – यह त्योहार खुशी का, पावन जैसे नीर नदी का, भाई के उजले माथे पर, बहन लगाए मंगल टीका, हैप्पी भाई दूज।
2 – भाई बहन की यारी सबसे प्यारी, हैप्पी भाई दूज …
3 – बहनों के प्यार को शब्दों की जरूरत नहीं होती है। यह यादों, स्मृति चिन्ह या प्रमाण पर नहीं चलता है। ये दिल की धड़कनों की तरह गहरा चलता है। ये एक नाड़ी की तरह हमेशा मौजूद है।
4 – वो उसे लगती परी, वो उसे लगता फरिश्ता है, भाई- बहन का कुछ ऐसा ही रिश्ता है।
5 – जैसे दोनों आंखें एक साथ होती हैं, वैसे ही भाई- बहन के रिश्ते भी खास होते हैं। हैप्पी भाई दूज
Bhai Dooj Status in Hindi | भाई दूज स्टेटस इन हिंदी
1 – धन्वंतरि आरोग्य दे, दीप चतुर्दशी संकल्प शक्ति दे, दीपावली संपत्ति और वैभव दे, राम-राम संपर्क व कृति दे, भाई दूज भाई-बहन को प्यार दे।
2 – भाई बहन सदा पास रहे, दोनों में अटूट प्यार रहे, भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
3 – आसमां में है जितने तारे उतनी खुशी मिले तुम्हें, सूरज की रोशनी जितना नाम हो तुम्हारा, उन्नति की राह मिले तुम्हें।
4 – भाई जब मेरे घर आया, मेरा दिल बहुत हर्षाया, प्रेम से मैंने तिलक लगाया, प्रेम से भाई दूज मनाया।
5 – फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में तेरी ये बहना है…
Bhai dooj fb status in hindi | फेसबुक भाई दूज के स्टेटस
1 – हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई, मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई, न देना उसे कोई कष्ट भगवन जहाँ, भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन।
2 – दीप है जगमगाते झूम रहा, संसार कहना चाहते है, हम फिर से एक बार मुबारक हो, आपको भाई दूज का त्यौहार।
3 – प्रेम और खुशी का है ये दिन, भाई से मिलन का है ये दिन, आंखें बिछाए बैठी हूं, जल्दी आ भाई,मुझे गले से लगा भाई।
4 – गिफ्ट्स नहीं प्यार चाहिए, भाई तेरी बहना को तेरा साथ चाहिए। भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
5 – राजा भैया जल्दी से आजा, मिलकर अपनी बहन से,
कर ले पुरानी यादें ताजा, लगवा कर तिलक माथे पर, भाई दूज का फर्ज निभाजा।
Happy Bhai Dooj Status in Hindi | हैप्पी भाई दूज स्टेटस
1 – भाई दूज है त्योहार, बहन मांगे भइया के लिए ढेर सारे उपहार, जिंदगी में खुशियां बरसें अपरंपार।
2 – भाई दूज का त्यौहार है, भैया जल्दी आओ, अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाओ।
3 – प्यारे भैया घर मेरे आना, मुस्करा कर गले मुझे लगाना, मिठाई और खाना खा कर जाना, दुआएं लेकर मेरी जाना।
4 – भाई तेरे मेरे प्यार का बंधन, प्रेम और विश्वास का बंधन, तेरे माथे पर लगाऊ चंदन, मांगू दुआएं तेरे लिए हर पल।
5 – प्यार है विश्वास है आंखों में एक आस है, मेरे प्यारे भैया घर आएंगे, लेकर ढेर सारा प्यार और गिफ्ट हजार। Happy Bhai Doo
Bhai Dooj Special Status in Hindi | भाई दूज स्पेशल स्टेटस
1 – चंदन का टीका, रेशम का धागा, भाई की उम्मीद बहना का प्यार, मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार।
2 – भाईदूज का त्यौहार, यक़ीनन है ख़ास, यूँ ही बनी रहे हमेशा, हमारे इस रिश्ते की मिठास। भाईदूज की शुभकामनाएं
3 – फ़िक्र है, हर गली में जिक्र है, आ रहा है भाई बहन से मिलने, लेकर प्रेम और उपहार, चलो बहनों करें भाई का सत्कार।
4 – माना कि दोस्त भाई नहीं हो सकता है पर भाई दोस्त हो सकता है।
5 – आज भी बहन जब रोटी बनाती है, अपनी पतली और मेरी मोटी बनाती है। यह उसका प्यार नहीं तो और क्या है। हैप्पी दूज मेरी बहना
Bhai Dooj ki Hardik Shubhkamnaye | भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
भाई दूज के खास मौके पर शेयर कीजिए भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं, जिनमें भाई-बहन के प्यार की झलक नज़र आती है। इस बार भाई दूज के मौके पर आप अपने भाई और बहन को वे सारे संदेश भेज सकते हैं। जो भाई-बहन साथ नहीं रहते हैं या इस खास मौके पर भी दोनों मिल नहीं पाते हैं, वे भी इन बधाई संदेश (bhai dooj ki hardik shubhkamnaye) को पढ़ कर खुश हो सकते हैं।
1 – फ़िक्र है, हर गली में जिक्र है, आ रहा है भाई बहन से मिलने, लेकर प्रेम और उपहार, चलो बहनों करें भाई का सत्कार। भाई दूज 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं !
2 – अनोखा भी है, निराला भी है, तकरार भी है तो प्रेम भी है, बचपन की यादों का पिटारा है, भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
3 – दूज का है यह शुभ त्यौहार, बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार, भाई- बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत खूब, बना रहे यह बंधन हमेशा अटूट।
4 – आज का दिन बहुत खास है, बहन के लिए मेरे पास कुछ खास है, तेरे सुकून की खातिर ओ बहन, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है। हैप्पी दूज
5 – फूलों का तारों का सबका कहना हैं, एक हजारों में मेरी बहना है, भाई दूज की ढेरों शुभकामनाएं
Bhai Dooj ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi | आप सभी को भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
1 – खुशियों की शहनाई आंगन में बजे, मेरे भाई के जीवन में सदा दीप सजे, न हो कोई दुख उसके जीवन में, बस कृपा हो तेरी भगवान सदा जीवन में, भाई दूज की शुभकामनाएं।
2 – हंसते रहें आप करोड़ों के बीच, चमकते रहे आप लाखों के बीच, रोशन रहे आप हज़ारों के बीच, जैसे चांद है इतने सितारों के बीच ….हैप्पी भाई दूज
3 – भाई-बहन का यह त्योहार है कुछ ख़ास, बनी रहे हमारे प्यार की ऐसी ही मिठास, हैप्पी भाई दूज…
4 – भैया आपको भाई दूज की शुभकामनाएं, ये दिन आपके लिए अनंत खुशियां लेकर आए और आप उज्ज्वल जीवन जिएं।
5 – हमारा रिश्ता अनमोल और अनोखा है, मुझे नहीं पता कि जब भी मुझे तुम्हारी जरूरत होती है, तुम कैसे मुझ तक पहुँच जाते हो, मेरे सुपरमैन भैया को भाई दूज की बधाई!
Happy Bhai Dooj ki Hardik Shubhkamnaye | भाई दूज की शुभकामनाएं
1 – जब आपके पास भाई हो, तो उसे तंग करने के लिए कोई कारण की जरूरत नहीं होती है, मेरी हर शरारत को नजरअंदाज करने वाले मेरे भाई को भाई दूज की बहुत बहुत बधाई!
2 – मेरे हर राज आपके साथ शेयर किए हैं क्योंकि मैं जानता हूँ वो राज आप तक सुरक्षित हैं, मेरे हर अच्छे बुरे में मेरी राजदार बनने वाली बहन को उसके भाई की ओर से भाई दूज की शुभकामनाएं !
3 – भाई दूज है और मुझे हर साल की तरह इस बार भी अपने तोहफे का इंतजार है, क्योंकि मैं जानती हूँ मेरा भाई मेरे लिए हर चीज बेहतरीन चुनता है, मेरा प्यारे भाई को उसकी लाड़ली बहन की ओर से हैप्पी भाई दूज!
4 – मैं भगवान का शुक्रिया करता हूँ की उसमें मुझे तोहफे के रूप में तुम्हारे जीवन में भेजा वरना तुम्हारा क्या होता मेरे बिना। हैप्पी भाई दूज!
5 – मेरा साथ मेरा साया बनकर मेरी हिम्मत बनने का बहुत बहुत शुक्रिया, मेरा हमेशा साथ देने के लिए शुक्रिया, मेरा भाई होने का शुक्रिया। भाई दूज की शुभकामनाएं मेरे प्यारे भाई!
Bhai Dooj Message in Hindi | भाई दूज मैसेज
रक्षाबंधन और भाई दूज दो ऐसे पर्व हैं जो भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता का प्रतीक है। यहां हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं कुछ चुनिंदा भाई दूज मैसेज (bhai dooj message in hindi), जिन्हें आप तिलक करने के मौके पर अपनी भाई-बहनों के साथ शेयर कर उन्हें इस दिन को मनाने के लिए बधाई दें सकते हैं।
1 – भाई दूज का त्योहार है, भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है, जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भइया, आपसे गिफ्ट लेने के लिए बहन तैयार है
2 – अनोखा भी है, निराला भी है, तकरार भी है तो प्रेम भी है, बचपन की यादों का पिटारा है, भाई बहन का यही रिश्ता बहुत प्यारा है।
3 – मैं तुमसे ये कहना चाहती हूँ कि अगर आज मेरे पास बचपन की खूबसूरत यादें हैं तो वो सिर्फ आपके होने की वजह से, ईश्वर हर किसी को आप जैसा भाई दे, हैप्पी भाई दूज!
4 – वक्त के साथ सब बदल गया, नहीं बदला तो हमारा रिश्ता, वक्त के साथ हमारा रिश्ता और गहरा होता गया है, भगवान हमारे रिश्ते को सभी बुरी नजर से दूर रखे। भाई दूज की बधाई !
5 – भाई दूज के शुभ अवसर पर आपके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं, आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि हमेशा बनी रहे।
Bhai Dooj Message for Sister in Hindi | भाई दूज मैसेज बहन के लिए
1 – फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है।
2 – आज का दिन बहुत खास है, बहना के लिए कुछ मेरे पास है, तेरी सुकून की खातिर ओ बहना, तेरे भइया हमेशा तेरे साथ हैं।
3 – वे बचपन की शरारतें, वह झूले पर खेलना, वह मां की डांट, वह पापा का लाड़, पर एक चीज जो इन सब में से है खास, वह है मेरी प्यारी बहन का प्यार। हैप्पी भाई दूज।
4 – तेरी सारी खुशियां पूरी करेगा तेरा भाई, रोते हुए तुझे नहीं देख सकता तेरा भाई, क्योंकि जान से भी ज्यादा चाहता है तुझे तेरा भाई। हैप्पी भाई दूज।
5 – बहन करती है भाई का दुलार, उसे चाहिए बस उसका प्यार, नहीं करती किसी तोहफे की चाह, बस भाई को मिलें खुशियां अथाह।
Bhai Dooj Message for Brother in Hindi | भाई दूज मैसेज भाई के लिए
1 – बचपन के वे दिन, वह प्यारी सी शाम, भाई मैंने कर दी जिंदगी तेरे नाम, तुझसे ही है सुबह की शुरुआत और तेरे ही नाम से होती है मेरी शाम, हैप्पी भाई दूज।
2 – आज मुझे उन क्षणों की याद आ रही है भइया, जब हमने आपके साथ वक्त बिताया था, आज आपको बहुत मिस कर रही हूं, हैप्पी भाई दूज।
3 – रूठ कर क्यों बैठा है भाई, अब मुझसे बात कर, हो गई गलती मुझसे, अब अपनी बहन को माफ कर, बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक्त मेरा, देख फलक की ओर, चांद की तन्हाई का एहसास कर।
4 – जमकर वो लड़ता है मुझसे, खूब वो मुझे सताता है, मगर मुसीबत जब भी पड़ती तो भाई दौड़ आता है।
5 – ईश्वर करे तुम्हें खुशियां हजार मिलें, जीवन तुम्हें खुशहाल मिले। रहे हर जन्म साथ अपना और तू ही हर जन्म मुझे भाई मिले।
Bhai Dooj Wishes in Hindi shayari | शायरी में भाई दूज की शुभकामनाएं
याद कीजिए अपने बचपन की शरारतें। क्या भाई-बहन के बिना वे इतनी मोहक और मासूम हो सकती थी? नहीं ना? तभी तो प्यार और झगड़ा दोनों ही इस रिश्ते को खास बनाता है। समय चाहे कितना बदल ही क्यों न गया हो आज भी भाई का मन अपनी बहन के लिए उतना ही पिघलता है, आज भी बहन का प्यार भाई के लिए उतना ही मचलता है। यहां हम आपके लिए जो भाई दूज शायरी का बेस्ट कलेक्शन (bhai dooj hindi shayari) लेकर आए हैं वो भी भाई-बहन की खट्टी-मिट्ठी यादों का आईना है।
1 – आया वह दिन जिसका था इंतजार, कर लूंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार, आ गया है दिन भाई दूज का, मिल जाएंगी आज मुझे खुशियां हजार। हैप्पी भाई दूज
2 – भाई-बहन का ऐसा प्यार, नहीं समझेगा यह संसार, एक-दूसरे पर करें प्यार न्योछावर, भले ही कितनी भी हो तकरार, भाई दूज के दिन भाई आएगा मिलने बहन से हर बार।
3 – हमें दूर भले किस्मत कर दे, अपने मन से न जुदा करना, सावन के पावन दिन भैया, बहनों को याद किया करना।
4 – अपनी दुआओं में वो जिक्र करता है, वो भाई जो खुद से पहले बहन की फ़िक्र करता है।
5 – भाई-बहन का साथ रहे, जिंदगी में उल्लास रहे, हर कदम पर भाई बहन की रक्षा करें, मन में इतनी लाज रहे। हैप्पी भाई दूज।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये भाई दूज विशेष, भाई दूज कोट्स, भाई दूज स्टेटस (bhai dooj status in hindi), भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं (bhai dooj ki hardik shubhkamnaye), भाई दूज मैसेज (bhai dooj message in hindi), भाई दूज थॉट्स (bhai dooj wishes in hindi) का कलेक्शन पसंद आया होगा। तो फिर देर किस बात कि आप भी स बार भाई दूज के मौके पर आप अपने भाई और बहन के साथ शेयर कर उन्हें खास महसूस करा सकते है।
ये भी पढ़ें –
बेटियों को दीजिए दिल से दुआ और जताइए प्यार, डॉटर्स डे के इन कोट्स/मैसेज के जरिए । daughters day quotes in hindi
भाई-बहनों के साथ शेयर करें रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं… पढ़ें- रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं एक से बढ़कर एक
आप भी दशहरा के शुभ अवसर पर अपने सभी दोस्तों, रिश्तेदारों और परिजनों को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं (dussehra wishes hindi), दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं