शादीशुदा लोगों को रिलेशनशिप में स्पार्क बनाए रखना है तो उन्हें अंकिता लोखंडे का ये रिलेशनशिप बिहेवियर कॉपी कर लेना चाहिए। पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे ने कभी भी ये छुपाने की कोशिश नहीं की है कि वो अपने पति से कितना प्यार करती हैं। एक्ट्रेस अपनी फीलिंग्स को सोशल मीडिया पोस्ट से लेकर रियलिटी शोज़ और इंटरव्यू में भी खुलकर बताती आई हैं।
हाल ही में अंकिता ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी व्हाइट साड़ी में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है, प्यार वही है, जो मैं हर बार तैयार होकर तुम्हें अपनी हर चीज दिखाती हूं, सिर्फ तुम्हारी तारीफ पाने के लिए और तुम्हारा रिएक्शन फेस टाइम पर देखने के लिए। विक्की जैन ये प्यार ही है, इसे लॉन्ग डिस्टेंस लव रिलेशनशिप कहते हैं।
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने पिछले साल दिसंबर के महीने में एक दूसरे को कई साल डेट करने के बाद शादी की थी। इनकी शादी बहुत धूमधाम से हुई थी और इसे इंडस्ट्री के कई लोगों ने अटेंड किया था। दोनों अपनी मैरिड लाइफ की झलक लोगों को हमेशा देते रहते हैं।
इस कपल ने साथ में स्मार्ट जोड़ी नामक शो में काम किया था और इस शो के विजेता भी रहे थे। शो पर भी इनकी केमिस्ट्री देखने लायक थी।