हिंदू धर्म ही नहीं बल्कि अन्य धर्मों में भी खुशी के मौकों पर या फिर त्योहारों पर महिलाएं हाथ में अरेबिक मेहंदी लगाती हैं और इसे बेहद ही शुभ और अच्छा माना जाता है। अरेबिक मेहंदी से महिलाओं का अलग ही प्रेम होता है और उन्हें अलग-अलग मौकों पर अपने हाथों में अरेबिक मेहंदी लगाना बहुत ही अच्छा लगता है। इस वजह से आज हम आपके लिए कुछ ऐसे अरेबिक मेहंदी डिजाइन (arabic mehandi ki design) के ऑप्शन लेकर आए हैं, जिन्हें आप आसानी से शादी से लेकर त्योहार तक किसी भी तरह के मौके पर अपने हाथों पर लगा सकती हैं।
अरेबिक मेहंदी एक तरह की कला है और जैसे कि समय के साथ लोग बदलते हैं, बेहतर होते हैं, उसी तरह से कला भी बदलती रहती है। नई फॉर्म, नए ट्रांजिशन या फिर नए डिजाइन्स (mehandi ki design arabic) आते रहते हैं और इसी तरह से अरेबिक मेहंदी भी वक्त के साथ काफी बदल गई है। अब इसमें कई फ्लोरल और मंडाला डिजाइन शामिल हो गए हैं। इस वजह से आपको ये लेटेस्ट अरेबिक मेहंदी डिजाइन (अरेबिक मेहंदी डिजाइन सिंपल) बहुत ही पसंद आएंगे।
आजकल ये वाला डिजाइन काफी ट्रेंडिंग है। ये एक नेट जैसा पैटर्न होता है और बहुत ही अच्छा लगता है। इस अरेबिक मेहंदी डिजाइन (mehandi ke design arabian) में जाली मोटिफ को एसमेट्रिक तरीके से बनाया जाता है।
इस तरह के अरेबिक मेहंदी डिजाइन को सिमेट्रिकल तरीके से लगाया जाता है और ये देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है क्योंकि ये जियोमेट्रिकल लुक देता है। लेकिन इसे बहुत ही ध्यान से बनाया जाना चाहिए ताकि आपको दोनों हाथों पर बैलेंस्ड लुक मिले।
इस अरेबिक मेहंदी का मुख्य आकर्षण इसमें बनाया गया बड़ा सा मोर है। मोर के आस-पास ही बाकी का डिजाइन बनाया दया है और ऐसा लग रहा है कि मोर अपने पंख खोले हुए है और इस वजह से ये डिजाइन और अधिक खूबसूरत लग रहा है।
किसी को भी खूबसूरती और सफाई से बनाया गया डायग्नल फ्लोरल इंप्रिंट वाला डिजाइन पसंद आएगा और इस वजह से अगर आप बिगिनर हैं तो आप इस डिजाइन से शुरुआत कर सकती हैं।
ये हैवी अरेबिक डिजाइन आपके हाथ और पीछे के हिस्से को पूरी तरहसे कवर कर लेता है और साथ ही इस तरह की अरेबिक मेहंदी डिजाइन में कई तरह के मोटिफ्स होते हैं, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं।
वैसे तो मार्केट में आप कई अरेबिक मेहंदी एक्सपर्ट्स से मेहंदी डिजाइन (arabic mehandi ka designs) बनवा सकती हैं लेकिन खुद से अरेबिक मेहंदी लगाने का अनुभव और खुशी अलग ही होती है। इस वजह से हम आपके लिए कुछ नए और बेहद ही खूबसूरत अरेबिक डिजाइन (arabian mehndi ka design) लेकर आए हैं। आप इन डिजाइन को आसानी से खुद ही घर पर बना सकती हैं।
इस तरह की अरेबिक मेहंदी डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लगती है। दरअसल, इसमें केवल जाली डिजाइन को ही पूरे हाथ पर बनाया गया है। यदि इस तरह के डिजाइन (arabian mehndi ke design) को खूबसूरती के साथ बनाया जाए तो ये बहुत ही अच्छा लगता है और आपके हाथों की खूबसूरती को और अधिक बढ़ा देता है।
यह सेक्शनल अरेबिक मेहंदी डिजाइन है जिसमें गुलाब के फूल और मोर बनाए गए हैं। ये मोटिफ्स आपकी अरेबिक मेहंदी को सेक्शन में बांट रहे हैं और अरेबिक मेहंदी डिजाइन का लुक दे रहे हैं।
ये मिनिमलिस्टिक अप्रोच वाली महिलाओं या लड़कियों को काफी पसंद आ सकता है। इसमें केवल फूलों को बनाया गया है और इसे बहुत ही मिनिलिस्टिक रूप से पूरा किया गया है।
इस डिजाइन में ताला और चाबी के साथ दिल बनाया गया है और इस पूरी मेहंदी को अरेबिक स्टाइल में लगाया गया है, जो इसकी खूबसूरती को और अधिक बढ़ा रहा है। अगर आप अरेबिक मेहंदी के जरिए अपने प्यार को दर्शाना चाहती हैं तो ये ऐसा करने का बेस्ट तरीका है।
इस अरेबिक मेहंदी स्टाइल को जियोमेट्रिकल और एस्थेटिक के इर्द-गिर्द बनाया गया है। इस तस्वीर में मंडाला डिजाइन को बहुत ही खूबसूरत मोर के मोटिफ के साथ पूरा किया गया है।
ये तो हम सभी जानते हैं कि हाथ पर आगे की तरफ अलग डिजाइन बनता है और पीछे की तरफ अलग। इस वजह से अगर आप केवल अपने हाथ की आगे की साइड अरेबिक मेहंदी लगाना चाहती हैं और कोई अच्छा डिजाइन समझ नहीं आ रहा है तो यहां दिए गए डिजाइन्स में आप अपने लिए कोई भी खूबसूरत डिजाइन चुन सकती हैं।
इस डिजाइन को फ्लोरल इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसमें मुख्य रूप से फूलों को ही बनाया गया है। बड़ा फूल आपकी हथेली को वर कर रहा है और उसके आस-पास ही पूरे डिजाइन को बनाया गया है। आप चाहें तो इस तरह का अरेबिक मेहंदी डिजाइन अपने दोस्त की शादी या करवाचौथ पर भी ट्राई कर सकती हैं।
ये डायग्नल डिजाइन है जो किसी भी त्योहार पर लगाने के लिए बेस्ट है। इस डिजाइन में आपका पूरा हाथ कवर नहीं होता है लेकिन फिर भी ये डिजाइन बहुत ही अच्छा लगता है।
ये भी एक तरह की ब्लैक अरेबिक मेहंदी से प्रेरित अरेबिक डिजाइन है, जिसमें कई तरह के फूल बनाए गए हैं ये बुके का इल्यूजन दे रहा है। इस वजह से फूलों का बुके अपने हाथ में बनाने से कभी ना डरें और अगली बार जब आप अरेबिक मेहंदी लगवाएं तो इस डिजाइन को जरूर ट्राई करें।
यह अरेबिक डिजाइन भी बेहद ही खूबसूरत और आसान है। दरअसल, इसमें बीच में कुछ मोटिफ्स बनाए गए हैं और हाथों के साइड्स में केवल डोट्स को अच्छे से अलग-अलग शेप में बनाया गया है।
यह डिजाइन भी बहुत ही खूबसूरत है और किसी भी तरह के फंक्शन या फिर त्योहार के लिए एकदम बेस्ट है। इस डिजाइन में बहुत ही खूबसूरती से हथेली पर अलग-अलग पैटर्न्स बनाए गए हैं।
केवल फ्रंट ही नहीं बल्कि बैक में भी अरेबिक मेहंदी डिजाइन लगाया जाता है। यहां आपको बता दें कि फ्रंट और बैक अरेबिक डिजाइन्स (mehandi ke arabian design) में काफी अंतर भी होता है लेकिन एक बात दोनों की सेम है और वो ये कि दोनों ही बेहद खूबसूरत लगती हैं। ऐसे में यदि आप बैक साइड के लिए अरेबिक मेहंदी डिजाइन (अरेबिक मेहंदी डिजाइन फुल हैंड) ढूंढ रही हैं तो यहां दिए गए डिजाइन्स (अरेबिक मेहंदी डिजाइन बैक साइड) आपको जरूर पसंद आएंगे।
इस अरेबिक मेहंदी डिजाइन को ऐसे बनाया जाता है कि लगता है, जैसे आपने हाथ में कोई खूबसूरत ज्वेलरी पहनी हुई है। इस तरह की अरेबिक मेहंदी में स्ट्रिंग्स और फिर ऊपर डोट्स बनाए जाते हैं और साथ ही फ्लोरल डिजाइन भी बनाया जाता है।
इस मेंहदी डिजाइन में एक जैसे फूलों को बनाया गया है और अरेबिक मेहंदी को मुख्य रूप से बीच की ऊंगली पर खत्म किया गया है। ये डिजाइन काफी आसान और आकर्षक है।
ये डिजाइन भी बहुत ही खूबसूरत और एलिगेंट है। इस डिजाइन में बहुत ही बारिकी से काम किया गया है और इसी वजह से डिजाइन अधिक अच्छा लग रहा है।
इस खूबसूरत अरेबिक मेहंदी डिजाइन में दो अल्टरनेट जाली डिजाइन बनाए गए हैं और इसे स्ट्रिंग्स और मोटिफ्स के साथ पेयर करते हुए कंप्लीट किया गया है।
इस मोटिफ डिजाइन को ऐसे बनाया गया है कि ये हाथों की खूबसूरती को और अधिक बढ़ा देता है और उन्हें बहुत ही अच्छे से हाइलाइट करता है।
फुल हैंड पर भी अरेबिक मेहंदी डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। अगर आपको भरा हुआ अरेबिक मेहंदी डिजाइन अच्छा लगता है तो पुल हैंड अरेबिक मेहंदी डिजाइन आपको बहुत ही अच्छे लगेंगे। साथ ही इन डिजाइन्स को बनाना भी बहुत ही आसान है।
ये डिजाइन बहुत ही खूबसूरत है और इसे कई तरह की ट्वर्लिंग और फ्री फ्लोइंग के साथ बनाया गया है। साथ ही ये अरेबिक मेहंदी डिजाइन बहुत ही एलिगेंट लग रहा है।
ये डिजाइन बहुत ही खूबसूरत है और इसमें गुलाब के फूलों को बनाया गया है। साथ ही इसमें जाली डिजाइन भी बनाया गया है और इस वजह से ये डिजाइन और भी खूबसूरत लगता है।
ये डिजाइन बेहद ही बोल्ड और ट्रेंडिंग है और साथ ही इसमें अलग-अलग मोटिफ्स बनाए गए हैं। इसमें बोल्ड और डिटेल्ड डिजाइन बनाया गया है।
ये बेहद ही यूनिक और खूबसूरत बैक हैंड अरेबिक मेहंदी डिजाइन है। इसमें बहुत ही बड़े हाइलाइटेड दिल बनाए गए हैं। साथ ही इसमें कलाई पर भी डिजाइन बनाया गया है।
इस डिजाइन में हाथचक्र हाथ के पीछे की तरफ एक दम बीच में बनाया गया है और साथ ही सिमेट्रिकल डिजाइन बना हुआ है, जो इसे बेहद ही आर्कषक लुक दे रहा है।