इंटीमेट हिंदू वेडिंग के बाद अब सिंगर-एक्टर अर्जुन कानूनगो और उनकी पत्नी कार्ला डेनिस ने गुरुवार को एक स्टार स्टड रिसेप्शन रखा था। इस दौरान पार्टी में सुजैन खान, बॉयफ्रेंड अर्सलन गोनी, बॉबी देओल और वाइफ तान्या देओल, कुब्रा सैत और कई अन्य सितारें नजर आए।
अपनी रिसेप्शन पार्टी में अर्जुन ब्लैक टक्सीडो में दिखाई दिए। वहीं उनकी पत्नी कार्ला आइवरी साड़ी और डायमंड इयररिंग्स में नजर आईं। दोनों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ बुधवार को शादी की थी। इस दौरान इंटीरियर डिजाइनर और उद्यमी सुजैन खान बॉयफ्रेंड अर्सलन गोनी के साथ रिसेप्शन में पहुंची थीं। इस दौरान सुजैन खान शोर्ट फ्लोरल ड्रेस में दिखी थीं और अर्सलन सेमी-फॉर्मल लुक में नजर आए थे।
गुरुवार को अर्जुन ने अपनी शादी की घोषणा इंस्टाग्राम पर की थी। उन्होंने साथ ही अपनी शादी की सेरेमनी की की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी, जिसमें वह व्हाइट शेरवानी में दिख रहे थे और कार्ला रेड लहंगे में नजर आ रही थीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”अपने परिवार की और दोस्तों की मौजूदगी में कार्ला और मैंने कल शादी कर ली। मेरे शब्द ये बयां नहीं कर सकते हैं कि हमें कितना प्यार मिला है और हम इस दिन के लिए कितने खुश किस्मत हैं। यह हमारी जर्नी की केवल शुरुआत है और हम बहुत लकी है कि हम इसे आप सभी के साथ शेयर कर पा रहे हैं। हम आप सभी की ब्लेसिंग्स चाहते हैं।”
अर्जुन कानूनगो को 2015 में गाने बाकी बातें पीने बाद से फेम मिला था। इसके बाद पिछले कुछ साल में उन्होंने कुछ सिंगल्स भी गाए हैं। इनमें तुम ना हो, वो बारिशें, तू ना मेरा आदि शामिल है।
अर्जुन और कार्ला दोनों ने शादी से पहले लगभग 7 सालों तक एक दूसरे को डेट किया है। कार्ला साउथ अफ्रीकन मॉडल हैं और वह अर्जून की म्यूजिक वीडियो बाकी बातें पीने बाद में भी दिखाई दी थीं।