द आर्ची से फिल्मों में डेब्यू कर रही सुहाना खान हमेशा ही अपने सोशल पोस्ट, फैशन चॉइस और ब्यूटी लुक्स के लिए जानी जाती हैं। सुहाना का इंस्टाग्राम स्क्रॉल करते ही ये समझना आसान हो जाता है कि शाहरुख और गौरी खान की लाडली बेटी किसी एक्सपर्ट की तरह मेकअप करती हैं। सुहाना के मेकअप में हर वो एलिमेंट है जो जेन जेड की मेकअप चॉइस से मेल खाती है जैसे फॉल्सी आईलैशेज या टिंटेड ग्लॉस।
अगर आपको भी मेकअप करना पसंद है तो सुहाना के इंस्टाग्रा्म से सीख सकती हैं आप ये बेसिक बातें-
ग्लॉसी लिप्स
सुहाना खान का अधिकतर मेकअप लुक क्लियर या टिंटेड ग्लॉस से कंप्लीट होती है।
विंग्ड लाइनर
एक्ट्रेस के आई मेकअप में लाइट काजल अकसर दिखता है और उनके कई लुक्स में विंग्ड लाइनर कॉमन होता है।
ड्यूई बेस
सुहाना के किसी भी लुक में केक जैसा दिखने वाला मेकअप नहीं दिखता है। सुहाना अपने हर लुक में नैचुरल लेकिन ड्यूई दिखने वाला बेस अपनाती हैं।
फॉल्स लैशेस
आई मेकअप को परफेक्ट लुक देने के लिए सुहाना फॉल्स लैशेज यूज करना पसंद करती हैं।
शिमरी लुक
सुहाना अपने ग्लैमरस लुक्स में हमेशा अपने फेस के हाई पॉइंट्स को हाइलाइट करती हैं। इसके लिए आप हाइलाइटर और शिमरी आई शैडो यूज कर सकते हैं।
बोल्ड कलर्स
फ्रेंच हाई एंड लक्जरी ब्रांड लुई वीटॉन के मिनी बैग के साथ किए गए इस फोटोशूट के लिए सुहाना ने रोज पिंक कलर का ग्लॉसी लिप कलर यूज किया है। हमेशा नहीं भी तो सुहाना की तरह कभी-कभी बोल्ड कलर से अपने लुक को गॉर्जियस टच दिया जा सकता है।